Home Blog Page 60

Dadasaheb Phalke की जीवनी पर बनेगा फिल्म:-बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा बंसल

दादा साहेब फाल्के की जीवनी पर बनेगा फिल्म:-बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा बंसल

मुंबई:- दादा साहेब फाल्के Dadasaheb Phalke की जीवनी पर फिल्म बनाने की बात बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा बंसल ने अपने जन्मदिन की पार्टी के अवसर पर कही पार्टी में उनके परिवार के साथ बॉलीवुड के सितारे भी मौजूद रहे । 

सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा

इस अवसर पर नेहा बंसल ने अपने फिल्मी कैरियर को लेकर एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया । उन्होंने कहा कि अब तक बॉलीवुड या किसी भी फ़िल्म इंडस्ट्री में दादा साहेब फाल्के Dadasaheb Phalke के नाम पर सिर्फ अवॉर्ड बांटे जाते रहे हैं जो की दादा साहब की इमेज के साथ न्याय नहीं हो रहा। असल मे दादा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देना तब सार्थक माना जायेगा जब उनके जीवन पर पूरी फिल्म बनाई जाए। जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर से ऑस्कर का सूखा ख़त्म हो सके ।

दादा साहेब फाल्के की जीवनी पर बनेगा फिल्म:-बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा बंसल

ये सितारे रहे मौजूद

नेहा ने कहा कि उनकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब बस फ्लोर पर जाने भर की ही देर है । नेहा बंसल के जन्मदिन की इस खास पार्टी में एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय टीवी शो भाबी जी घर पर हैं कि टीम भी मौजूद थी, इसके अलावा अरुण बख्शी, राकेश बेदी, गुलशन पाण्डेय , किशन भान, पंकज रैना, विशु सोनी, जीतू गुप्ता, किशोर भानुशाली , निर्माता विमल, कल्लू , काली राम तोमर, परवाना , सौरभ सिन्हा, गौतम पारीख , अरमान ताहिल भी मौजूद रहे ।

पोस्टर की लॉन्चिंग

अभिनेत्री नेहा बंसल ने पार्टी में ही फ़िल्म फार्ट फटा फैट के पोस्टर की लॉन्चिंग भी की । उन्होंने बड़े टीवी एक्टर व बॉलीवुड के सितारों के समक्ष मीडिया वालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अब इस प्रोजेक्ट के कम्प्लीट होने के बाद बहुत जल्द ही एक बड़ा अनाउंसमेंट करने वाली हैं । यह सरप्राइज है और इसका रहस्योद्घाटन जल्द ही एक इवेंट में किया जाएगा । नेहा बंसल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दुनिया में सबसे बारीक मेहंदी बनाने वाली का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज में Second Year की कक्षाओं के लिए मिली अनुमति

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

महासमुन्द:- मेडिकल कॉलेज में Second Year की कक्षाओं के संचालन के लिए नेशनल मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है। Second Year में 100 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और एनएमसी के नार्म्स को पूरा किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर दूसरे सत्र के संचालन की अनुमति दी है।

गौरतलब है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर संसदीय सचिव  शुरू से शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे हैं। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र महासमुंद में मेडिकल कालेज की सौगात मिल सकी। इधर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मेडिकल कॉलेज को भेजे गए पत्र में मेडिकल मूल्याकंन और रेटिंग बोर्ड के नवीनीकरण के लिए अनुमोदन दिया गया है। जिसके तहत शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में द्वितीय सत्र में प्रवेश के अनुमति दी गई है।

एनएमसी से मिला पत्र

इस संबंध में संसदीय सचिव ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज के एनएमसी के नोडल अधिकारी प्रो अलखराम वर्मा से जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि एनएमसी से 9 जून को हो इस आशय का पत्र मिला है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व बेहतर सुविधाओं के मद्देनजर सौ विद्यार्थियों के प्रवेश की अनुमति है।

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बीते साल एनएमसी के नार्म्स को पूरा कराने संसदीय सचिव चंद्राकर लगातार मानीटरिंग करने के साथ ही मेडिकल कालेज प्रबंधन के संर्पक में रहे। कालेज में सेटअप के साथ ही मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन की ओर हास्पिटल का निर्धारण भी उनके अथक प्रयास के बाद किया गया।

कॉलेज भवन के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर 

नार्म्स को लेकर कालेज प्रबंधन से लगातार संपर्क कर आवश्यक तैयारियां कराई गई। जिससे मेडिकल कालेज महासमुंद को एनएमसी के नार्म्स के मुताबिक आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की पहल की गई। चाहे मेडिकल कॉलेज में ई लाइब्रेरी की व्यवस्था कराने हो या फिर विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था। वहीं स्थाई कॉलेज भवन के लिए सीजीएमएससी के माध्यम से टेंडर की प्रक्रिया प्रगति पर है।

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। Second Year की कक्षाएं संचालन की अनुमति मिलने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महासंपर्क अभियान का लोकसभा स्तरीय आमसभा 12 जून को हाई स्कूल मैदान में

महासंपर्क अभियान का लोकसभा स्तरीय आमसभा 12 जून को महासमुंद मे

महासमुंद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर महासंपर्क अभियान चल रहा है। इसी क्रम में 12 जून को दोपहर 3 बजे हाईस्कूल मैदान में लोकसभा स्तरीय आम सभा का आयोजन हो रहा है। महासंपर्क अभियान की तैयारी के लिए आमसभा प्रभारी शंकर अग्रवाल, डॉ. विमल चोपड़ा, इंद्रजीत गोल्डी, प्रकाश चंद्राकर, सम्पत अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में सभा को सफल बनाने के लिए बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ने कहा 9 वर्ष सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा । पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को कोरोना काल जैसे विपरीत परिस्थितियों में देश की जनता का हौसला बुलंद रखा एवं सेवा और सुशासन को सार्थक किया। सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास का नया मंत्र लेकर देश सेवा का सपना साकार किया। सभा के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने भी बैठक को संबोधित किया।

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा,ओये जस्सी ओये के गीतकार संगीतकार को मिला अवॉर्ड

आम सभा के लिए सर्किट हाउस में स्वागत प्रदीप चंद्राकर, महेंद्र जैन, प्रकाश शर्मा, अरूण साहू, युवाओं के मोटर सायकल रैली के लिए प्रकाश चंद्राकर, तिलक वंदन सुधा साहू, एवं महिला मोर्चा की टीम, मंच व्यवस्था प्रेम चंद्राकर, संतोेष वर्मा, बैठक व्यवस्था नारेन्द्र गिरी, प्रशांत श्रीवास्तव, पत्रकार दीर्घा ऐतराम साहू, गोपाल वर्मा, बूथ अध्यक्षों की व्यवस्था संजय शर्मा, रमेश अग्रवाल, जितेंद्र त्रिपाठी, योगेश्वर राजू सिन्हा, धरम साहू को जवाबदारी दी गई।

कार्यक्रम में राकेश चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर महामंत्री, सुधा साहू, सतपाल पाली, श्याम साकरकर, प्रेम चंद्राकर, अरूण साहू, मीना वर्मा, नारेंद्र गिरी, नंदू जलक्षत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-‘

 

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के अयोध्या नगर पहुंचे संसदीय सचिव

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के अयोध्या नगर पहुंचे संसदीय सचिव

महासमुंद:- भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर शहर के वार्ड नं तीन अयोध्या नगर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की। इस दौरान नागरिकों की मांग पर संसदीय सचिव ने वार्ड में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया।

ढाई साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकालने का रेस्क्यू कार्य जारी

शुक्रवार को संसदीय सचिव शहर के वार्ड तीन में पहुंचकर नागरिकों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों ने ट्रांसफार्मर लगाने सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह गंदे पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने मांग पत्र सौंपा। नागरिकों की समस्याओं का संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने निराकरण करते हुए उनकी मांगों की ओर उचित कार्रवाई की बात कही।

दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को मिल रही है नई जिदंगी,संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, चमनलाल साहू, एल कुरील, शिवकुमार साहू, रामकुमार साहू, सरजूदास मानिकपुरी, सुरेश यादव, राजेश्वर चंद्राकर, राजेश्वर खरे, मुरली वर्मा, रामानंद ध्रुव, चंद्रमणि चंद्राकर, बलराम साहू, लक्ष्मीकांत सिन्हा, शिव पटेल, शिव कोशरे, रेखा आचार्य, रमौतीन साहू, सक्सेना, खरे, अनिल दुबे, अमित सक्सेना, कमलेश ध्रुव,कमल दीवान, महेश कुमार ध्रुव, संत राम साहू, ललित कुमार साहू, जीवन लाल दीवान, केवल सिन्हा आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत हुए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत हुए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

उदयपुर:- डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह अवॉर्ड सीरिया के इंटरनेशनल कल्चरल फोरम द्वारा विश्वभाषा अकादमी के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सृजनात्मक कला और रचनात्मकता द्वारा वैश्विक सांस्कृतिक आंदोलन को समृद्ध करने हेतु अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत किया गया है।

राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही

प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं व12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया

इंटरनेशनल कल्चरल फोरम ऑफ़ ह्यूमैनिटी एंड क्रिएटिविटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अयमन कोदरा डेनियल द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया गया। डॉ. छतलानी उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। विश्व भाषा अकादमी के राष्ट्रीय चेयरमैन मुकेश शर्मा ने डॉ. चंद्रेश को बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा की गई साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक सेवाएं उल्लेखनीय हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को मिल रही है नई जिदंगी,संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

हसदेव जंगल व गंदमार्दन पर्वत को भाजपा सरकार से खतरा : विनोद चंद्राकर

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को नई जिदंगी मिल रही है। मेडिकल कॉलेज के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कैंसर पीड़ितों को राहत मिल रही है।

संसदीय सचिव ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा दीर्घायु योजना संचालित की जा रही है। मेडिकल कॉलेज महासमुंद के बाद तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में इस योजना के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग से लेकर इलाज तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही,अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन काटने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को नई जिंदगी मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूर अंचल में बसे कैंसर पीड़ितों को सुविधाओं के अभाव व आर्थिक तंगी की वजह से जांच और इलाज की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा था। इस योजना के तहत ऐसे मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है।

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 

संसदीय सचिव चंद्राकर ने तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ अनिरूद्ध कसार से जानकारी ली। जिस पर डॉ कसार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाँव में प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को सभी प्रकार की कैंसर मरीजों के लिए ओपीडी प्रारंभ किया गया है। जिसका समय दोपहर 12 बजे से चार बजे तक है। कैंसर के लक्षण वाले मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा है।

संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अच्छी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने को नई नई सुविधाएं शुरू कर रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा,ओये जस्सी ओये के गीतकार संगीतकार को मिला अवॉर्ड

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा

मुंबई :- मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा है  फ़िल्म ओये जस्सी ओये के गीतकार संगीतकार को अवॉर्ड मिला। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन की तरफ से हर साल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों व योगदानों के लिए सम्मान और पुरस्कार दिया जाता है । इस साल का यह सम्मान और पुरस्कार मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए फ़िल्म ओये जस्सी ओये के लिए दक्ष डाबर को दिया गया।

दक्ष डाबर 12 वीं का छात्र

दक्ष डाबर एक 12 वीं कक्षा के छात्र हैं जिन्होंने फ़िल्म ओये जस्सी ओये के लिए गीत लिखा व उसे संगीतबद्ध किया हुआ है । उनके इस गीत को काफी लोगों ने सराहा व पसन्द किया है जिसके कारण इस फ़िल्म को आर्मी वेलफेयर की तरफ से सम्मान मिला है । कर्नल रमेश डाबर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी हर्ष हुआ है कि एक युवा प्रतिभागी को इतना बड़ा सम्मान मिला है। जन्होने दक्ष डाबर, मास्क टीवी , टैग प्रोडक्शन्स को भी शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि दक्ष को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिला है ।

” प्यार ना माने पहरेदारी ” रिकॉर्ड समय मे हुई शूट,फ़र्स्ट लुक भी हुआ जारी

मास्क टीवी के बढ़ते कदम को आर्मी ने सराहा

एक गेम शो की तरह रखा

भारत के पहले रियल ट्रांसजेंडर शो को भी मास्क टीवी पर प्रसारित किया गया जिसे चैनल के निर्माता मानसी भट्ट ने लिखा व निर्देशित किया था। ट्रांसजेंडर पर पूरी तरीके से आधारित इस शो प्रोजेक्ट एंजेल्स में 9 बेहद खूबसूरत व प्रतिभावान ट्रांसजेंडर्स ने भी हिस्सा लिया था। इसे एक गेम शो की तरह रखा गया था जिसके विनर्स शीघ्र ही यानी सीजन 2 से पहले ही अनाउंस कर दिए जाएंगे ।

बेबाक नाम से प्रसारित होने वाले शो के बारे में यही बातें बताई जा रही हैं कि यह एक बिंदास और बेलौस शो होगा । इस शो में भी ट्रांसजेंडर ने अपने अपने ज़िन्दगी के खट्टे मीठे अनुभवों बेहद ही बिंदास अंदाज में शेयर किया है । अपने संघर्ष की दास्ताँ, अपनी जीत व उस राह के रोड़ों के बारे में भी खुलकर बातें हुईं हैं ।

भोजपुरी दर्शकों के लिए इस मास्क टीवी पर विशेष व्यवस्था की गई है । पाताली राक्षस को अपनी भाषा मे देखकर दर्शक काफी प्रसन्न व भविष्य के प्रति ऊर्जावान बने हुए हैं । दर्शकों में खुशी की लहर भी दौड़ गई है । इस मास्क टीवी के प्रोमोटर संजय भट्ट ने बताया कि कई वेब सीरीज व फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर लाने के प्रयास जारी हैं , उन्हें शीघ्र ही लाया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ढाई साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकालने का रेस्क्यू कार्य जारी

ढाई साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकालने का रेस्क्यू कार्य जारी

भोपाल:-ग्राम मुंगावली जिला सीहोर निवासी ढाई साल की गुड़िया सृष्टि कुशवाह जो बोर मे गिर गई है उसको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि पिता राहुल कुशवाह ग्राम मुंगावली निवासी जिला सीहोर, बुधवार 6  जून को लगभग दोपहर 1:00 बोरवेल में गिर गई।

बोरवेल में फंसे बालक के निधन पर शोक ,5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता cm ने

बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सृष्टि को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। रेस्क्यू कार्य अभी जारी है।एनडीआरएफ और की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 

बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य में 6 पोकलेन मशीनें, जेसीबी डंपर निरंतर काम कर रहे हैं। एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक उपकरण घटनास्थल पर उपलब्ध है। प्रभारी कलेक्टर, एसपी, डीआईजी घटनास्थल पर मौजूद है।

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और सृष्टि को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो तस्कर गिरफ्तार 

महासमुंद:- एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला जिसका वजन 500 किलोग्राम है की तस्करी करते दिल्ली व उत्तर प्रदेश के 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों  के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिये भुसा बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे थे ।

मिली जानकारी के मुताबिक 06 जून को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक ट्रक में ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया ।

जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से एक ट्रक क्रमांक CG 04 LJ 7730 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार NH53  रेहटीखोल के पास रोका गया।

मारूति कार से 41 लाख 25हजार ₹ का गांजा किया जप्त,अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबध्द

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो तस्कर गिरफ्तार 

उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार  (01) सुधीर कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव (43) सीवी सईदा मोहल्ला चिल्लागांव थाना जिलोकपुरी मियुर बिहार केजे 01 पूर्वी दिल्ली तथा  (02) रामकुमार शाहशंकर पिता मणिलाल शाहशंकर (51) सा. फ्लेट नं. 5-1 दूसरा मंजिल विष्णु एन्क्वलि गोविन्दपुरम् थाना गोविन्दपुरम् जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का होना बैठे  हुए मिले ।

भुसा बोरियों के नीचे मिला गांजा

वाहन की तलाशी ली गई उसमे बोरिया में भुसा से लोड था जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो उसमें उपर पुरी तरह से भुसा भरा हुआ था भुसा के बोरियों को हटाने के बाद नीचे अन्य बोरी भरा हुआ मिला। जिसे खोलकर देखने पर  20 प्लास्टिक बोरीयों में कुल 500 किलो ग्राम गांजा मिला। जिसका बाजार मूल्य एक करोड 25 लाख रूपये आँकी गई है ।

आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर की ओर ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु. अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, मनोहर साहू, जीवर्धन बरिहा, जैकी प्रधाान, रोहित सिदार, डिग्री मेहर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रभारी मंत्री का संसदीय सचिव की अगुवाई में हुआ आत्मीय स्वागत

प्रभारी मंत्री का संसदीय सचिव की अगुवाई में हुआ आत्मीय स्वागत

महासमुंद। जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आत्मीय स्वागत किया गया। बाद इसके प्रभारी मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात कर चर्चा की।

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री हेलीकाप्टर से महासमुंद पहुंचे मचेवा स्थित हेलीपेड में संसदीय सचिव की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर ने भी प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू का स्वागत किया। बाद इसके जिले के प्रभारी मंत्री के साथ संसदीय सचिव लभरा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की।

144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, सेवनलाल चंद्राकर, चमन चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, सोमेश दवे, पार्षद बबलू हरपाल, टोमन सिंह कागजी, दिलीप चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द