Home छत्तीसगढ़ तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

महासमुंद। प्रेस क्लब भवन महासमुंद में आहुत तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर आज समाप्त हुआ। कोरबा से यहां पहुंची गुरूमाता शशि देशमुख ने पत्रकारों को बहुत बढ़िया तरीके से पारिवारिक माहौल में जीने की कला सिखाई। उक्त शिविर का आयोजन विगत 16 मार्च से जारी था।

प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी, उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव विपिन दुबे, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तिवारी, संजय डफले,आशीष साहू , आकांक्षा दुबे, रत्नेश सोनी, रानी सोनी, अमित हृषिकर, विक्रम साहू ,छवि राम साहू, प्रज्ञा चौहान, रवि विदानी, प्रभात महंती, महेन्द्र यादव, राकेश झाबक, प्रभात महंती,उमा भारती महती,पोषण कन्नौजे,कुंजू रात्रे आदि ने उक्त शिविर का लाभ लिया।

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

शिविर के दौरान गुरू माता शशि देशमुख ने मनीषकांत साहू व अग्रवाल की देखरेख में पत्रकारों को विभिन्न योग एवं श्वसन क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। आपसी सौहार्द के बीच इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभात महंती का विशेष सहयोग रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

Exit mobile version