बलौदाबाजार-उन्नीसवीं अंतर जिला व्हालीबाॅल प्रतियोगिता के चार दिवसीय आयोजन का कल 14 जनवरी को समापन होगा। प्रतियोगिता स्थानीय स्पोटर््स स्टेडियम में 11 जनवरी से शुरू हुई है। राज्य के सभी 27 जिलों और महत्वपूर्ण संस्थानों की 52 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। लगभग 700 व्हालीबाॅल खिलाड़ियों का जमावड़ा इन दिनों जिला मुख्यालय में लगा हुआ है। इनमें दो अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ पुलिस के दिवेश कुमार सिन्हा एवं बीएसपी के शेखर सिंह भी शामिल हैं।
जिला व्हालीबाॅल टीम के के सचिव बी.पी.बघमार ने बताया कि प्रतियोेगिता में 32 पुरूष टीम और 20 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक ही विधा के लगभग 700 खिलाड़ियों का बलौदाबाजार शहर में जमावड़ा जिले के लिए उपलब्धि एवं गौरव का विषय है। एसपी नीतु कमल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। पहले दो दिनों में विभिन्न टीमों के बीच लीग मैच खेले गये। 13 जनवरी से नाॅक आउट प्रतियोगिता शुरू हुई और क्वार्टर फायनल मैच खेले गये। अंतिम दिन 14 जनवरी को सेमीफायनल एवं फायनल मैच खेले जाएंगे।
आज तक खेले गये मैचों में छत्तीसगढ़ पुलिस विरूद्ध दक्षिण पूर्वी रेलवे, साई रायपुर विरूद्ध बीएसपी, सीजी पुलिस विरूद्ध रायगढ़ का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसे खेल प्रेमियों ने काफी सराहा है। महिलाओं की टीम भी अब तक उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। जिसमें साई रायपुर विरूद्ध एकलव्य गीदम, रायपुर विरूद्ध दुर्ग कार्पोरेशन, बीएसपी विरूद्ध कोरबा, सीजी पुलिस विरूद्ध रायपुर कार्पोरेशन और दुर्ग कार्पोरेशन विरूद्ध कोरिया के प्रमुख मैच खेले गये हैं। महिला टीमों में लगभग सभी विजयी टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को 2-1 से हराया है, जो कि एकतरफा खेल को प्रदर्शित करता है। बड़ी संख्या में लोग मैदान पहुंच कर खेल का आनंद उठा रहे हैं।कड़ाके की ठण्ड के बावजूद रात 11 बजे तक लोग मैदान नहीं छोड़ रहे हैं।
जेएनयू हिंसाः नकाबपोश युवती की पहचान https://t.co/4u40MPv6Gw via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 13, 2020