बागबाहरा-भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक परेश बागबाहरा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मजदूर के खाते मे तुरंत कांग्रेस की न्याय योजना के अंर्तगत 7500/- रुपये जमा कराये जाने की मांग की है.जैसा कि उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते है क्योकि प्रदेश सरकार के पास अपना खजाना है.
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की वर्ष 20-21 के अनुमानित बजट मे, लगभग 35000 हजार करोड रुपये का राज्यीय आय होना बताया गया है, तथा शराब बिक्री से भी प्रदेश की आय तेजी से बढ गई है.उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रवासी मजदूरो के गलत आंकडे पेश कर रही है.
प्रदेश सरकार के आँकडे को माने तो ये लगभग एक लाख साढ हजार है जबकि लेबर कांटेक्टर की तथा विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियो के अनुसार वास्तविक स्थिति मजदूरो के प्रवासी मजदूरो की संख्या, लगभग दस लाख से ज्यादा है.
http;-एक दिन में 205 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2.5 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा
उन्होने कहा कि जितनी ट्रेनो की मांग अब तीसरे लाकडाउन के अंत मे प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है उसमे तो प्रवासी मजदूरो को लाने मे 6 महीनो से ज्यादा का समय लग जाएगा.उन्होने कहा कि उनकी पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी एक हजार बसो से प्रवासी मजदूरो को यूपी मे लाने की मंजूरी यूपी के मुख्यमंत्री से मांग रही है.
अब जबकि छत्तीसगढ मे तो उन्ही की सरकार है.अतः इस एक हजार बसो से छत्तीसगढ के दस लाख से ज्यादा मजदूरो को वापस अपने भुईयां मे लाने की व्यवस्था करे.परेश बागबाहरा ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ मे भी मनरेगा के कार्यो को तेजी से खुलवाया है.
जिसके कारण श्रमिको के घर नगदी रुपये पंहुच रहा है.उन्होने प्रवासी मजदूरो को मुफ्त राशन देने तथा पूरे देश के चाहे संगठित मजदूर या असंगठित मजदूर हो को एक जैसी न्यूनतम मजदूरी बढा कर लगभग 202/- प्रतिदिन करने के लिए भी बधाई दी तथा देश के लगभग 12 करोड असंगठित मजदूरो को उनके नियोक्तओ के द्वारा श्रम नियुक्ति पत्र दिए जाने को श्रम जगत का एक बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने के लिए भी बधाई दी.
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने लॉकडाउन नियमों में छूट
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU