जगदलपुर:कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली के निर्देश पर कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तहसील बकावण्ड के तोंगकोंगेरा के पटवारी को निलंबित कर दिया है.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लेने के लिये तोंग कोंगरा पहुंचे बस्तर कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने बताया कि हल्का पटवारी चित्त विनोद पांडेय लंबे समय से क्षेत्र भ्रमण पर नहीं आ रहे हैं तथा उनके कार्य में प्रति की जाने वाली लापरवाही के कारण ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
पार्षद एवं वार्ड वासियों की मांग पर पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य क्लबपारा में
ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने हल्का पटवारी को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिया। कलेक्टर के निर्देश पर बस्तर के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गोकुल रावटे ने पटवारी पांडेय को निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बस्तर निर्धारित किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी गई है.
गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई, 590 नग सिलेण्डर-रेगुलेटर किया गया जब्त https://t.co/843s9NopXC via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 24, 2020