गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक आज रायपुर में हो रही है. मुख्यमंत्री और मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष भूपेश बघेल हैं. उनके अलावा इस बैठक में उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.ये सभी राज्य मध्य क्षेत्रीय परिषद के सदस्य हैं. इन राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल हैं।

https;-न्‍यायाधीश एस रविन्‍द्र भट्ट भोपाल गैस त्रासदी के मुआवजा याचिका की सुनवाई से हटे

मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए यह बैठक छत्तीसगढ़ में हो रही है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है। जिनका कार्यकाल एक साल का होता है।

https;-लोहरदगा में हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 16 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मौजूदा बैठक में अंतरराज्यीय 30 बिंदुओं को एजेंडे में शामिल किया गया है। इसमें नक्सलवाद के साथ आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ खाद्यान्न् सुरक्षा, सड़क कनेक्टिविटी, कृषि के क्षेत्र में राज्यों से समन्वय और आइटी सेक्टर को लेकर विचार-विमर्श हो रहा है।

https;-2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठा रही है कदम सरकार-पीएम मोदी