रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास में छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष बिंदेश्वर राम रौतिया सहित संघ की प्रदेश और जिला इकाईयों के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.