इराक़ की संसद ने एक प्रस्ताव पास कर सभी विदेशी सैनिकों से मुल्क छोड़ने को कहा है। अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत के बाद इराक़ की संसद ने ये प्रस्ताव पास किया है।
इराक़ में अभी अमरीका के पाँच हज़ार सैनिक हैं। संसद ने सरकार से ये भी कहा है कि विदेशी बलों को इराक़ की ज़मीन, हवाई क्षेत्र और जलक्षेत्र के इस्तेमाल से रोका जाए। इराक़ की संसद ने सरकार से ये भी कहा है कि अमरीकी सेना से सभी तरह की मदद बंद की जाए।
इराक ने देश में हुए अमेरिकी हवाई हमले की शिकायतें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् को सौंप दी हैं।
पुलिस थानों में रिपोर्ट नहीं लिखने पर सीधे शिकायत डी.जी.पी. से- https://t.co/o3Skjipz4L via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 6, 2020
हमसे जुड़े ;-