रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है। यहां किसी भी संदिग्ध के सैंपल की जांच रिपोर्ट पाजिटिव्ह नहीं पाई गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस पाजिटिव्ह मिलने की खबर केवल अफवाह है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें.
प्रदेश में कोरोना वायरस के बारे में हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर या ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल के जरिए प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश में हाल ही में दुबई के रास्ते केन्या से लौटे एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए नागपुर भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट निगेटिव्ह आई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का लक्षण वाला अभी तक कोई रोगी नहीं मिला है.
दर्दनाक सडक हादसे में 12 की मौत https://t.co/nTYNcruxfj via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 6, 2020
दुनिया भर में जारी है कोरोना का कहर, अब तक 3100 से अधिक लोगों की हुई मौत https://t.co/crOoYLczLJ via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 5, 2020