असम सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर बड़ा फैसला किया है. सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने कहा कि 1 जनवरी 2021 से वे सभी लोग सरकारी नौकरियों से वंचित हो जाएंगे जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं. सर्बानंद सोनोवाल ने ये फैसला सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिया. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद असम जनसंपर्क विभाग की ओर से इस फैसले के संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है.
जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. फैसले के मुताबिक केवल नौकरी देते वक्त ही इस बात को ध्यान में नहीं रखा जाएगा बल्कि नौकरी के अंत तक इस बात का ध्यान रखा जाएगा की जो व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन्हें 2 से ज्यादा बच्चे न हो नहीं तो उन्हें नौकरी से निकाला भी जा सकता है.सरकार का यह आदेश वर्तमान कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा. असम में नए सिरे से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोग इस नियम के दायरे में आएंगे.