चुनाव हलफनामे में जानकारी छिपाने का मामला,फडणवीस के नाम कोर्ट का समन

फ़ाइल फोटो

नागपुर (सदर) पुलिस इंस्पेक्टर महेश बंसोड: नागपुर (सदर) पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक स्थानीय अदालत द्वारा समन जारी किया, जिसमें उनके खिलाफ 2 मामलों की जानकारी छुपाने का आरोप है।

https;-20 लाख रुपये का प्याज से लदा हुआ ट्रक रास्ते से लापता,रिपोर्ट दर्ज

https;-कलेक्टर व एसपी ने लगाई बच्चों की पाठशाला,400 बच्चों ने ली नवजीवन व नशा उन्मूलन की शपथ

 

फडणवीस के खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे लेकिन दोनों मामले में आरोप नहीं तय किए गए थे. उन पर आरोप है कि फडणवीस ने अपने चुनावी हलफनामे में इस सूचना का खुलासा नहीं किया.सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फडणवीस के घर पर समन की तामील की गयी है.

संजय राउत  शिवसेना नेता का कहना है कि एक अदालत में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को समन जारी करने के मामले में जहां वह 2 आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी छुपाने का आरोप लगते हैं, चुनावी हलफनामे में: मुझे मालुम नही हम लोग अभी गोवा की रजनीती में व्यस्त हैं, महाराष्ट्र की राजनीति खत्म हो गई है.