महासमुंद:- NH- 353 से मुक्तिधाम तक रोशनी से रौशन होगा। इस मार्ग पर 50 लाख ₹ की लागत से लगाएं जाएंगे ट्यूबलर पोल। जिसका आज भूमि पूजन संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शहर के विकास में एक और कड़ी जुड़ने वाली है। गुरुवार को संसदीय सचिव एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने माकड़े मेडिकल स्टोर के पास ट्यूबलर पोल लगाने के लिए उपाध्यक्ष, संभापति, पार्षद तथा नागरिकों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया। करीब 50 लाख की लागत से माकड़े मेडिकल से लेकर महामाया मंदिर, गांधी चौक, शास्त्री चौक से मुक्तिधाम तक यह ट्यूबलर पोल लगाएं जाएंगे।
NH-353 से मुक्तिधाम तक 50 लाख ₹ की लागत से लगेगा ट्यूबलर पोल
इस मौके पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हुआ है। भूपेश बघेल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। सरकार 20 क्विंटल धान खरीदी, की घोषणा, 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता जैसे योजनाएं बनाई है। जिससे लाखों किसान और बेरोजगारों को इसका फायदा मिलेगा।
गार्डनों के साथ ही तालाबों का कायाकल्प कराने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया संसदीय सचिव ने
इस दौरान पालिकाध्यक्ष महिलांग ने कहा कि, भूपेश बघेल सरकार ने गांव सहित शहर के विकास में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। आज शहर के वार्डों में बहुत से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जहां जैसी आवश्यकता वहां वैसे काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्यूबलर पोल भी उसी विकास का हिस्सा है। यह ट्यूबलर पोल लगाने के बाद माकड़े दुकान से लेकर मुक्तिधाम तक जगमग रोशनी होगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, पवन पटेल, निखिलकांत साहू, मीना वर्मा, शोभन यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष येतेन्द्र साहू, हीरा बंजारे, पूर्व पार्षद हरबंस सिंह ढिल्लो, जसबीर सिंह ढिल्लो सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/