महासमुन्द। झलप को करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्याे की सौगात मिली है। जिसमें पानी टंकी निर्माण के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण व जिम भवन निर्माण शामिल हैं। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की मौजूदगी में विकास कार्याे का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
रविवार को झलप में 90 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण, 6 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व जिम भवन निर्माण का भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर अतिथि जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, लमकेश्वर साहू, दारा साहू, मायाराम टंडन, सीटू सलूजा मौजूद थे।
कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
युद्धपोत इंफाल को परीक्षण के लिए पहली बार समुद्र में किया गया रवाना
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने 90 लाख की लागत से टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के भूमिपूजन के अवसर पर नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षित कराया जा रहा था। जिसे गंभीरता से लिया गया है। जिस पर आज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्राथमिकता के साथ पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में पानी टंकी के साथ ही गांव में पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे घरों तक साफ पानी पहुंचने लगेगा।
कार्यक्रम्र में प्रमुख रूप से कमलेश चंद्राकर, कीर्ति कोसरिया, अतुल गुप्ता, सोनू राज, डागा साहू, रेवती रमन पटेल, राजा गंभीर, राजू दीवान, संतोष साहू, नुतेन्द्र देवांगन, हेमंत साहू, भागवत यादव, जितेंद्र ध्रुव, जगत देवदास, प्रीतम यादव, पतिराम बघेल, समीर खान आदि उपस्थित थे।
शेड निर्माण के लिए दो लाख की घोषणा
बरोंडाबाजार में कुंभकार समाज के लिए शेड निर्माण कराया जाएगा।
आज सोमवार को सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव
ने शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
जिस पर ललित चक्रधारी, लोचन चक्रधारी, कांशी चक्रधारी, कोमल चक्रधारी,
भुवन चक्रधारी, हेमंन चक्रधारी, नेहरू चक्रधारी, श्रवण चक्रधारी,
कमलेश चक्रधारी आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/