एक दिन में 205 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन में 2.5 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा

रेलवे ने 20 मई, 2020 सुबह 10:00 बजे तक तक देश भर में 1773 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई

99-1/१३/५ श्रमिक

दिल्ली-19 मई 2020 को देश भर के विभिन्‍न राज्‍यों से रिकॉर्ड संख्‍या में कुल 205 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई जिनमें 2.5 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.लाकडाउन होने बाद के बाद देश में पहली बार इतनी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन संचालित की गई.

ज्ञात हो कि लाकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्‍पेशल ट्रेन से परिचालन के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश मिलने के बाद भारतीय रेलवे ने 1 मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया.

http;-रेल्वे का नया फरमान जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए 1700 श्रमिक यात्रा करेगे

20 मई 2020 की सुबह 10:00 बजे तक देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1773 श्रमिक स्पेशल ट्रेन को चलाया गया है। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अब तक 23.5 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं.

इन 1773 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, बिहार, संघ शासित चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्‍मू और कश्‍मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, संघ शासित पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया गया. इन ट्रेनों में सबसे अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश और फिर बिहार गईं यह भी एक रिकार्ड है.

इसके साथ ही इन श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने विभिन्न राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्‍तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल,में अपनी यात्रा समाप्त की.

ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की अच्‍छी तरह से स्‍क्रीनिंग की जाती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है।

इंग्लैंड दौरा जाने के लिए खिलाड़ियों को नहीं किया जाएगा बाध्य-पाकिस्तान

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU