Home छत्तीसगढ़ बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग सड़क का होगा चौड़ीकरण

बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग सड़क का होगा चौड़ीकरण

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग मे सड़क चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति दोनो ओर फाटक बनने से जाम की स्थिति से मिलेगी निजात

महासमुंद-सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के 2.20 किलोमीटर लंबाई सड़क चौड़ीकरण के लिए 33.77लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई हैl इसके बनने से बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग में जो जाम की स्थिति निर्मित होती थी उससे निजात मिलेगी। क्रॉसिंग के दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण तथा दो फाटक लगाए जाएंगे। कार्य जल्दी ही शुरू होगा।

ज्ञात है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 के कि.मी. 2.200 में स्थित बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग पर मार्ग की चौडाई 10 मीटर है एवं वहां पर कोई मीडियन नहीं है मार्ग की चौड़ाई कम हो जाने के कारण रेल्वे फाटक के बन्द होने पर फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है।

बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग सड़क का होगा चौड़ीकरण

वर्तमान स्थिति में मार्ग के यातायात को व्यवस्थित करने एवं दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान देते हुए रेल्वे लेवल क्रासिंग पर चौड़ाई बढ़ाये जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग, लो.नि.वि. रायपुर द्वारा मार्ग के दोनों ओर 50-50 मीटर लम्बाई में 5.50 मीटर की चौड़ाई में चौड़ीकरण तथा मीडियन बनाये जाने हेतु विस्तृत प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया था। जिससे मार्ग की प्रस्तावित चौडाई 15.50 मीटर हो जायेगी एवं बीच में मीडियन को देते हुए दोनों ओर आवागमन सुचारु रुप से हो सकेगा।

अग्निवीर भर्ती के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे

महासमुंद:-कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक में अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए स्कूल और महाविद्यालयों में 17 से 21 वर्ष के बीच अध्ययनरत बच्चों के प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों में जो बच्चे अध्ययनरत है अथवा उस आयु वर्ग में शामिल है, ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर शारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष कैम्प लगाकर तैयार करें। इसके लिए हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लोक सेवा केन्द्रों एवं च्वॉईस सेंटर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस प्रति आवेदन 30 रुपए से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, एसडीएम उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द