एक तरफा प्यार के चलते प्रेमी ने महिला लेक्चरर के उपर पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग

वर्धा में एक प्रेमी द्वारा महिला लेक्चरर के उपर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। इस मामले पर पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवीर भांडिवर कहते हैं, “हम इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्हें नागपुर के एक अस्पताल ले जाया गया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने वर्धा की घटना का संज्ञान लिया है, जिसमें आज एक महिला शिक्षक को हिंगनघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.वर्धा की इस घटना पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि आरोपी की पहचान स्थानीय पुलिस ने की है और मैंने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक़ हिंगनघाट शहर में यह घटना सोमवार की सुबह लगभग सात बजे हुई जब एक महिला निजी कॉलेज में अध्यापन के लिए जा रही थी नांदेरी चौक पर बस से उतरी. घटना कॉलेज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई है. 25 वर्षीय पीड़िता पास के ही मातोश्री आशाताई कुंवर कॉलेज में पार्टटाइम लेक्चरर के रूप में पढ़ाती है.वर्धा पुलिस के अनुसार, पीड़िता 40 प्रतिशत झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसकी छाती और पीठ के अलावा उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया है. उसे इलाज के लिए नागपुर के एक अस्पताल ले जाया गया है.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST