Home छत्तीसगढ़ विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों...

विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों को नोटिस

कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित दर पर कृषि आदान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको अमल कराने कृषि विभाग की कार्यवाही जारी है।

विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों को नोटिस

बलौदाबाजार:- कृषि विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर तथा जिला स्तर पर निरीक्षण दल तैयार कर लगातार कृषि आदान विक्रय केंद्रों में दबिश दी जा रही है। विक्रय केंद्र के निरीक्षण में निर्धारित प्रारूप में बिल बुक नहीं पाया गया,साथ ही स्कंध पंजी संधारित नहीं किया गया था न हीं उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित किया जा रहा है।

जिले में खरीफ 2023 अंतर्गत अद्यतन 93 प्रतिशत बोनी हो चुका है। इसके साथ ही किसान सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी कृषि आदान विक्रय केंद्रों में उर्वरक तथा फसलों को किट एवं बीमारियों से बचाने के लिए कीटनाशक खरीदी करने पहुंच रहे हैं ।

कसडोल विकासखंड के कीटनाशक निरीक्षक धनेश्वर साय द्वारा ग्राम रीकोकला के रूबी कृषि सेवा केंद्र में दबिश दी गई। विक्रय केंद्र के निरीक्षण में निर्धारित प्रारूप में बिल बुक नहीं पाया गया,साथ ही स्कंध पंजी संधारित नहीं किया गया था न हीं उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित किया गया था। इसी प्रकार विकासखंड सिमगा के कीटनाशक निरीक्षक रामअवतार राठौर द्वारा ग्राम कामता के योगेश कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

विकासखंड व जिला स्तर पर कृषि दुकानों पर कार्रवाई जारी 2 दुकानों को नोटिस

8 कृषि दूकान में विभाग की छापामार कार्रवाई,कारण बताओ नोटिस किया जारी

निरीक्षण में विक्रय केंद्र में स्कंध पंजी नहीं पाया गया इससे स्पष्ट हो रहा है कि विक्रय केंद्रों का शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए विक्रय केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। दोनों विक्रय केंद्रों को कड़ी चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जिला के उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा विकासखंड व जिला स्तर पर पदस्थ कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज निरीक्षकों को लगातार अपने क्षेत्र का निगरानी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं तथा किसी भी प्रकार का अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं तथा कृषकों को भी सतर्क रहने तथा आवश्यकता अनुसार कृषि आदान क्रय करने की अपील की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द