Home Blog Page 879

11 वीं के छात्र ने स्कूल वॉशरूम में खुद को लगाई आग-

साभार ANI

अशोक दुधे डीसीपी (जोन -2) के अनुसार नवी मुंबई  कक्षा 11 वीं के एक छात्र ने आज केरोसिन का उपयोग करते हुए स्कूल वॉशरूम में खुद को आग लगा ली। उन्हें इलाज के लिए नेशनल बर्न सेंटर ऐरोली ले जाया गया। इस आत्मघाती  कदम के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है…..

बाल विकास परियोजना पद पर निकली है भर्ती जल्दी कीजये अंतिम तारीख 28 नवंबर-

धमतरी:एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए रिक्त 08 पद, मिनी कार्यकर्ता के एक और सात सहायिका की भर्ती के लिए आगामी 28 नवंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी नगरी से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता के लिए 12 वीं पास और सहायिका के लिए आठवीं पास स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी से ली जा सकती है तथा आवेदन कार्यालय में सीधे अथवा डाक के जरिए जमा किए जा सकेंगे.

आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुर, गोविन्दपुर, बिरगुड़ी केन्द्र क्रमांक 02, बुडरा, राजपुर 03, गोंदलानाला, पांवद्वार और छिंदभर्री में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र रायपारा में मिनी कार्यकर्ता के रिक्द पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र खड़पथरा, कमारपारा लिखमा, बाजार कुर्रीडीह, केन्द्र क्रमांक 02 सांकरा, चारगांव, गढ़डोंगरी माल और घुरावड़ केन्द्र क्रमांक 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

M.S धोनी ने कराया बच्चे का अन्नप्राशन विडियो आपका मन मोह लेगा –

महेंद्र सिंह धौनी और इस छोटे से बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर fans को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है ‘अन्नप्राशन’में पहले बेबी को भोजन खिलाया जाता है .

 

पत्रकार सुरक्षा कानून: प्रारूप पर कोई भी व्यक्ति या संस्था 18 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे सुझाव

समिति रायपुर, जगदलपुर और अम्बिकापुर का दौरा कर लोगों से लेगी सुझाव,जिलों के जिला जनसम्पर्क कार्यालयों में लिखित में ,जमा किए जा सकेंगे सुझाव

रायपुर-छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा के लिए शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा। इस संबंध में न्यायमूर्ति आफताब आलम सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता में गठित समिति ने प्रस्तावित कानून का प्रारूप तैयार कर लिया है और इस पर पत्रकारों, पत्रकार संगठनों तथा आमजनों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने के लिए समिति 16 से 18 नवम्बर तक राज्य के विभिन्न अंचलों का दौरा कर लोगों से इस संबंध में सुझाव प्राप्त करेगी। समिति के अलावा कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप के संबंध में अपना सुझाव देना चाहते हैं वे संबंधित जिले के जिला जनसम्पर्क अधिकारी के पास 18 नवम्बर तक इस संबंध में अपना लिखित सुझाव जमा कर सकते हैं।

https;-20.40 करोड़ रुपये जब्त कर 6 लोग को किया गिरफ्तार

जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्राप्त सुझावों को समिति के समक्ष प्रस्तुत कर देंगे। इसके अलावा जनसम्पर्क संचालनालय की मेल आईडी [email protected] पर भी सुझाव मेल कर सकते हैं। प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून का हिन्दी और अंग्रेजी प्रारूप जनसम्पर्क संचालनालय की वेबसाइट www.dprcg.gov.in उपलब्ध है। किसी शंका की दशा में अंग्रेजी रूपांतरण मान्य होगा।

https;-दर्दनाक सड़क हादसे में मराठी प्लेबैक सिंगर मौत

https;-भुरामाहू व लकवा रोग में दवा का असर नही परेशान है किसान

समिति 16 नवम्बर को रायपुर के विशिष्ठ अतिथि विश्राम गृह पहुना में दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों से तथा अपरान्ह 3.30 से शाम 5 बजे तक आमजनों से चर्चा कर सुझाव लेगी। इसी प्रकार समिति 17 नवम्बर को सर्किट हाऊस जगदलपुर में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से तथा अपरान्ह 3 से 4 बजे तक आम नागरिकों से सुझाव लेगी। समिति 18 नवम्बर को अम्बिकापुर पहुंचेगी और दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से तथा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आम नागरिकों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेगी।

20.40 करोड़ रुपये जब्त कर 6 लोग को किया गिरफ्तार

साभार ANI

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा 11 और 12 नवंबर की रात को तीन समानांतर ऑपरेशन कर गुवाहाटी, सिलीगुड़ी और वाराणसी में कुल 51.66 किलोग्राम सोने की तस्करी बरामद किया जिसका बाजार मूल्य  करीब 20.40 करोड़ रुपये है को जब्त किए है इसके अलावा इस मामले में 6 लोग को गिरफ्तार किया है.

https;-भुरामाहू व लकवा रोग में दवा का असर नही परेशान है किसान

https;-दर्दनाक सड़क हादसे में मराठी प्लेबैक सिंगर मौत

 

दर्दनाक सड़क हादसे में मराठी प्लेबैक सिंगर मौत

महाराष्ट्र:ठाणे,में एक दर्दनाक सड़क हादसे में (Traumatic road accident) में मराठी प्लेबैक सिंगर (Marathi playback singer in a road accident) की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सिंगर का नाम गीता माली था और उन्होंने कई मराठी फिल्मों (Marathi films)के लिए गीत गाए थे.

https:-लता दीदी ठीक हैं और बेहतर हो रही हैं अफवाहों और प्रतिक्रिया पर ध्यान न दें

यह हादसा मुंबई-आगरा हाईवे (Mumbai-Agra Highway) पर हुआ. वह अपने गृहनगर (Hometown) नासिक के लिए जा रही थी और हाल ही में यूएस से लौटी थीं. जिस कार में वह यात्रा कर रही थीं, वह एक सड़क के किनारे कंटेनर में जा घुसी इस हादसे में गीता और उनके पति इस गंभीर रूप (Serious form)से घायल हो गए उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई.उनके पति का अभी इलाज चल रहा है.

 

ईशा सिंह ने दोहा में 3 स्वर्ण पदक किया हासिल

साभार ANI

तेलंगाना: हैदराबाद की 14 वर्षीय ईशा सिंह ने कतर के दोहा में आयोजित 14 वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीती  है.

https;-गैस रिसाव से 80 कर्मचारी प्रभावित,दिए जांच के आदेश

https;-लता दीदी ठीक हैं और बेहतर हो रही हैं अफवाहों और प्रतिक्रिया पर ध्यान न दें

इस बारे में उसका कहना है कि“मैंने 9 साल की उम्र से शूटिंग करना शुरू कर दी थी इसके लिए  मैंने बहुत मेहनत की है और आगे भी प्रयास जारी रहेगा मेरा अगला लक्ष्य 2022 के युवा ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। ईशा सिंह के लिए यह आसान यात्रा नहीं थी, जिन्होंने जूनियर वर्ग में 3 स्वर्ण पदक जीतकर दोहा में 14 वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, क्योंकि उन्हें शूटिंग के लिए अपना सामाजिक जीवन छोड़ना पड़ा।

भुरामाहू व लकवा रोग में दवा का असर नही परेशान है किसान

खल्लारी से तारेश साहू

खल्लारी- समीपस्थ ग्राम सिंघी के किसान इन दिनों अपने धान के फसलों में भुरामाहू व लकवा रोग को लेकर काफी परेशान है। क्योंकि इस रोग से किसानों का फसल बर्बाद होने के कगार पर है।  किसान अपने फसलों को भुरामाहू व लकवा रोग से बचाने काफी मशक्कत कर रहे हैं फसलों को बचाने में ज्यादातर किटनाशक दवाईयों का असर भी बेअसर साबित हो रहा है। जिसके चलते किसान किसान बर्बादी के कगार पर है।

https;-भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

ग्राम सिंघी के किसान इन दिनों अपने धान के फसलों में भुरामाहू व लकवा रोगों के निदान को लेकर काफी परेशान है। यहां के किसान लगातार अपने – अपने फसलों को बचाने किटनाशक दवाईयों का उपयोग कर थक चुके हैं। इसके बाद भी यहां के किसानों के धान के फसलों से रोग कट नहीं रहा है। धान के फसलों में भुरामाहू व लकवा रोगों को लेकर ग्राम सिंघी के किसान विरेन्द्र दुबे, अशोक साहू, भगत निषाद, रोहित साहू, मन्नु साहू, निलमणी साहू, बरातु यादव, कामदेव साहू, पिन्टु साहू, थलेश साहू आदि ने बताया की उनके भी खेतों मे भुरामाहू व लकवा जैसे अनेक रोगों के रोगथाम के लिए कई तरह से किटनाशक दवाईयों का छिड़काव कर चुके हैं। जो फसलों को बचाने बेअसर साबित हो रहा है।

https;-IIT की छात्रा की आत्महत्या मामले पर एक टीम बनाई जाएगी-पुलिस कमिश्नर

https;-बच्चों को ऐसा वातावरण मिले, जिनसे बचपन रहे सुरक्षित: राज्यपाल उइके

 यहां के किसानों ने यह भी बताया की अपने खेतों के धान के फसलों को बचाने लगातार किटनाशक दवाईयों का छिड़काव कर रहें है। भुरामाहू और लकवा रोगों के रोकथामों लिए विभिन्न कम्पनियों के किटनाशक दवाईयों का छिड़काव से भी फसलों को फायदा नहीं मिल रही है। जिसके चलते यहां के किसानों ने सम्बन्धित दवाई कम्पनी को फोन कर ग्राम सोरम – सिघी के खेत खलियानों में फसलों का अवलोकन करने बुलाया है। किन्तु अब तक दवाई कम्पनी के कोई भी कर्मचारी सिंघी नहीं पहूंचा है। किसानों ने यह भी बताया की उनके फसलों से यदि भुरामाहू व लकवा रोगों का रोकथमा नहीं हूआ तो अतिशीघ्र मुख्यमंत्री जनचौपाल और महासमुंद कलेक्टर के जनदर्शन में फसलों के क्षतिपूर्ति के लिए ज्ञापन सौंपा जायेगा।
https;-नए यातायात नियम के तहत ओड़िसा सरकार ने एक करोड़ रुपए जुर्माना से किया वसूल
————————————————–
💥 मवेशियों के लिए स्वयं के खर्च से यहां बनाया गया है, गोठान :-
यहां के ग्रामीणजन, मवेशियों को रखने गांव के अंतिम छोर में करीब एक एकड़ के जमीन को लकड़ी के खम्भों में तार से घेरा कर मवेशियों को सुरक्षित रखने गौठान की भी व्यवस्था, ग्रामीणों ने स्वयं के व्यव से कियें हैं। जिसके चलते गांव और आस पास के लावारिश मवेशियों को रखने के लिए सहायक साबित हो रहा है। इस वजह से मवेशियों से किसानों का फसल भी नुकसान होने से बच जाता है। इस प्रयास को लेकर सोरम – सिंघी वासीयों का, आस पास के लोग भी काफी प्रशंसा कर रहे। वहीं इस इस गांव वालों ने ही करीब दो वर्ष पहले दाहसंस्कार के लिए भी अपने स्वयं के खर्च से मुक्ति धाम बनाया है। एक ओर जहां ज्यादातर लोग सरकारी सहयोग और स्वीकृति के आस रखते है। इसके बाद भी इस गांव के लोगों ने  जन सहयोग से गौठान और मुक्तिधाम बनाकर मिसाल पेश कियें हैं।

https;-बिलासपुर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ऐकेडमी को 2 विकेट से हराया पहुची सेमिफाइनल में

लता दीदी ठीक हैं और बेहतर हो रही हैं अफवाहों और प्रतिक्रिया पर ध्यान न दें

# लतामंगेशकर की टीम का बयान: लता दीदी स्थिर हैं और बेहतर हो रही हैं। कृपया अनुरोध करें कि अनावश्यक अफवाहों और प्रतिक्रिया पर ध्यान न दें। आइए हम सब सामूहिक रूप से उसके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करें। (फ़ाइल तस्वीर)

बिलासपुर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ऐकेडमी को 2 विकेट से हराया पहुची सेमिफाइनल में

मरहूम हाजी इब्राहिम क़ुरैशी जी के स्मृति में महासमुंद क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

 

महासमुंद-शहर के  मिनी स्टेडियम में वनडे ट्रॉफी में आज मैच सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ऐकेडमी और बिलासपुर के बीच हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ऐकेडमी ने 31.2ओवर में 132 रन बनाकर आल आउट हो गई।

सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट ऐकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी मे आयुष शुक्ला ने 39 और भानु ने 20 रन बनाए।
बिलासपुर के तरफ से गेंदबाजी में अरविंद व मेहताब ने 3-3 विकेट और अमित व अक्षत ने 2-2 विकेट प्राप्त कीए।दूसरी पारी में 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम 132 रन 28.2 ओवरों में 8 विकेट की मदद से लक्ष्य को हासिल कर लिया। बिलासपुर के तरफ से बल्लेबाजी में शुभम ने 26 ओर अमित ने 26 ओर अक्षत ने 20 रनों के योग दान दिया बनाए।बिलासपुर के तरफ से गेंदबाजी में दिलीप ने 2 और आयुष ने 2 व आशीष ने 2विकेट प्राप्त किये ।यह मैच बिलासपुर ने 2 विकेट से जीता।

https;-1 करोड़ 83 लाख की मिली स्वीकृति,शहर के वार्डो में बनेंगे सीसी रोड व लगेंगे पेवर ब्लाॅक

https;-IIT की छात्रा की आत्महत्या मामले पर एक टीम बनाई जाएगी-पुलिस कमिश्नर

महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के संचालक एन.आई.एस. क्रिकेट कोच शबाब क़ुरैशी  ने बताया कि अब तक प्रतियोगिता में 2 टीमें महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी और बिलासपुर पी के एकेडमी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ कर चुकी है।प्रतियोगिता का 18/11/19 को सेमीफाइनल और 19/11/19 को तीसरे स्थान के लिए और 20/11/19 को प्रतियोगिता का फाइनल मिनी स्टेडियम महासमुन्द में खेला जाएगा। बिलासपुर के तरफ से गेंदबाजी 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज अरविंद धीरज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया

दूसरा मैच:-नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई ने आर.आर.क्लब को 79 रन से हराया

दूसरा मैच:-नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई ने आर.आर.क्लब को 79 रन से हराया में आज मैच नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई और आर.आर.क्लब के बीच हुआ। नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

https;-बच्चों को ऐसा वातावरण मिले, जिनसे बचपन रहे सुरक्षित: राज्यपाल उइके

https;-नए यातायात नियम के तहत ओड़िसा सरकार ने एक करोड़ रुपए जुर्माना से किया वसूल

पहले बल्लेबाजी करते हुए नायडु क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई ने 47.3ओवर में 276 रन बनाकर आल आउट हो गई।
नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के तरफ से बल्लेबाजी में वैभव ने 59 और नमन ने 40 व अनूप ने 37 रन बनाए।
आर.आर.क्लब के तरफ से गेंदबाजी में अशोक ने 3 और सलमान-सरफ़राज़-अविनाश तीनो ने 2-2 विकेट प्राप्त कीए।

दूसरी पारी में 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.आर.क्लब की टीम 197 रन 38.0 ओवरों में आलआउट हो गई। आर.आर.क्लब की टीम के तरफ से बल्लेबाजी में अविनाश ने 50 व शुभम ने 40 रन गौरव ने 29 रन बनाए।
नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के तरफ से गेंदबाजी में सुमित अग्रवाल ने 5 और अनूप ने 2 विकेट प्राप्त किये । यह मैच नायडू क्रिकेट ऐकेडमी क्रिकेट ऐकेडमी ने 79 रनों से जीता। नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के तरफ से गेंदबाजी 5 विकेट लेने वाले सुमित अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया