एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के शव को 13 दिसंबर तक सुरक्षित रखने का आदेश

#TelanganaEncounter उच्च न्यायालय द्वारा 13 दिसंबर तक शवों को संरक्षित करने के आदेश के बाद, पुलिस द्वारा Encounter में मारे गए चार आरोपियों के शरीर को  महबूबनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज से हैदराबाद के गांधी अस्पताल में लाया गया है.

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह शादनगर शहर के पास महिला पशु चिकित्सक के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की जांच के दौरान पुलिस द्वारा Encounter में मारे गए थे।अदालत ने सोमवार को दो याचिकाओं पर सुनवाई की, जिसमें छह दिसंबर को हुई घटना की व्यापक जांच की मांग की गई है.

https;-विभाग ने कर्मचारी को बाबा बनाकर पकड़े आठ बाघ खाल के तस्करी-

https;-धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर कृषि अधिकारी निलंबित-

 

हमसे जुड़े :-