आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की रात हत्या कर दी.सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है.पुलिस के मुताबिक़ पत्रकार के सत्यनारायण (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच करेंगे.डीजीपी ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है.