Home छत्तीसगढ़ महासमुंद गुटखा खाना पड़ा मंहगा पटाया 200 रुपए फाइन

गुटखा खाना पड़ा मंहगा पटाया 200 रुपए फाइन

430610_250618

महासमुंद- जिला चिकित्सालय में आज एक युवक को गुटखा खाना मंहगा पड़ गया फाइन के तौर पर 200 रुपए जमा करना पड़ा मामला चिकित्सालय का है

मालुम हो कि जिला चिकित्सालय को पूर्णतः तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित करने की मुहिम में निरंतर समझाइश और चालानी कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र ने जिला चिकित्सालय के प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर तंबाकू जामा तलाशी बक्से रख आए थे।

यहाँ रोजाना की जा रही जांच पड़ताल में आज एक बार फिर चालानी कार्रवाई की गई। ओपीडी के समय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण दल के कर्मचारियों सहित चिकित्सालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने परिसर के सभी वार्डों में निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम कोसमखूंटा से आए एक युवक को चिकित्सालय के पहले माले में स्थित बरामदे के कोने में गुटखा खाकर थूकते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

इस पर उसे परिसर के तंबाकू मुक्त होने की जानकारी देते हुए दो सौ रुपए का अर्थदंड लगाते हुए चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र की मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मेघा ताम्रकार एवं शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। सुरक्षाकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-

यह भी पढ़े;-

 

प्रधानमंत्री 26 को शुभारंभ करेंगे ‘आत्‍मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’