खल्लारी-जनता कर्फ़्यू के बाद लाॅकडाउन से शहर ही नहीं गांवों में भी कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी जागरूक हैं। ग्रामीण क्षेत्र के गांव के रास्ते में भी बैरियर लगाकर लोगों ने रास्ता को बाधित कर दिया है। इस गम्भीर समस्या को लेकर खल्लारी थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे भी पुलिस के जवानों के साथ लगातार थाना क्षेत्र के गांवों में लोगों को समझाईस दे कर जागरूक कर रहे और माक्स और सेनिटाइजर का उपयोग करते रहने का भी सलाह देते रहते हैं।
लॉक डाउन को लेकर खल्लारी थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक गांवों में गांव के बाहर से आने जाने वाले मार्ग को लॉकडाउन किया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। इस उद्देश्य से गाँव के बाहर को सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। खल्लारी थाना क्षेत्र से लगे नेशनल हाइवे क्रमांक 353 के मुख्य मार्गों में बेख़ौफ बिना कारण से दुपहिया व अन्य वाहनों में घुमने वाले को भी समझाईस दिया जारहा है
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए 50 लाख रुपये सचिन तेंदुलकर ने https://t.co/9baX8nO9FY via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 28, 2020