Home छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं अब DPRC भवन में लगेंगी प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगी...

नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं अब DPRC भवन में लगेंगी प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगी बस सुविधा

संसदीय सचिव व कलेक्टर की पहल पर प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का निराकरण

नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं अब DPRC भवन में लगेंगी

Mahasamund:- संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर की पहल के बाद शासकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का निराकरण कर दिया गया। प्रशिक्षार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही DPRC का भवन मुहैया कराया जाएगा। वहीं नर्सिंग कॉलेज से जिला हॉस्पिटल तक आने-जाने के लिए बस की सुविधा मुहैया कराने सहमति बनी। बाद इसके प्रशिक्षणार्थियों का आंदोलन समाप्त हो गया।

गौरतलब है कि बीते दिनों से प्रशिक्षार्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। यह मामला संज्ञान में आने के बाद आज मंगलवार को संसदीय सचिव चंद्राकर तथा कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और प्रशिक्षार्थियों से चर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों ने नर्सिंग कॉलेज में कक्षाएं संचालित करने के लिए सुविधायुक्त भवन, बस व मूलभूत सुविधाओं की अपनी मांग बताई।

नर्सिंग परीक्षा के लिए महासमुंद में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग

नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं अब DPRC भवन में लगेंगी

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा में संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

इस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर व कलेक्टर क्षीरसागर ने DPRC के भवन में कक्षाएं लगाने की सहमति दी। वहीं  कॉलेज से जिला हॉस्पिटल आने-जाने के लिए एक बस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एसडीएम उमेश साहू, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता चंद्राकर, आरईएस के एसडीओ सहित नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ मौजूद रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द