एक छोर डॉक्टर ने किया इलाज तो दूसरे छोर अफसर ने पूछा हाल –

अब हर बार इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल जाने की मजबूरी नहीं-मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में लगे स्वास्थ्य शिविर, औचक निरीक्षण में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत ने मरीजों से हाल-चाल भी पूछा

महासमुंद:प्रदेश सरकार, राज्य के प्रत्येक जिले की शहरी झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में मेडिकल टीम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश में 19 अक्टूबर 2019 को वार्ड नंबर 28 मौहारीभाठा के स्लम एरिया में स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों की रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता इत्यादि की निःशुल्क जांच कर सर्दी, खांसी, बुखार और मौसमी बीमारियों सहित नेत्र विकार जैसे अन्य रोगों का उपचार कर आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक  संदीप ताम्रकार से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना में भी, वनांचलों और दूरस्थ इलाकों के हाट-बाजारों में लगने वाले शिविर की तरह शहरी क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद मरीजों को उनके नजदीक पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है.

इस दौरान शिविर में मरीजों 70 पंजीयन हुआ और बड़ी संख्या में मरीज उपचार कराने पहुंचे। जिन्हें, चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिमेश राय, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ आराधना गोस्वामी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गणेशराम पटेल एवं लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश पटेल सहित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिलाओं में मालती पालकर, सुधा नाताल, चंद्रमुखी साव, हेमकुमारी दीवान, गीता चैहान एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष मनीष ध्रुव की टीम ने के साथ सेवाएं प्रदान कीं.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिन-भर किए निरीक्षण

इस बीच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल जिला अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल से मुलाकात की। डॉ परदल, ताम्रकार एवं अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल पूरी गोस्वामी के साथ वार्डों में दौरा कर प्रदत्त सेवाओं सहित मरीजों से उनका हाल-चाल भी पूछा। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) और सघन बाल रोग निदान इकाई (एसएनसीयू) में अच्छी व्यवस्था कह कर तारीफ भी की। बढ़ते क्रम में डॉ मित्तल ने वार्ड क्र.28 के स्वास्थ्य शिविर सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य के नए भवन का भी निरीक्षण किया तथा नए भवन में बिजली व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने के लिए आश्वस्त भी किया जिससे नए भवन में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सके.