कोरोनो महामारी के कारण इस साल विदेशी नागरिक हज यात्रा में भाग नहीं ले पाएंगे। सऊदी अरब ने हर साल आयोजित होने वाली हज यात्रा में विदेशी तीर्थयात्रियों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस साल केवल सीमित संख्या में सऊदी नागरिक और निवासी ही सामाजिक सुरक्षा उपायों के साथ हज यात्रा में शामिल होंगे। आधुनिक समय में यह पहली बार होगा जब विदेशों में रहने वाले मुसलमानों को हज करने की अनुमति नहीं दी गई है।
इस्लाम में इसका का बहुत महत्व है। इस्लाम में आस्था रखने वाले अपने जीवन में कम से एक बार यंहा आने की इच्छा रखते हैं। इसी कारण हर साल लाखों मुसलमान हज के लिए मक्का की यात्रा करते हैं।
इस बीच सऊदी अरब ने अगली सूचना तक उमरा के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। सऊदी अरब में अब तक कोरोनो संक्रमितों की संख्या 1 लाख 60 हज़ार के पार पहुंच गई है। 13 सौ से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव व् पुलिस महानिदेशक को किया नोटिस जारी
ब्रिटेन के रीडिंग शहर में चाकू से हुए हमलों में 3 लोगों की मौत
ईस्ट इंग्लैंड पार्क के दक्षिण में स्थित रीडिंग शहर के सेंट्रल पार्क में शनिवार शाम चाकू से किए गए कई हमलों में 3 लोगों की मौत हो है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आतंकवाद निरोध दस्ते के अधिकारी भी इस जांच में शामिल हो गए हैं. लीबियाई मूल के माने जा रहे एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रीडिंग की भयावह घटना से प्रभावित हुए सब लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है.उन्होंने कहा वह मौके पर पहुंचे आपात सेवाकर्मियों के शुक्रगुजार हैं.ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने घटना के फौरन बाद गहरी चिंता व्यक्त की.उन्होंने कहा रीडिंग में हुई घटना की खबरें सुनकर बेहद चिंतित हूं. मौके पर पहुंचे पुलिस एवं आपात कर्मियों समेत घटना में शामिल हर किसी के प्रति उनकी सहानुभूति है.
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
To Read More News, See At The End of The Page –