महासमुंद: मंगलवार को जनपद पंचायत के सभागार में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सदस्यों को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में शपथ दिलाई गई.सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत पश्चात जनपद पंचायत सीईओ प्रकाशचंद तारम ने शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराई। सबसे पहले जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर को शपथ दिलाई गई। बाद इसके उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव सहित जनपद सदस्य धरमदास महिलांग, अजय मंगल ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, राजेश एश्वर्य साहू, सत्यवान जेंड्रे, कुणाल चंद्राकर, सावित्री रोहित चंद्राकर, सरिता राकेश चंद्राकर, अश्वनी सचिन गायकवाड़, नीता तुलाराम साहू, निधि लोकेश चंद्राकर, दिग्विजय साहू, घासू दीवान, दूजबाई ध्रुव, होमन दीवान, दामिनी साहू, हेमंत डडेसना, कौशिल्या सोनवानी, रामेश्वर साहू व कुंती ध्रुव को शपथ दिलाई गई.
इस दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में विधायक चंद्राकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास सभी सदस्यों का ध्येय रहना चाहिए। क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी निर्वाचित सदस्यों की होनी चाहिए। विकास में पैसे की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण करने पर जोर दिया। वहीं जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने आश्वस्त किया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रत्येक जनपद क्षेत्र में समुचित विकास किया जाएगा.
चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान के लिए भी अफसरों का ध्यान आकर्षित कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से
जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दाऊलाल चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, आवेज खान, खिलावन बघेल, सुखदेव साहू, किशन देवांगन, ओमप्रकाश यादव, हर्ष शर्मा, विराज चन्द्राकर, ईश्वर सिन्हा, तोषण कन्नौजे, कृष्णा चन्द्राकर, धीरज सरफराज, सुनील चन्द्राकर, गुरमीत चावला, लोकेश चन्द्राकर, बबलू हरपाल, सुरेंद्र दुबे, रवि साहू, जय पवार, चूड़ामणि चन्द्राकर, महेन्द साहू आदि मौजूद थे.
मौसम का पूर्वानुमान अब किसानों को मिलेगा मेघदूत एप से- https://t.co/Q1FuDJJND4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020