Home Blog Page 59

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

रायपुर:-सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती के लिए रकम की मांग करने वाली महिला आरोपी श्वेता देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 358/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना का विवरण

थाना तेलीबांधा में प्रार्थी साधेलाल बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वन परिक्षेत्र रायपुर छ.ग. में वन परिक्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में पूरे छ.ग. राज्य में वन विभाग में शासन द्वारा सीधी भर्ती के तहत वन रक्षको की भर्ती प्रकिया से सबंधित शारीरिक परीक्षण का क्रियान्वयन किया जा रहा है वन विभाग के द्वारा नियमानुसार अधिकृत तटस्थ (Neutral) एजेंसी के द्वारा वर्तमान में शारीरिक परीक्षण लिया जा रहा है।

सोशल मिडिया मे वायरल हुआ विडियो 

15 जून को सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक स्टींग ऑपरेशन के नाम से अफवाहें फैल रही थी तथा सोशल मिडिया में प्रसारित हो रही थी कि मंगलम सर्विसेस रूम नंबर 506 शुभम कॉर्पोरेट तेलीबांधा रायपुर के संचालिका द्वारा वन विभाग में भर्ती कराने के लिये 1,50,000 रूपये एडवांस व नियुक्ति सूची में लाने के लिये 5,00,000 रूपये मांगे जाने की एवं मुझे 17 लोगो का टारगेट मिला है जिसमें से 13 लोगो से बातचीत कर सेटल हो गया कहते हुये एक लडकी की विडियो वायरल हुआ था।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के पदक विजेता खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव , प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को महिला आरोपी की पतसाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में महिला आरोपी श्वेता देवांगन की पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीन लोगों से ली थी राशि

पूछताछ में महिला आरोपी श्वेता देवांगन ने बताया कि वह बेरोजगारों को प्रायवेट नौकरी दिलवाती है तथा उसका वन विभाग के किसी भी अधिकारी या अन्य किसी भी उच्चाधिकारी से कोई सम्पर्क नहीं है उसने वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 03 लोगों से कुल 4,50,000/- रूपये लिया था तथा रकम को अपने पास रखी थी यदि आवेदकों का नौकरी लग जाता तो वह रूपयों को स्वयं रख लेती और नौकरी नही लगता तो वह उन रूपयों को संबंधित व्यक्तियों को वापस कर देती।

महिला आरोपी श्वेता देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित लैपटॉप, कम्प्यूटर, वनरक्षक भर्ती संबंधित आवेदन एवं फॉर्म, 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग रजिस्टर जिसमें अलग-अलग नौकरी के संबंध में मिलने वालों की जानकारी, विभिन्न विभागों के फॉर्म एवं आवेदन तथा अन्य दस्तावेज जप्त कर महिला आरोपी श्वेता देवांगन के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

1872 बोतल गोवा SPECIAL WHISKY शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

1872 बोतल गोआ SPECIAL WHISKY शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- बसना पुलिस ने भंवरपुर चौक पर एक ढाबा के पास मेन रोड भठोरी के पास 1872 बोतल गोवा SPECIAL WHISKY शराब का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब कीमत 2.24,640 रुपए आँकी गई है । आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 315/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी भंवरपुर चौक पर स्तिथ  एक ढाबा  के पास मेन रोड भठोरी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान कार TS24-5437 में रायपुर की ओर से आया बसना पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर कार का चालक अपने वाहन को तेजी से मोड़कर भागने लगा ।

18 लाख रुपये की अवैध शराब सहित टाटा सफारी व् अन्य सामग्री जप्त

1872 बोतल गोआ SPECIAL WHISKY शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़ी मे रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान व आरा मशीन किया गया जप्त

जिसे ओव्हरटेक कर रोका गया। वाहन के चालक अभिषेक गुप्ता पिता स्व० नंद कुमार गुप्ता (28 )सिंघनपुर चौक बोहारपार थाना बसना, अतिश कुमार सारथी ऊर्फ बड़े सरथी पिता स्व० जेठूराम सारथी (28) गाताडीह थाना सरसींवा जिला सारगढ़ बिलाईगढ बैठे हुए मिले।

कार की तलाशी लेने पर सीट में 24 तथा डिक्की में 15 पेटी कुल 39 गोवा SPECIAL WHISKY का कार्टून मिला कुल 337 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 2,24,640 रूपए को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, रनसाय मिरी,ललित पटेल, मानसिंग साहू, आस विरेन्द्र साहू, सतीश साहू, कमल साहू, सुधीर प्रधान, जयप्रकाश कंवर, घनाराम कुरें एवं थाना बसना स्टाफ का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

महिलाओं को उद्यमी बनाने पहल कर रही है भूपेश सरकार-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद:-महिलाओं की कार्यकुशलता को एक नई पहचान देने और उन्हें उद्यम से जोड़ने के लिए राज्य महिला उद्यमिता नीति 2023-28 लागू की है। इस नीति के तहत महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता (ऋण) देने का प्रावधान किया गया है। इससे महिला कार्यबल में वृद्धि होने के साथ ही उद्योग एवं व्यापार में उनकी सहभागिता बढ़ेगी। उक्त बाते संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कही है।

उद्यमी बनाने के लिए पहल

संसदीय सचिव ने आगे बताया कि भूपेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए पहल की जा रही है। राज्य सरकार की सोच है कि महिलाएं जितनी सशक्त होंगी, विकास उतनी ही तेजी से होगा। छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाओं के निर्माण के साथ ही उन्हें प्रोत्साहन दे रही है।

विकास में महत्वपूर्ण योगदान

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लघु और कुटीर उद्योग में बड़ी संख्या में महिलाएं काम कर रही है। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह के माध्यम से गौठानों, वनोपज संग्रहण सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने महिलाओं की कार्यकुशलता को एक नई पहचान देने और उन्हें उद्यम से जोड़ने के लिए राज्य महिला उद्यमिता नीति 2023-28 लागू की है। इस नीति के तहत महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता (ऋण) देने का प्रावधान किया गया है। इससे महिला कार्यबल में वृद्धि होने के साथ ही उद्योग एवं व्यापार में उनकी सहभागिता बढ़ेगी।

राज्य महिला उद्यमिता नीति

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि राज्य महिला उद्यमिता नीति 2023-28 के तहत राज्य की महिला उद्यमी को विनिर्माण उद्यम परियोजना के लिए अधिकतम 50 लाख रूपए, सेवा उद्यम परियोजना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए और व्यवसाय उद्यम परियोजना के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तक ऋण देने का प्रावधान रखा गया है। इस नीति के तहत महिला उद्यमियों द्वारा प्रदेश में स्थापित नवीन, विस्तारीकरण, शवलीकृत पात्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्य विनिर्माण व सेवा उद्यमों को आर्थिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बाड़ी मे रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान व आरा मशीन किया गया जप्त

बाड़ी मे रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान व आरा मशीन जप्त

रायपुर:-कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में अवैध रूप से बाड़ी मे रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान तथा एक आरा मशीन को जप्त किया गया है।

वन अमले ने 4 आरा मिल से 6 लाख रूपए के लट्ठे तथा चिरान किया जप्त

वनमंडलाधिकारी कटघोरा वनमंडल प्रेमलता यादव के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम खम्हरिया के सौखी लाल एवं प्रमोद की बाड़ी मे रखे 129 नग मिश्रित प्रजाति के चिरान तथा एक आरा मशीन पाया गया, जिसके वैध दस्तावेज संग्रहणकर्ता के पास नहीं थे। उड़नदस्ता टीम ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को मिला आर्थिक मदद

वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वन अपराधों, लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कटघोरा वनमंडल के ग्राम खम्हरिया में अवैध रूप से रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान तथा एक आरा मशीन को जप्त किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को मिला आर्थिक मदद

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

बलौदाबाजार:- वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को जिला प्रशासन से 51 हजार 23 रुपए का आर्थिक मदद मिला।

जानकारी के मुताबिक वनमंडल अंतर्गत लवन परिक्षेत्र के ग्राम अर्जुनी निवासी केवरा बाई पति भगेला राम (55 ) जो  8 मई को तेन्दुपत्ता तोड़ने कक्ष क्रमांक 137 में गई थी। जिस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गई। जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात् जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया।

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

उक्त घटना के संबंध में केवरा बाई द्वारा कलेक्टर चंदन कुमार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनघायल प्रकरण तैयार कर आवेदिका द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा बिल अनुसार मुआवजा राशि 51 हजार 23 रुपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।

सहरानीय पहल- 12वीं के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग करने छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी आर्थिक मदद

विभाग द्वारा आमजनों से यही अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार से वन्यप्राणी द्वारा हानि होती है तो तत्काल अपने समीपस्थ वन अमला को सूचित करें, ताकि उक्त क्षति के एवज में विभाग द्वारा निर्धारित मुआजवा राशि प्रदाय की जा सक। वन्यप्राणियों द्वारा किसी भी प्रकार की क्षति होने पर शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद प्रदाय की जाती है।

बैलों की जगह स्वयं हल चलाने वाली बेटियों के हौसले को CM ने सराहा, 04 लाख रुपए की मदद

इसका विवरण निम्नानुसार है। जनहानि होने पर 6 लाख रुपये,जन घायल होने पर अधिकतम 59 हजार 100 रुपये, पशु हानि होने पर 30 हजार रुपये एवं फसल हानि होने पर 9 हजार प्रति एकड़ मुआवजा राशि प्रदान किया जाता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

विमेंस फुटबॉल टीम को मिला गोल्ड मैडल ,खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

विमेंस फुटबॉल टीम को मिला गोल्ड मैडल

रायपुर:-छत्तीसगढ़ की विमेंस फुटबॉल टीम ने प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिला है । यह मैडल झारखंड को ट्रायब्रेकर में 2-0 से हराकर प्राप्त किया है। ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। इस  शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

भुवनेश्वर में आयोजित छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में दोनों टीम ने मैदान में अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला। ट्रायब्रेकर में दोनों टीमों को पांच पांच गोल दागने का मौका दिया गया।

मैच में बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर में अभ्यासरत खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्रायब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्रायब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके पहले छत्तीसगढ़ की विमेंस फुटबाल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 11 जून को खेले गए विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल किए, जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया। खेल सचिव नीलम नामदेव एक्का, खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं अधिकारियों और खेलप्रमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज से पहले हुए इस प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह को 30 मीटर में सिल्वर मेडल मिला और वे ओवरऑल चौंपियनशिप में दूसरे पोजीशन में रहे।

इसी तरह आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर वीमेन्स स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिले के नवनियुक्त कलेक्टर प्रभात मलिक ने ग्रहण किया कार्यभार

जिले के नवनियुक्त कलेक्टर ने ग्रहण किया कार्यभार

महासमुंद:- जिला के नवनियुक्त कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने निर्वाचन शाखा के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मशीन सुरक्षा का जायजा लिया।

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का किया विमोचन

कलेक्टर प्रभात मलिक जिला गरियाबंद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2015 बैच के अधिकारी हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी, डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, नेहा भेड़िया, मिषा कोसले, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी डीपी. वर्मा एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का किया विमोचन

अभिनेत्री उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी के पोस्टर का किया विमोचन

दंतेवाड़ा :- 36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का विमोचन किया है। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु सयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था निरोबी केन्या, लाइफस्टाइल ऑन एनवायरनमेंट, छत्तीसगढ़ एनवायरनमेंट कंजर्वेशन बोर्ड, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड, एनवायरनमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण समर्थन पर ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया वैश्विक स्तर पर जन जागृति लाने हेतु 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन 2023 कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी साहू ने 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का विमोचन कर कहा कि सभी नागरिक छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत में पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण करके हरित सुख संदेश दीजिए।

अभिनेत्री उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी के पोस्टर का किया विमोचन

उर्वशी साहू की सहराना

उर्वशी साहू ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के वैश्विक पर्यावरण संरक्षण मिशन की सहराना की। पोस्टर विमोचन अवसर पर मौजूद ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि बिगड़ते मौसम, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, डिफोरेस्ट्रेशन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या के रूप में है। हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी पर्यावरण संरक्षण के लिए निभानी है।

किया जा रहा है प्रतियोगिता

ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया दंतेवाड़ा के डायरेक्टर व सीओओ अमुजुरी बिश्वनाथ के बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था, नैरोबी केन्या से आधिकारिक रूप से स्वीकृति प्राप्त कर संस्था द्वारा 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन 2023 पर पूरे जून माह भर ओपन कैटेगरी में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी एवं सतत विकास लक्ष्य 13 क्लाइमेट एक्शन, 14 लाइफ बिलो वाटर, 15 लाइफ ऑन लैंड पर एक्शन प्रतियोगिताएं आयोजन किया जा रहा है।

इस मिशन कार्यक्रम में आम जनता, विद्यार्थी, शिक्षक, व्यवसायी, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता सभी निःशुल्क रूप से हिस्सा ले सकते है, अपनी प्रविष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि 30 जून है। लोगों की सहभागिता से यह धरती हरितमय जीवन जीने योग्य धरती बनेगी। व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद उर्वशी साहू ने समय निकाल कर पोस्टर विमोचन पर संस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

चम्बल बॉय रवि यादव का जन्मदिन कल , जल्द दिखेंगे नीलकण्ठ के अवतार में

चम्बल बॉय रवि यादव का जन्मदिन कल , जल्द दिखेंगे नीलकण्ठ के अवतार में

मुंबई :- भोजपुरी फिल्मों में अब तक एक्शन सीक्वेंस से अपनी अलग पहचान बना चुके हरफनमौला अभिनेता चम्बल बॉय रवि यादव का कल 12 जून को जन्मदिन है । अब तक अपने अदाकारी से रवि यादव ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छवि बना रखी है । अब जब भी कभी इनकी फ़िल्म रिलीज़ की बात आती है तो दर्शकों में इनकी फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बन जाती है और लोग अब इनकी किसी भी फ़िल्म का इंतज़ार करते हैं ।

नीलकण्ठ की शूटिंग 26 जून से

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में वैसे भी बहुत कम लोगों को बढ़ियां काम मिल रहा है, और जिन चंद लोगों को काम मिल रहा है उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं अभिनेता रवि यादव । आज जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रवि यादव ने बताया कि उनकी अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म या यूं कहें तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म नीलकण्ठ की शूटिंग आगामी 26 जून से शुरू होने जा रही है । इस फ़िल्म में रवि यादव आपको एक से बढ़कर एक रूप में एक्शन और रोमांस करते हुए नज़र आएंगे ।

अभिनय से लोगों के दिलों में बनाया स्थान

चम्बल बॉय रवि यादव के अभी तक के अभिनय कैरियर की बात करें तो अब तक उन्होंने दर्जनों फिल्मों में अभिनय से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है उनमें से कुछ फिल्में हैं आग और सुहाग जिसका ट्रेलर अभी हाल में ही रिलीज़ हुआ है , यह फ़िल्म भी शीघ्र ही रिलीज़ के लिए तैयार है । इसके साथ ही सपनों का सफर और रुद्रदेव भी जल्द ही रिलीज़ की जाएंगी । इसके साथ ही अन्य बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में रवि यादव अपनी अदाकारी से लोगों के बीच पैठ बनाने आ रहे हैं ।

चम्बल बॉय रवि यादव का जन्मदिन कल , जल्द दिखेंगे नीलकण्ठ के अवतार में

बेहद कम समय में इन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना एक बेहतरीन मुक़ाम बनाया है । उसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और शानदार बॉडी बिल्डअप के साथ बेहतरीन अभिनय कौशल का भी हाथ रहा है । रवि यादव फिल्मों के साथ साथ एलबम इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाये हुए हैं । उनकी हाल ही में रिलीज़ हुए कुछ गानों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करके सफ़लता के परचम लहरा चुकी हैं ।

उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं -“पलंग बाजे” भोजपुरी गीत चाँदनी सिंह के साथ शिल्पी राज की आवाज़ में व “कमर लचकावे के परी” चाँदनी सिंह के साथ यह भी शिल्पी राज की आवाज में । इसके अलावा रेड जोन भी है जिसने हाल फिलहाल में सुर्खियां बटोरा था । अब देखना यह है कि जन्मदिन के इस नए साल में रवि यादव को आगे कितनी सफ़लता मिलती है क्योंकि दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद तो इन्हें अबतक भरपूर मिलते आया है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

2 जुलाई को होगा बिलासपुर में अरविन्द केजरीवाल की महारैली

2 जुलाई को होगा बिलासपुर में अरविन्द केजरीवाल की महारैली

महासमुंद:-आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा कार्यालय में शहर के 30 वार्ड व तुमगांव के 16 वार्ड प्रभारियों की मीटिंग हुई जिसमें 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल की महारैली में लगभग 5000 कार्यकर्ता बिलासपुर जाएंगे, जिसकी तैयारी जिले के चारो विधानसभाओ में चल रही है । 

महारैली के लिए खल्लारी से संतोष चंद्राकर, सकील खान, कैलाश जैन,नीलम ठाकुर,आशीष वाकडे,रामदयाल पटेल, मीनाक्षी ठाकुर, केशव पटेल,डोंगर सिंग चक्रधारी, भूषण सिन्हा, गौतम नेताम के नेतृत्व में, महासमुंद में भूपेन्द्र चंद्राकर,अभिषेक जैन, संजय यादव,राकेश झाबक,कादिर चौहान, परितोष शर्मा, सेवाराम साहू, मधुयादव,कोमल खुसरो,पूनाराम निषाद, तुलूराम ध्रुव के नेतृत्व में गावों के सर्कल और वार्डो में बैठक की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत हुए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

2 जुलाई को होगा बिलासपुर में अरविन्द केजरीवाल की महारैली

 

बसना में खिरोद पटेल,मुनुदाऊ सागर,योगेश राणा, टीकम राणा,भुनेश्वर साहू, जयप्रकाश मिरी, जयप्रकाश मिश्रा, गोपाल वैष्णव के नेतृत्व में, सरायपाली मे सनत राम चौहान, कृत राम अजय, आशिक हुसैन, सुजीत बंसल, पूर्णचंद भोई, कालीमुल्ला खान के नेतृत्व में पार्टी लगातार गावों के सर्कल और वार्डो में बैठक की जा रही है।

महासमुन्द के वार्ड प्रभारियों के मीटिंग में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा की 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली केजरीवाल की रैली,क्रांतिकारी रैली रहेगी जो छत्तीसगढ़ के राजनीती में अमूल चूल परिवर्तन लाएगी,जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा यह सत्ता परिवर्तन की रैली होगी जो छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा किए अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनादेश देगी।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी में नव सदस्य बने अशोक सोनी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा जनता जाग गई है लोग कांग्रेश, भाजपा से परेशान है,आज के कार्यक्रम में अनवर खान, इमरान खान, पार्षद शोभना यादव,मेघा चंद्राकर, अमन साहू, गीतिका साहू ओमप्रकाश सिंह, गोपी वर्मा कौशल लता साहू, लक्ष्मी कांत सिन्हा एवं अन्य प्रमुख आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द