महासमुंद। छेरछेरा त्यौहार पर विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शुक्रवार को छेरछेरा मांगने गांवों में पहुंचे। टोली के साथ विधायक ने गांवों में घर-घर जाकर छेरछेरा मांगने निकले।
शुक्रवार को क्षेत्र में छेराछेरा त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। अछरीडीह, नयापारा व बडगांव पहुंचकर विधायक चंद्राकर गांवों की टोली के साथ छेरछेरा मांगने निकले। घर-घर पहुंचकर विधायक ने छेर-छेरा, कोठी के धान ल हेरहेरा की पुकार के साथ छेरछेरा मांगा। विधायक विनोद चंद्राकर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
https;-पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का एक और आरोपी पकडाया
विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में दान की पुरातन परम्परा रही है। नई फसल के घर आने के बाद महादान और फसल उत्सव के रूप में पौष मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाला छेरछेरा पुन्नी तिहार हमारी समृद्ध दानशीलता की गौरवशाली परम्परा को दर्शाता है। इस दिन गली-मोहल्लों के घर-घर में ‘छेरछेरा, कोठी के धान ल हेरहेरा‘ की गूंज सुनाई देती है। इस दिन छोटे-बड़े सभी लोग घरों, खलिहानों में जाते हैं। धान मिसाई का काम आखिरी चरण में होता है, वहां धान और धन इकट्ठा करते हैं और उसे गांव के विकास कार्यक्रमों में लगाने की परम्परा रही है।
https;-प्रधानमंत्री 11 और 12 जनवरी को कोलकाता के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे
छेरछेरा का दूसरा पहलू आध्यात्मिक भी है, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हो सबके घरों में मांगने जाते हैं। देने वाला बड़ा होता है और मांगने वाला छोटा होता है। इस पर्व में अहंकार के त्याग की भावना है, जो हमारी परम्परा से जुड़ी है। सामाजिक समरसता सुदृढ़ करने में भी इस लोक पर्व का अपना महत्व रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से आकाश निषाद, शिव पटेल, भुखन निर्मलकर, मनीराम, रामप्रसाद, डोमार, मिलन, मानसिंग, ननकू, जीवन, आकाश, रितेश, मेघू, सोमनाथ, चुड़ामणी, संजय, राजेंद्र, प्रीतम, भानू सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
https;-177 चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कुर्की प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत
पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना-विधायक विनोद चंद्राकर ने भलेसर स्थित वेदमाता गायत्री गौशाला में पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गौमाता को भोजन भी कराया।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड https://t.co/1W4uinUi8v via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 10, 2020