Home छत्तीसगढ़ मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

महासमुंद;-मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने पर कार्रवाई की गई, मालवाहक वाहनों से 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया ।

आज सुबह दो हल्के मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये। यह कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के समीप की गई। मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 5971 और सीजी 06 जी.वाय.6802 द्वारा यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था। उक्त दोनों माल वाहन में यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था, वाहनों पर 6500 रुपये, 5000 रुपये कुल 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया।

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, डिप्टी कलेक्टर  मनोज कुमार खाण्डे, और जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव मौजूद थे। अधिकारियों ने मौके पर यात्रियों को यह समझाईश दी कि मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन न करें और वाहन चालकों को सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखने कहा।

जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री का दौरा

महासमुंद:- खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल कल 10 अक्तूबर गुरुवार को महासमुंद ज़िले के पटेवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। हितग्राहियों को स्वीकृत आवास पत्र एवं पूर्ण हुए आवास की चाबीं सौपेंगे। जिले में आवास योजना हेतु वातावरण निर्मित किए जाने हेतु कार्यक्रम पटेवा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित है।

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष कुल पात्र परिवारों में 21331 परिवारों का पंजीयन एवं स्वीकृति पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें से 19988 परिवारों को प्रथम किस्त की राशि 120000 रुपये के मान से कुल 79.952 करोड़ जारी कर दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़