कलेक्टर ने रेलवे ओव्हर ब्रिज भू-अर्जन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

महासमुंद -महासमुन्द में रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है और इसे पूरा करने के लिए समय-समय पर कलेक्टर  सुनील कुमार जैन द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा आज रेलवे ओव्हर ब्रिज भू-अर्जन के कार्य का निरीक्षण किया गया।

निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज के प्रत्येक पियर का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता से जानकारी ली गयी। बताया गया कि रेलवे ओव्हर ब्रिज के भू-अर्जन का कार्य तुमगांव की ओर से पूरा हो चुका है, महासमुन्द की ओर से भू-अर्जन का कार्य के कुछ प्रकरण अभी लंबित हैं। इस संबंध में भू-अर्जन के इन लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने राजस्व विभाग के एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये गये। कलेक्टर  ने ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

निरीक्षण के अवसर पर अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्म्द खान, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पड़ेगांवकर, अनुविभागीय अधिकारी  एल.डी महाजन, उप अभियंता गिरीश विश्वकर्मा, हर्षा ठाकुर उपस्थित थे।