Home खास खबर निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर 4 को विशेषज्ञ देंगे सेवाएं,जल्द ही जिले में...

निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर 4 को विशेषज्ञ देंगे सेवाएं,जल्द ही जिले में मिलने लगेगी कीमोथैरेपी

सांकेतिक

महासमुन्द-कैंसर संभावित और पीड़ितों के लिए यह काम की खबर है, जहां हाल ही में 09 जनवरी को जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में कैंसर संभावित एवं पीड़ितों में 32 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, वहीं कैंसर यानी कर्क रोग के उपचार के लिए जिले वासियों में बढ़ती रुचि और जिला स्तरीय आंकलन तेजी से बढ़ रहे कैंसर प्रकरणों की संख्या देखते हुए मंगलवार 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर पुनः निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। पहले की तरह इस बार भी राजधानी रायपुर के बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर विशेषज्ञों में सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ सुनील कौशिक सुबह 10ः00 बजे से लेकर दोपहर 02ः00 बजे तक जिला अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे।सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर.के. परदल ने बताया कि  जिला अस्पताल में बालको मैडिकल सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ जिले के अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिला अस्पताल में होगी डे केयर कीमोथैरेपी और ओपीडी की सुविधा

जिले में जल्द ही डे केयर कीमोथैरेपी एवं कैंसर केयर ओपीडी की निशुल्क सुविधाएं भी शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए विशेष रूप से शासन द्वारा कैंसर एवं पैलेटिव केयर सेंटर उज्जैन मध्यप्रदेश में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए महासमुंद से गैर संचारी रोग कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर कीमोथैरेपी में अनियंत्रित रूप से विभाजित हो रही कोशिकाओं को नष्ट कर जीवन अवधि को बढ़ाने के लिए रेडियेशन थैरेपी, सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं के साथ मानक मात्र में टय़ूमर प्रतिरोधी दवाओं का उपयोग किया जाता है। आम-तौर पर कीमौथैरेपी उपचार काफी महंगा और आम आदमी के बजट के बाहर होता है, इसलिए सरकार इस दिशा में पहल कर रही है। अगर यह सुविधा शुरू हो जाती है तो जिले के कैंसर पीड़ितों के लिये बहुत लाभप्रद साबित होगी। जिले में कैंसर के आम प्रकारों में स्तन और मुह के कैंसर, सर्विक्स ,फेफड़े एवं पाचन तंत्र के कैंसर के मरीजों की संख्या भी दिनो-दिन बढ़ते जा रही है।

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

 

Exit mobile version