Home Blog Page 58

पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का पहला गाना “शुक्रिया शुक्रिया” हुआ रिलीज़

पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का पहला गाना "शुक्रिया शुक्रिया" हुआ रिलीज़

मुंबई:- फिल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” का रोमांटिक सॉन्ग “शुक्रिया शुक्रिया हमरा जिनिगी में आईला के” रिलीज़ किया है । मालूम हो कि कृष्णा कुमार के लिए आज का दिन बेहद खुशियों से भरा दिन है। आज उनकी शादी की सालगिरह भी है और इस मौक़े को ज़िन्दगी भर के लिए यादगार बनाने के लिए आज ही के दिन कृष्णा कुमार ने अपनी 50″वीं फिल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” का रोमांटिक सॉन्ग “शुक्रिया शुक्रिया हमरा जिनिगी में आईला के” रिलीज़ किया है ।

इस गीत को डॉक्टर विकास चतुर्वेदी और स्वकृति मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दिया है । इस गाने को अपनी शादी की सालगिरह पर रिलीज़ करने के साथ ही अभिनेता कृष्णा कुमार ने कहा कि मैं इस गाने को अपनी धर्मपत्नी को ही डेडिकेट करता हूँ । क्योंकि यदि वो मुझको काम करने के लिए इतना फ्रीडम नहीं देतीं तो शायद आज मैं इतना सफल नहीं हो पाता ।

पहला गाना हुआ रिलीज

मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का पहला गाना शुक्रिया शुक्रिया आज SRK म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ हो गया है । यह गाना इतना बढ़ियां पिक्चराइज हुआ है कि आप इसको रील और रियल लाइफ में किसी भी पल में इंजॉय कर सकते हैं ।

पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का पहला गाना "शुक्रिया शुक्रिया" हुआ रिलीज़

लेह लद्दाख़ वादियों में हुआ शूट

अभिनेता कृष्णा कुमार और अभिनेत्री सोनम तिवारी पर लेह लद्दाख़ और मनाली की पहाड़ी वादियों में फिल्माया गया यह गीत काफी खुबसूरत बन पड़ा है । ऐसा बहुत कम ही भोजपुरी फिल्मों में देखने को मिलता है कि किसी गाने को लेह लद्दाख़ की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया हो, और वह इतना रोमांटिक और आकर्षक बन पड़ा हो ।

लेह लद्दाख़ की पहाड़ी वादियों और मनाली के चारों तरफ फैली हरियाली के बीच कैमरे के बेहतर इस्तेमाल के साथ शूट हुआ यह गाना काफी अट्रैक्टिव लग रहा है । इस गाने में सोनम तिवारी और कृष्णा कुमार के हावभाव भी इस गाने के बोल के अनुरूप ही दिखाई पड़े, इसके चलते इस गाने ने और भी अधिक खूबसूरती बिखेरी है ।

मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई में अभिनेता कृष्णा कुमार व सोनम तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई है । इस फ़िल्म के बाकी कलाकारों में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी,शकीला मज़ीद, जे नीलम,बालेश्वर सिंह,सीपी भट्ट, संजू सोलंकी, नागेंद्र उजाला आदि ने भी अपनी अपनी भूमिकाओं में बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है ।

फिल्म मे इनका भी है योगदान

फ़िल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई के सह निर्माता हैं विक्रम सिंह कथा पटकथा व सम्वाद लिखे हैं कृष्णा कुमार ने , वहीं फ़िल्म का निर्देशन किया है सम्राट सिंह ने । फ़िल्म का संगीत अमन श्लोक व अशोक राव ने दिया है व गीत के बोल लिखे हैं अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला एवम अशोक राव ने । फ़िल्म के डीओपी एडिटर और डीआई का काम निर्देशक सम्राट सिंह ने ही किया है । फ़िल्म में मारधाड़ सलीम साजन की देखरेख में हुआ है । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

साहित्यकार नीरज सरस जैन का भोपाल में हुआ सम्मान

साहित्यकार नीरज सरस जैन का भोपाल में हुआ सम्मान

उदयपुर:- प्रसिद्ध लघुकथाकार नीरज सरस जैन को भोपाल में आयोजित लघुकथा राष्ट्रीय अधिवेशन में लघुकथा लेखन द्वारा लघुकथा विधा को समृद्ध करने के लिये अपनी महती योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत हुए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं वनमाली सृजन पीठ द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह राजकीय जनजातीय संग्रहालय भोपाल में आयोजित किया गया।

राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही

सरस पूर्व में भी लघुकथा क्षेत्र में कई बार सम्मानित किये जा चुके हैं। वे स्टोरी मिरर द्वारा ऑथर ऑफ़ द इयर के प्रतिष्ठित सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। समारोह में सम्पूर्ण देश के प्रख्यात लघुकथाकार व आलोचक उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बेलटुकरी के जलशुद्धिकरण संयंत्र से सिरपुर क्षेत्र के 48 गांव में निर्मित टंकियों में पहुचेगा पानी

बेलटुकरी के जलशुद्धिकरण संयंत्र से सिरपुर क्षेत्र के 48 गांव में में पहुचेगा पानी
file foto

महासमुन्द:- महानदी के किनारे स्तिथ ग्राम समोदा-अछोला मे समूह जल प्रदाय योजना प्रस्तावित है जिसके तहत जिला के सिरपुर क्षेत्र के 48 ग्राम आते हैं। इन ग्रामों में प्रस्तावित 6 MLD के जलशुद्धिकरण संयंत्र ग्राम बेलटुकरी के माध्यम से जल शोधन कर उच्चस्तरीय जलागार ग्राम अछोला में 240 किली, ग्राम भोरिंग में 350 किली एवं ग्राम जलकी में 100 किली क्षमता के उच्चस्तरीय (MBR) के माध्यम से क्षेत्र के 48 ग्रामों में निर्मित टंकियों को भरा जाना है।

सिकासेर के व्यर्थ, बहते पानी से जिला के कई ग्राम के किसान हो सकते है लाभान्वित-हितेश

सिरपुर के ग्राम लंहगर में भी इन्ही जल शोधन से पानी भरा जाएगा। बिना स्रोत की तलाश किए पानी की टंकी किसी ज़िले के किसी भी गांव में नहीं बनी है। सिरपुर के उक्त 48 ग्रामों निर्मित टंकियों में पानी इन्ही जलशुद्धिकरण संयंत्र ग्राम बेलटुकरी जल शोधन से भरा जाएगा।

जिला मे सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में हुई दर्ज

कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि समोदा अछोला समूह जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत आऊट विलेज के कार्य की निविदा उच्च कार्यालय में प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराया जावेगा। योजना के पूर्ण होने के पश्चात सभी 48 ग्रामों में नियमित जल की आपूर्ति की जावेगी।

वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को मिला आर्थिक मदद

उक्त योजना में खडसा, लहंगर, एवं गुडरूडीह भी सम्मिलित है। इन ग्रामों में भी पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ग्राम सिंघौरी में ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि उच्चस्तरीय जलागार में पाईप एवं अन्य फिटिंग कार्य पूर्ण कर ग्राम में शीघ्र ही पेयजल प्रदाय करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला मे सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में हुई दर्ज

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज
file foto

महासमुन्द:-चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 16.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिला मे सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 37.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 2.0 मिलीमीटर पिथौरा ब्लॉक में दर्ज की गई।

विमेंस फुटबॉल टीम को मिला गोल्ड मैडल ,खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

इसी तरह सरायपाली में 17.4 मिलीमीटर, बागबाहरा में 12.9 मिलीमीटर, बसना विकासखंड में 12.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। आज 22 जून को 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुंद तहसील में 30.1 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 4.9 मिलीमीटर एवं बसना तहसील में 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आव्हान संसदीय सचिव ने

श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आव्हान संसदीय सचिव ने

महासमुंद:- ग्राम बेलसोंडा में श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने हितग्राहियों को चेक वितरित किया। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान भी किया।

सोमवार को ग्राम पंचायत बेलसोंडा में श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव  ने नोनी सशक्तिकरण योजना व मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना की हितग्राहियों को चेक वितरित किया।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा उनके विवाह के लिए सहयोग राशि प्रदान करना है।

योजना में पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम दो अविवाहित बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसी तरह मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत महासमुंद ब्लाक में 137 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने पर जोर देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।

इसके पूर्व श्रम अधिकारी जीके पांडे ने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। नए पंजीयन के लिए 67 आवेदन प्राप्त हुए जबकि नवीनीकरण के लिए 103 आवेदन मिले।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, सरपंच भामिनी चंद्राकर, कीर्ति साहू, ज्ञानेश्वर साहू, पंकज चंद्राकर, प्रकाश साहू, विनय यादव, लक्ष्मी चंद्राकर, पुरूषोत्तम चंद्राकर, शोभाराम धीवर, रेखू धीवर, चेतन साहू, बसंत पारधी, कौशिक पारधी, राजेश पारधी, नकुल पारधी, रंजीत पारधी, भुवन साहू मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

लू की लहर जारी Hit Stroke का खतरा, खूब पिएं पानी धूप में निकलने से बचें- CHMO

लू की लहर जारी Hit Stroke का खतरा, खूब पिएं पानी धूप में निकलने से बचें
file foto

बलौदाबाजार :- जिला में ग्रीष्म ऋतु में तापमान में वृद्धि होने के कारण “लू’ Hit Stroke की संभावना अधिक होती है, आम जनता में लू से बचाव व उसके प्रबंधन संबंधी जन-जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु निम्न जानकारी प्रसारित किया जाता है।

लू  के लक्षण

सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख न लगना व बेहोश होना।

“लू” से बचाव

लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यता नमक की कमी हो जाना होता है। अतः इससे बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए बहुत अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जावें ।

धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें, अधिक मात्रा में पानी पीए, अधिक समय तक धूप में न रहे, गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहें, अधिक पसीना आने की स्थिति में ORS घोल पीये, चक्कर आने मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें ।

शीतल पेय जल अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस,लस्सी, मठा आदि का सेवन करें। प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श लिया जावें। उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरी सलाह लिया जावें।

प्रारंभिक उपचार

“लू” Hit Stroke लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार बुखार पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगावें, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलावें जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटा देवें, शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहे, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीक चिकित्सक या अस्पताल में इलाज के लिए ले आवें मितानीन ANM से ORS की पैकेट के लिए संपर्क करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मीडिया के फीडबैक से शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मिलती है मदद-कलेक्टर मलिक

मीडिया के फीडबैक से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मिलती है मदद

महासमुन्द :- जिला के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मीडिया का फीडबैक महत्वपूर्ण होता है। इससे आम जनता तक योजनाओं और कार्यक्रमों की पहुंच सहजता से हो जाती है ।कलेक्टर मलिक ने अपना परिचय देते हुए पत्रकारों से भी परिचय प्राप्त किया।

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा जैसे नवजीवन कोचिंग संस्था। जिले के बेहतरी के लिए हमेशा मीडिया के सुझावों पर अमल किया जाएगा। अच्छे कार्यों के लिए सबको मिलकर कार्य करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष चुनाव भी होना है ।

बाड़ी मे रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान व आरा मशीन किया गया जप्त

मीडिया के फीडबैक से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मिलती है मदद

मेडिकल कॉलेज में Second Year की कक्षाओं के लिए मिली अनुमति

कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए शासकीय भूमि की खरीद बिक्री, बरोंडा चौक से कलेक्ट्रेट तक गौरव पथ निर्माण ,बायपास, ट्रैफिक ,मेडिकल कॉलेज ,प्रशासनिक कसावट ,सिरपुर का विकास, विद्यार्थियों के लिए सिटी बस संचालन व दिव्यांग भवन की उपयोगिता जैसे मुद्दों पर चर्चा की । इस दौरान जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ व प्रतिनिधि मौजूद थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मुरैना के देवपुरी बाबा इलाके में ट्रक व बस की भिड़ंत, तीन की मौत सात घायल

मुरैना के देवपुरी बाबा इलाके में ट्रक व बस की भिड़ंत, तीन की मौत सात घायल
file foto

मध्य प्रदेश:- मुरैना के देवपुरी बाबा इलाके में बीती रात को एक ट्रक और एक बस की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

पलारी के ग्राम गोंडा मे हुए सड़क दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जाना कलेक्टर व SP ने

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुच कर घायलों व मृतक के शव को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया। हादसे के बाद सड़क जाम हो गया था था जिसे पुलिस की टीम के द्वारा नियंत्रित किया गया।

सरायपाली के घाटकछार में बिजली गिरने से पांच लोगों की हुई मौत अन्य 06 हुए घायल

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बस ग्वालियर से दिल्ली की ओर जा रही थी लेकिन बस सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया था। इस घटना में 3 की मृत्यु और 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति अब बेहतर है।इस हादसे में बस चालक की मृत्यु हो गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती में अतिथि शिक्षकों को मिलेगा बोनस अंक

सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती में अतिथि शिक्षकों को मिलेगा बोनस अंक
file foto

रायपुर:-सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक मिलेगा। इस भर्ती में राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए जाने का निर्णय लिया है।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी अतिथि शिक्षकों को सूचित किया है कि वे 20 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में बोनस अंक के लिए अपना प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्रस्तुत प्रमाण पत्र पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा और बोनस अंक दिया जाना संभव नहीं हो पाएगा।

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता की भर्ती प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में 4 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। निकट भविष्य में इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है।

लोेक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में 12 मई 2023 को पत्र जारी कर बोनस अंक दिए जाने की विस्तृत प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। जिसमें शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 अंक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया निर्धारित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी शैक्षणिक सत्र में एक वर्ष से कम अवधि के अध्यापन के लिए शून्य अंक देय होगा। एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र के अध्यापन के लिए 2 अंक देय होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

रायपुर:-सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती के लिए रकम की मांग करने वाली महिला आरोपी श्वेता देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 358/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना का विवरण

थाना तेलीबांधा में प्रार्थी साधेलाल बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वन परिक्षेत्र रायपुर छ.ग. में वन परिक्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में पूरे छ.ग. राज्य में वन विभाग में शासन द्वारा सीधी भर्ती के तहत वन रक्षको की भर्ती प्रकिया से सबंधित शारीरिक परीक्षण का क्रियान्वयन किया जा रहा है वन विभाग के द्वारा नियमानुसार अधिकृत तटस्थ (Neutral) एजेंसी के द्वारा वर्तमान में शारीरिक परीक्षण लिया जा रहा है।

सोशल मिडिया मे वायरल हुआ विडियो 

15 जून को सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक स्टींग ऑपरेशन के नाम से अफवाहें फैल रही थी तथा सोशल मिडिया में प्रसारित हो रही थी कि मंगलम सर्विसेस रूम नंबर 506 शुभम कॉर्पोरेट तेलीबांधा रायपुर के संचालिका द्वारा वन विभाग में भर्ती कराने के लिये 1,50,000 रूपये एडवांस व नियुक्ति सूची में लाने के लिये 5,00,000 रूपये मांगे जाने की एवं मुझे 17 लोगो का टारगेट मिला है जिसमें से 13 लोगो से बातचीत कर सेटल हो गया कहते हुये एक लडकी की विडियो वायरल हुआ था।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के पदक विजेता खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती

सोशल मीडिया में वायरल वनरक्षक भर्ती मामले मे महिला आरोपी श्वेता गिरफ्तार

इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव , प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को महिला आरोपी की पतसाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में महिला आरोपी श्वेता देवांगन की पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीन लोगों से ली थी राशि

पूछताछ में महिला आरोपी श्वेता देवांगन ने बताया कि वह बेरोजगारों को प्रायवेट नौकरी दिलवाती है तथा उसका वन विभाग के किसी भी अधिकारी या अन्य किसी भी उच्चाधिकारी से कोई सम्पर्क नहीं है उसने वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 03 लोगों से कुल 4,50,000/- रूपये लिया था तथा रकम को अपने पास रखी थी यदि आवेदकों का नौकरी लग जाता तो वह रूपयों को स्वयं रख लेती और नौकरी नही लगता तो वह उन रूपयों को संबंधित व्यक्तियों को वापस कर देती।

महिला आरोपी श्वेता देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित लैपटॉप, कम्प्यूटर, वनरक्षक भर्ती संबंधित आवेदन एवं फॉर्म, 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग रजिस्टर जिसमें अलग-अलग नौकरी के संबंध में मिलने वालों की जानकारी, विभिन्न विभागों के फॉर्म एवं आवेदन तथा अन्य दस्तावेज जप्त कर महिला आरोपी श्वेता देवांगन के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द