Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री दंतेश्वरी माई को अर्पित करेंगे 11 हजार मीटर की चुनरी

मुख्यमंत्री दंतेश्वरी माई को अर्पित करेंगे 11 हजार मीटर की चुनरी

हमसे जुड़े : आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU Twitter:https:DNS11502659 Facebook https:dailynewsservices/

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर अंचल में भेंट-मुलाकात के दौरान 23 मई को दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में दंतेश्वरी माई का दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री दंतेश्वरी माई को 11 हजार मीटर लम्बी चुनरी भी अर्पित करेंगे। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले के डैनेक्स नवा गारमेन्ट फैक्ट्ररी में कार्यरत महिलाओं ने इस चुनरी को तैयार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की पहल पर दंतेवाड़ा में शुरू किए गए डैनेक्स नवा गारमेन्ट फैक्ट्री में 300 कार्यरत महिलाओं ने भक्ति भाव और उत्साह से दंतेश्वरी माई के लिए 11 हजार मीटर की चुनरी तैयार की है। इसे बनाने में महिलाओं को लगभग एक हफ्ते का समय लगा है। डैनेक्स की महिलाओं द्वारा तैयार की गई चुनरी जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने माई दंतेश्वरी मंदिर से भैरमबाबा मंदिर होते हुए कतियारास से लेकर परिभ्रमण किया। इससे पूरा मंदिर परिसर और आपपास का क्षेत्र जय माँ दंतेश्वरी की जयकारा से गूज उठा.

कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य  सुलोचना कर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उत्साह के साथ शामिल हुए.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द