पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हो गया है.पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस दौरे पर टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज होगी.बोर्ड ने कहा है कि लेकिन खिलाड़ियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे इंग्लैंड का टेस्ट और टी20 दौरा करने को राजी हो गया है लेकिन अगर इस घातक बीमारी को लेकर खिलाड़ियों को कोई आशंका होती है तो उन्हें दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक समाचार चैनल से कहा कि पाकिस्तान तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ इंग्लैंड दौरे पर जाने पर सहमत हो गया है।
http;-कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित
खिलाड़ियों को उनकी इच्छा के विपरीत दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.वसीम ने कहा, ‘‘अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता तो हम उसके फैसले को स्वीकार करेंगे और उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
वसीम ने कहा कि दौरे को लेकर शुक्रवार को ईसीबी के साथ हमने विस्तृत और समग्र चर्चा की और पीसीबी अपनी क्रिकेट टीम को जुलाई में इंग्लैंड भेजने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है.शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए हुई चर्चा में सहमति बनी कि पाकिस्तान स्टेडियमों में दर्शकों की गैरमौजूदगी में मैच खेलेगा जहां स्टेडियम में होटल की व्यवस्था है.उन्होंने कहा कि दौरे पर जाने से पहले सरकार से स्वीकृति ली जाएगी.इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और एक लाख 30 हजार से अधिक लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या हुई 39 हजार 174
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU