भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी, 2 अन्य को ‘वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए प्रायोगिक दृष्टिकोण’ के लिए अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है इस बार तीन अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से पुरस्कार से नवाजा गया है. अभिजीत बनर्जी के साथ जो दो नाम इस सूची में शुमार है वो हैं उनमें से एक अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी की पत्नी एस्थर डुफलो हैं. एस्थर मूल रूप से फ्रांस की रहने वाली हैं.तीसरा नाम माइकल क्रेमर का है जो कि अमेरिकी मूल के अर्थशास्त्री और अमेरिकन अकेडमी ऑफ आर्ट एंड साइंसिस से जुड़े हैं.