खल्लारी/ प्रदेश के वाणिज्य – कर आबकारी राज्य मंत्री और महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से उनके रायपुर स्थित आवास पर खल्लारी क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ डूमरपाली सरपंच नंद कुमार निषाद ने ग्राम पंचायत मुख्यालय और अपने पंचायत के आश्रित गांव विभिन्न में विकास कार्यों के लिए ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग किया है।
ग्राम पंचायत डूमरपाली के सरपंच नन्द कुमार निषाद ने सौपे ज्ञापन में विकास कार्य के विभिन्न मागों के साथ अपने ग्राम पंचायत डूमरपाली के विशेष आदिवासी कमारपारा तक अतिशीघ्र सी.सी.रोड बनाने के अलावा ग्राम पंचायत डूमरपाली और उनके आश्रित गांव में विकास कार्य के लिए किये गये विभिन्न मांगों के साथ सी.सी. रोड़ के काम पर अश्वासन भी दिये है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्तिक चक्रधारी, ग्राम पंचायत आमाकोनी सरपंच प्रतिनिधि आशाराम मोंगरे, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता सेवाराम साहू, कोषाध्यक्ष तारेश साहू, महामंत्री मोहन कुलदीप, ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच प्रतिनिधि डाॅ कुंजलाल साहू आदि उपस्थित थे.