बलौदाबाजार:कसडोल विकासखण्ड के ग्राम कुशभांठा में शिविर लगाकर ग्रामीणों की आंख का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ डॉ राजेश अवस्थी के नेतृत्व में प्राथमिक स्कूल में आयोजित शिविर में 55 लोगों की आखों का जांच किया जाकर जरूरी दवाइयां दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि गांव में कल रामायण उत्सव का कार्यक्रम था, जिसमें भारी तीव्रता के हैलोजेन लाइट इस्तेमाल किये थे। लोगों की आखों से सीधे टकराने से आंखों में जलन, झुंझलाहट और लालिमा की सामूहिक शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई.
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने एक साथ बड़ी संख्या में गांव के लोगों की आंखों में परेशानी की सूचना को गंभीरता से लिया और नेत्र विशेषज्ञ डॉ राजेश अवस्थी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना की। टीम में एमबीबीएस डॉक्टर चौहान,दो नेत्र सहायक- उद्धव पटेल एवं रामप्रसाद रात्रे सहित दो एएनएम और सुपरवाइजर शामिल हैं। टीम ने गांव पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। मुनादी कराकर परेशानी झेल रहे सभी को गांव के स्कूल में बुलाया गया और शिविर लगाकर उनके आखों का परीक्षण किया गया। और जरूरी दवाइयां दी गई। यदि परीक्षण में और ज्यादा इलाज़ की जरूरत हुई, तो उन्हें जिला अस्पताल लेकर सम्पूर्ण इलाज़ किया जाएगा.
इधर सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी ने कहा है कि यदि कोई उत्सव अथवा आयोजन में हैलोजेन बल्ब का उपयोग किया जाता है, तो लोगों को सावधानी बरतना चाहिये। बल्ब से दूरी बनाये रखें। तेज़ लाइट को सीधे न देखें और बीच-बीच में आंख बंद कर लेवें। इसके बावजूद यदि आंख में कोई जलन, धुंधलापन अथवा लालिमा की दिक्कत हो तो नज़दीक डॉक्टर को जरूर दिखावें। स्वयं होकर आखों में कोई दवाई ना डालें। उन्होंने घटिया स्तर के तेज रोशनी वाले बल्बों का इस्तेमाल नहीं करने और कराने की सलाह दी है.
महासमुन्द। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।
विधायक चन्द्राकर ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए। चूंकि भगवान राम अयोध्या में जन्म लिए थे। ऐसे में उनका भव्य मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। देश की एकता के प्रति समर्थन जताते हुए विधायक विनोद चन्द्राकर ने मंदिर निर्माण के लिए एक माह का वेतन दान करने का निर्णय लिया है।
महासमुंद। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनी को नियुक्त किया गया है। हाल ही में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल ने रत्नेश सोनी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता अधिकारों और जागरूकता के लिए उक्त संगठन पिछले दो दशक से कार्य कर रही है।
उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के अलावा उपभोक्ता अधिकार और उनके हितों के लिए संगठन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान श्री शुक्ल ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया कि नियुक्ति उपरांत जिले में संगठन का विस्तार करें और जिले में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने “जागो ग्राहक जागो” के नारे के साथ जागरुकता अभियान चलाए जाने की बात कही।
जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर रत्नेश सोनी को राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश सह सचिव राजकुमार सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन पर्वत, प्रदेश प्रवक्ता (छग) रामकुमार साहू सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारयों ने हर्ष जताते हुए कहा है कि उपभोक्ता को अपने अधिकारों की जानकारी नही है जिसके चलते उन्हें न्याय नही मिल पा रहा है। संगठन द्वारा उपभोक्ताओं को उचित मंच और न्याय दिलाने आश्वस्त करते हुए संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष सोनी को निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा संगठन को प्रदत्त शक्तिों का उपयोग करते हुए उपभोक्ता हित में कार्य करें।
हरियाणा गुरुग्राम के बिलासपुर क्षेत्र में आज सुबह एक 25 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सरिता को उसके कोच सोमबीर ने कथित तौर पर शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के लिए गोली मार दी। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं.
तेलंगाना मुनगाला;कोदाड़- राष्ट्रीय राजमार्ग (National highway)में कार के आगे जा रही ट्रक को टक्कर मारने से तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों (Engineering college students)की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.यह घटना सोमवार रात सूर्यापेट मंडल के मुनगाला मंडल के इंदिरानगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है. हादसे में मारे गए विद्यार्थी गुंटूर जिले के बापट्ला बीच (Bapatla beach) से वापस लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद के इब्राहिमपटनम स्थित गुरुनानक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले 16 विद्यार्थी 2 कार में रविवार को गुंटूर जिले के बापट्ला बीच(Bapatla beach) गए थे और सोमवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुए एक कार में 7 लोग और दूसरी कार में लोग 9 थे.7 विद्यार्थियों वाली कार राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की कार से उछलकर बाहर (leapt out)गिर गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई वही ड्राइविंग कर रहे एक युवक की कार में फंसने की वजह से मौत हो गई. हादसे में गंभीर रुप से जख्मी रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
0 मेघावी छात्रों और समाज के वरिष्ठों का किया सम्मान, विधायक निधी से बनेगा भवन 0 भवन निर्माण के लिए विधायक ने की 5 लाख की घोषणा 0स्वर्णकार समाजजनों को बताया मेहनती और स्वावलंबी 0 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
महासमुंद। शहर के राम मंदिर परिसर में रविवार को स्वर्णकार समाजजनों द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक विनोद चंद्राकर एवं पालिकाध्यक्ष पवन पटेल विशेष तौर पर मौजूद रहे। अन्य अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल, श्री राम जानकी ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र चंद्राकर भी समाजजनों के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। समाजजनों को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष ने स्वर्णकार समाजजनों को मेहनती और स्वावलंबी बताया साथ ही उन्होनें शिक्षा के माध्यम से सफलता की उंचाई को छूने युवाओं और मेघावी छात्रों से आह्वान किया।
विधायक विनोद चंद्राकर ने समाजजनों को संगठित रहने की बात कही साथ ही महिलाओं की अपार उपस्थिति देख अभिभूत हुए। उन्होनें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए अपने समूह के माध्यम से आगे बड़ने की बात कही। विनोद चंद्राकर ने भी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा को हथियार मानकर देश के उत्तर पूर्वी राज्य में ऐसी स्थिति है कि लोग जमीन बेचकर भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए अग्रसर करते हैं जिसका परिणाम यह है कि आज देश में सबसे अधिक आईएएस और आईपीएस इन्ही राज्यों की देन होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वर्णकार समाज महिला मंडल की सांस्कृतिक प्रभारी भारती सोनी ने किया।
बुजुर्गों के सम्मान के लिए उनके स्थान पर पहुंचें विधायक और पालिकाध्यक्ष
कार्यक्रम में समाज के 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल द्वारा मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में बैठे समाज के वृध्दजन,उर्मिला सोनी, दुर्गाबाई, नारायण सोनी, मनसुखा सोनी, शांति सोनी का सम्मान शाल व श्रीफल भेंटकर किया। साथ ही कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद चंद्राकर ने समाज के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि विधायक निधी से दिए जाने की घोषणा की। जिस समाजजनों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया साथ ही विधायक विनोद चंद्राकर एवं नपाध्यक्ष पवन पटेल को समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
स्वागत से अभिभूत हुए अतिथि अतिथियों के संबोधन के पूर्व समाज के स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जीवनलाल सोनी, सितेश सोनी, अंजू सोनी, चिरंजीव सोनी, बहादुर सोनी, चंद्रशेखर सोनी, पूर्णिमा पंकज सोनी, प्रकाश सोनी, बसंत सोनी, रत्नेश सोनी द्वारा विधायक विनोद चंद्राकर का स्वागत किया गया। साथ ही महिला स्वर्णकार समाज महिला मंडल अध्यक्ष सरला सोनी, मधूसूदन सोनी, दीपिका सोनी, अभिमन्यु सोनी, गिरीश सोनी, सरला सितेश सोनी, युवा प्रकोष्ठ स्वर्णकार समाज पंकज सोनी, राकेश सोनी एवं राखी रत्नेश सोनी द्वारा नपाध्यक्ष पवन पटेल का स्वागत किया गया।
इन्होने दी प्रस्तुति
दीप प्रज्वलन पश्चात अतिथियों के आगमन पर स्वागत गीत हर्षिता सोनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत डंडा गीत अर्पिता, हर्षिता, नागर्जुन सोनी एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य जागृति सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
खल्लारी/ समाज में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं रचनात्मक कार्यों द्वारा समाजिक समरसता को बल प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी एवं राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष (प्रशासनिक) संदीप साहू के निर्देशानुसार और रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने युवाओं को उनके पूर्व में किए गए समाजिक दायित्वों के निर्वहन व रचनात्मक कार्यों में सक्रियता को ध्यान में रखते हुए रायपुर संभाग जिसमें रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा व नुआपड़ा शामिल है
संघ द्वारा विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंतर्गत 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 18 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 51 संगठन सचिव, 69 संयुक्त सचिव और 44 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष युगल किशोर साहू, उपाध्यक्ष भास्कर साहू, संगठन सचिव तारेश साहू, संयुक्त सचिव गिरधर साहू रामशरण साहू, हितेश साहू, गुमान साहू, मनोज साहू, पुरुषोत्तम साहू, धनेश्वर साहू को नियुक्त किया गया है।
#राजस्थान Rajasthan बीकानेर: आज तड़के देशनोक में एक कार और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और पांच से अधिक लोग घायल हो गए।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान बीकानेर के देशनोक के पास मंगलवार को एक यात्री बस और बोलेरो जीप में भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं.घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसे की सूचना के बाद जिला के आलाअफसर अस्पताल पहुच कर घायलों से मुलाक़ात किए.
रायपुर : नई औद्योगिक नीति: प्रदेश के विकासखण्डों को 4 श्रेणियों में बांटा गया
रायपुर-छत्तीसगढ़ शासन की नई औद्योगिक नीति के तहत औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी विकासखण्डों को औद्योगिक विकास एवं पिछड़ेपन की दृष्टि से क्रमशः अ, ब, स और द श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत विकासखण्डों का श्रेणियों में विभक्त किया गया है, जिसमें श्रेणी अ के 15 विकासखण्ड विकसित क्षेत्र में शामिल किए गए हैं। इसमें बिलासपुर जिले का बिल्हा विकासखण्ड, कोरबा जिले का कोरबा एवं पाली, रायगढ़ जिले का रायगढ़ खरसिया, दुर्ग जिले का दुर्ग एवं धमधा, राजनांदगांव जिले का राजनांदगांव, रायपुर जिले का रायपुर एवं तिल्दा, जांजगीर-चांपा जिले का अकलतरा एवं बम्हनीडीह (चांपा) और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का भाटापारा, सिमगा एवं बलौदाबाजार विकासखण्ड का नाम शामिल है।
श्रेणी-ब का 25 विकासखण्ड विकासशील श्रेत्र में लिए गए हैं। इसमें कोरबा जिले का कटघोरा, करतला, पोडी-उपरोडा, मुंगेली जिले का पथरिया, मुंगेली और रायगढ़ जिले का घरघोडा, तमनार, पुसौर, दुर्ग जिले का पाटन, कवर्धा जिले का कवर्धा, पंडरिया, राजनांदगांव जिले का डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरागढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का पलारी, धमतरी जिले का धमतरी, कुरूद, मगरलोड़, महासमुन्द जिले का महासमुन्द, सराईपाली, बागबाहरा, रायपुर जिले का अभनपुर, आरंग, बिलासपुर जिले का तखतपुर, मस्तूरी विकासखण्ड का नाम शामिल है।
श्रेणी-स का 40 विकासखण्ड पिछडे़ क्षेत्र में लिए गए हैं, इनमें मुंगेली जिले के लोरमी, बालोद जिले का गुंडरदेही, गुरूर, बालोद, डौण्डीलोहारा, डौंडी, बेमेतरा जिले का बेमेतरा, साजा, बेरला, नवागढ़, कवर्धा जिले का बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का बिलाईगढ़, कसडोल, धमतरी जिले के नगरी, गरियाबंद जिले का छूरा, गरियाबंद, फिंगेश्वर, महासमुन्द जिले का बसना, पिथौरा, कांकेर जिले का कांकेर, चारामा, बिलासपुर जिले का कोटा, पेण्ड्रारोड़ (गौरेला-1), पेण्ड्रा (गौरेला-2), जांजगीर-चांपा जिले का बलौदा, नवागढ़, सक्ती, जैजैपुर, मालखरौदा, डभरा, पामगढ़, रायगढ़ जिले का धरमजयगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़, बरमकेला, राजनांदगांव जिले का छुईखदान, बस्तर जिले का जगदलपुर, सरगुजा जिले का अंबिकापुर, सूरजपुर जिले का विकासखण्ड सूरजपुर शामिल है।
श्रेणी-द का 66 विकासखण्ड अतिपिछडे़ क्षेत्र में लिए गए हैं। इनमें बस्तर जिले का बकावण्ड, बस्तानार, दरभा, लोहण्डीगुड़ा, बस्तर, तोकापाल, बीजापुर जिले के बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, उसूर, दंतेवाड़ा जिले का दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण, कुआंकोण्डा, कांकेर जिले का अंतागढ़ भानुप्रतापपुर, दुर्गकोण्डल, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा, कोण्डागांव जिले का केशकाल, कोण्डागांव, बड़ेराजपुर, माकड़ी, फरसगांव, गरियाबंद जिले का देवभोग, मैनपुर, नारायणपुर जिले का नारायणपुर, ओरछा, (अबुझमाड़), सुकमा जिले का कोंटा, छिंदगढ़, सुकमा, बिलासपुर जिले का मरवाही, राजनांदगांव जिले का मोहला, छुरिया, अंबागढ़-चौकी, मानपुर, बलरामपुर जिले के बलरामपुर, कुसमी, राजपुर, रामचन्द्रपुर, शंकरगढ़, वाड्रफनगर, जशपुर जिले का जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला, मनोरा, कांसाबेल, फरसाबहार, कोरिया जिले का मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर, भरतपुर, खड़गवंा, सोनहत, सरगुजा जिले के लुण्ड्रा, सीतापुर, बतौली, लखनपुर, मैनपाट, उदयपुर, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर, प्रेमनगर, भैयाथान, ओडगी, रामानुजनगर विकासखण्ड शामिल है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा के लिए शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा। इस संबंध में न्यायमूर्ति आफताब आलम सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता में गठित समिति ने प्रस्तावित कानून का प्रारूप तैयार कर लिया है और इस पर पत्रकारों, पत्रकार संगठनों तथा आमजनों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने के लिए समिति 16 से 18 नवम्बर तक राज्य के विभिन्न अंचलों का दौरा करेगी।
समिति 16 नवम्बर को रायपुर के विशिष्ठ अतिथि विश्राम गृह पहुना में दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों से तथा अपरान्ह 3.30 से शाम 5 बजे तक आमजनों से चर्चा कर सुझाव लेगी। इसी प्रकार समिति 17 नवम्बर को सर्किट हाऊस जगदलपुर में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से तथा अपरान्ह 3 से 4 बजे तक आम नागरिकों से सुझाव लेगी। समिति 18 नवम्बर को अम्बिकापुर पहुचेगी और दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से तथा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आम नागरिकों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेगी। प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून का हिन्दी और अंग्रेजी प्रारूप जनसम्पर्क संचालनालय की वेबसाइट http://dprcg.gov.in उपलब्ध है। किसी शंका की दशा में अंग्रेजी रूपांतरण मान्य होगा।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में पत्रकार निर्भीकता से स्वतंत्र लेखन कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके परिपालन में मार्च 2019 में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। समिति में न्यायमूर्ति अंजना प्रकाश सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय, राजूराम चन्द्रन वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव विधि विभाग, रूचिर गर्ग मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री,ललित सुरजन, प्रधान संपादक दैनिक देशबंधु और प्रकाश दुबे वरिष्ठ पत्रकार नागपुर समिति के सदस्य हैं।