15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त देने का लिया गया निर्णय

15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग के लिए आपको अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। सरकार ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह बढ़ाने के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है। सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल कलेक्शन व्यवस्था चालू की है।इच्छुक व्यक्ति वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी बिक्री केंद्र से फास्टैग मुफ्त ले सकते हैं।

https;-4 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट के साथ 6 लोग गिरफ्तार

एनएचएआई फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के पथकर प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, साझा सेवा केंद्र, परिवहन केंद्र और पेट्रोल पंप समेत अन्य निर्धारित जगहों से लिए जा सकते हैं। फास्टैग बिक्री केंद्र का पता ‘माई फास्टैग ऐप अथवा एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर ले सकते हैं। एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई  ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है। यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा। सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल कलेक्शन व्यवस्था चालू की है।

https;-निर्माणाधीन रेलवे फुट ओवर ब्रिज में रैम्प लगाने की मांग

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST