गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी ट्वीट करके दी।मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है। कल इस घातक वायरस से संक्रमित दूसरे रोगी को भी ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का अब कोई सक्रिय मामला नहीं है, लेकिन लोगों को हर समय सतर्क रहने की आवश्यकता है। गोवा के बाद कोरोना से मुक्त होने वाला मणिपुर देश का दूसरा राज्य है।
यह भी पढ़े;-छत्तीसगढ़:100 बिस्तर वाला कोविड-19 अस्पताल तैयार, यहां 24 बिस्तरों के आईसीयू की भी है व्यवस्था-
शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मेलहूरा गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है।आतंकियों के छिपे होने सूचना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल्स तथा जैनपुरा की एसओजी टीम ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी, तब सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से आतंकियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए। अभी चारों आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।
यह भी पढ़े;-रेपिड टेस्टिंग किट से नहीं होगी जांच, राज्य शासन ने आगामी आदेश तक लगाई रोक-
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद के लिए ‘कोविड इंडिया सेवा’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया डॉ. हर्षवर्धन ने https://t.co/acfmvw82MA via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 22, 2020