ग्राम चौपाल पंचायती राज की है पहचान-योगेश्वर

महासमुंद -ग्राम पंचायत शेर,मोंगरा और सल्हेभाठा के ग्रामीणों ने जनपद सदस्य एवम किसान मोर्चा उपाध्यक्ष योगेश्वर चन्द्राकर की उपस्थिति में आयोजित संयुक्त चौपाल में किसानों के पट्टे के ऑनलाइन दुरुस्तीकरण नही होने से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र दुरुस्तीकरण के लिए पहल करने का आग्रह किया
ग्रामीणों के अनुसार पूर्वजों की मृत्यु के उपरांत उनके वारिशों के नाम पर पट्टे तो दे दिए गए है पर कर्मचारियों के लापरवाही के कारण आज तक कम्प्यूटर में ऑनलाइन दुरुस्त नही किया गया है जिससे आज भी मृत पूर्वजों के नाम ही प्रदर्शित हो रहे है चुकी अभी गिदावरी रिपोर्ट दी जा रही है साथ ही सामने अब किसानों को फसल बेचने है जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जाना है पर ऑनलाइन में नाम ही नही होने के कारण पंजीयन नही हो पा रहा है
 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा,प्रधानमंत्री सम्माननिधि,बोनस,खेत की खरीदी बिक्री एवम नक्सा खसरा मिल पाने में दिक्कत हो रही है बहुत से किसानों ने नामांतरण एवम दुरुस्तीकरण के नाम पर 5000 से 7000 तक पैसे लिए जाने के बाद भी काम नही करने की शिकायत किया ऐसी स्तिथि में चन्द्राकर  ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुनील चन्द्रवँशी से दूरभाष से सम्पर्क कर शीघ्र व्यवस्था सुधार किसानों के सम्पूर्ण समस्या के निराकरण समय सीमा के भीतर हल करने की बात कही है इस दौरान प्रमुखरूप से मोगरा सल्हेभाठा और शेर के ग्रामीण सरपंच श्याम साकरकर,शेर सरपंच हरेन साहू,कुशलराम साहू,लखन साहू,कलाराम साहू,चिंताराम साहू,घसियाराम,ननन्द कुमार साहू,तुलस,मोहन साहू,संतोष साहू,गिरधर विश्वकर्मा,रामलाल नायक,ईश्वर निषाद,नकुल निषाद,प्रदीप निषाद,हेमलाल,खेद साहू एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जनो ने सामिल होकर अपनी व्यथा रखी!