Home Blog Page 57

बागबाहरा में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया कलेक्टर मलिक ने

बागबाहरा में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया कलेक्टर मलिक ने

महासमुंद:-कलेक्टर प्रभात मलिक ने बागबाहरा विकासखंड का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया ।उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क एम के बाहरा और आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा तथा कोमाखान में आकस्मिक निरीक्षण कर यहां चल रहे गतिविधियों की जानकारी ली ।उन्होंने नया तहसील कार्यालय के लिए जमीन चिन्हांकन और एसडीम ऑफिस के लिए भी आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर मलिक ने बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण औद्योगिक पार्क एम के बाहरा में रीपा का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां बन रहे उत्पादों की बिक्री बढ़ाने की आवश्यकता है ।महीने में ज्यादा से ज्यादा रुपए की बिक्री हो। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों को बढ़ाने के सुझाव भी दिए। कलेक्टर ने गोठान का अवलोकन भी किया। तत्पश्चात उन्होंने बागबाहरा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का अवलोकन किया ।

आंगनबाड़ी सुपरवाईजर को कलेक्टर ने किया निलंबित

बागबाहरा में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया कलेक्टर मलिक ने

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 36गढ़ आने के लिए दिया न्यौता CM बघेल ने

उन्होंने कहा कि भवन को देखते हुए आवश्यक जरूरी उपाय करें ।स्टेडियम में लाइट एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।तत्पश्चात उन्होंने तहसील ऑफिस का निरीक्षण किया और नए अनु विभागीय कार्यालय के लिए भी जरूरी ब्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

कोमाखान बिहान बाजार पहुंचकर महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों का अवलोकन किया। यहां बांसकुड़ा के कमार समूह द्वारा बनाए गए बांस के उत्पाद को सराहा और खरीदी भी की। उन्होंने नए तहसील ऑफिस के लिए जगह का निरीक्षण किया और घोइना बाहरा में जमीन चिन्हांकन के निर्देश दिए।

कोमाखान में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम का निरीक्षण किया और यहां लाइब्रेरी तथा अन्य संसाधन जुटाने के निर्देश दिए ।इस दौरान यहां पालकों ने बच्चों के एडमिशन के संबंध में जानकारी चाही।जिस पर कलेक्टर ने कहा कि यदि सीट खाली होगा तो हिंदी मीडियम के बच्चों को भी यहां प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान बागबाहरा एसडीएम सृष्टि चंद्राकर जनपद सीईओ व तहसीलदार प्रेमू साहू मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

आंगनबाड़ी सुपरवाईजर को कलेक्टर ने किया निलंबित

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित
file foto

बलौदाबाजार:-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रताड़ित करने वाली सुपरवाईजर को कलेक्टर ने निलंबित किया है । सुपरवाईजर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप था ।

आंगनबाड़ी सुपरवाईजर लक्ष्मी श्रीवास जो कि एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पलारी में पदस्थ थी। उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने निलंबित कर दिया है। सुपरवाईजर लक्ष्मी श्रीवास के संबंध में सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा दिनांक 19 जून 2023 को शिकायत किया गया था।

बागबाहरा विकासखण्ड के हल्का नम्बर 26 का पटवारी निलंबित

शिकायत के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी पलारी द्वारा बयान एवं जांच किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए झाडू लगवाना, टायलेट साफ करवाना इत्यादि सही पाया गया। साथ ही नोटिस का उचित जवाब नहीं पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा,02 अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम

कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रताड़ित करने वालीउक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 14 के तहत विभागीय जांच संस्थित करने के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधान के अनुसार की गई है। निलंबन के अवधि में मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लवन रहेगा। एवं निलंबन के अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ताईक्वांडो में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन ,राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे मिले 9 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक

ताईक्वांडो में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर :-ताईक्वांडो खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य सहित पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जशपुर के ताईक्वाडो स्टेडियम में 26 जून से 29 जून 2023 तक 19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जशपुर जिला के ताईक्वांडो खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।

रनरअप प्राप्त करने में भी मिली सफलता

इसी तरह जिले को ताईक्वांडो पोमसे में पूरे छत्तीसगढ़ में रनरअप प्राप्त करने में भी सफलता मिली है। इन खिलाड़ियों में एकलव्य खेल अकादमी जशपुर ताईक्वांडो के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। विजेता खिलाड़ी जूनियर स्तर का प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई को बैंगलोर और कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। मुख्यमंत्री ने ताईक्वांडों खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जितने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

जशपुर जिले के कलेक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 5 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है, इनमें रूद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक के साथ रजत पदक, युवराज कुमार ने स्वर्ण पदक, सृष्टि एक्का ने रजत पदक और आयुष यादव एवं अश्विन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।

इसी प्रकार जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रतीक बड़ा ने स्वर्ण पदक, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल व एकलव्य खेल अकादमी जशपुर के 3 खिलाड़ी अजय चौहान ने दो स्वर्ण पदक, अर्जुन राम ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक एवं करण राम ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

खिलाड़ियों को नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण

कलेक्टर जशपुर ने बताया कि जिले के इन खिलाड़ियों को नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अब चयनित खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। खिलाड़ी जूनियर स्तर की प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई 2023 को बैंगलोर के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जशपुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। जल्द ही सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का भी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जशपुर जिले के खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण लेकर तैयारी कर रहे हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 36गढ़ आने के लिए दिया न्यौता CM बघेल ने

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 36गढ़ आने के लिए दिया न्यौता CM बघेल ने

महासमुन्द:- बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 36गढ़ आने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी ने धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में सौजन्य भेंटकर छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है।

विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मंशा से अवगत कराते हुए पत्र धर्मगुरु दलाईलामा को दिया । इस दौरान उन्होंने धर्मगुरु को राज्य सरकार का गमछा और प्रतीक चिन्ह स्वरूप नांदिया बैल भी भेट किया।

भेजे गए स्मृति को सहर्ष स्वीकार करते हुए बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा ने कहा कि बुद्ध की जन्मस्थली भारत ही है और सिरपुर मेरे गुरू नागार्जुन का पुण्य क्षेत्र है मै नागार्जुन गुफा में एक बार अवश्य ध्यान करना चाहूंगा।

कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 36गढ़ आने के लिए दिया न्यौता CM बघेल ने

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की सौगात मिली शहर को

गौरतलब हो कि सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी सितंबर माह में सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से भेट के समय प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ  मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय राजेन्द्र कुमार राव व त्रिलोचन चावला भी मौजुद थे।

2013 में आ चूके हैं धर्मगुरु 

विदित हो कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा महासमुंद जिले की पुरा नगरी सिरपुर 2013 में आ चूके हैं। दलाई लामा ने कहा था कि सिरपुर आगे चलकर अपनी छवि विदेश में भी स्थापित करेगा, लेकिन यहां पर विदेशी पर्यटकों को ठहराने की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर सरकार यह व्यवस्था कर दे तो विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

 

मालूम हों कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया गया और प्रथम अध्यक्ष के रूप में सतीश जग्गी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में उनकी और बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा के सोच अनुरूप सिरपुर को विकसित करने की कार्य योजना बनाने की दिशा में अग्रसर है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा,02 अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम

कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा

महासमुंद:-पुलिस के द्वारा कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलाशा किया है।आरोपियों के पास से 01 नग देशी कट्टा, लूटी गई रकम 50000 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कुटी जप्त किया गया । आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मेरठ व बागपत से गिरफ्तार,आरोपी पूर्व मेें भी दे चूके है इस तरह के घटना को अंजाम दे चुके थे।आरोपियों के खिलाफ थाना में अपराध क्रमांक 91/23 धारा 342, 397, 450 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण

18जून को  कैथोलिक चर्च बागबाहरा के फादर वर्गिस टेक्केकूट ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनाक को सुबह चर्च में प्रार्थना खत्म होने के बाद अपने कमरे में चला गया, कमरे की बाहर का दरवाजा खुला था मैं न्यूज पेपर पढ रहा था। मुझे झपकी लगा तब मैं बैठे बैठे सो गया। करीबन 11. 30 बजे मेरा नींद खुला तब देखा मेरे सामने एक व्यक्ति खडा था और बोल रहा था प्रार्थना करवाना है।

उसी समय दो व्यक्ति और अन्दर आ गये जिसमें से एक व्यक्ति अपने मुंह में काला कपडा बांधे थे तब मैं तीनों को बोला चर्च में जाकर प्रार्थना करेगें तब उन सभी ने बोला यही खाट में बैठ कर प्रार्थना करो उसी समय एक व्यक्ति अपने जेब से पिस्टल निकाला और मेरे माथा में टिका दिया, दो व्यक्ति कमरे में रखे आलमारी को खोले और लाकर में रखे करीबन 125000 रूपये को निकाले और आलमारी में रखे बैग में डाला। उसके बाद आरोपियों ने टेप से दोनों हाथ को बांध दिये और स्कार्फ से मेरे दोनों पैर को बांध दिये और मुझे खाट में बिठा दिये और नगदी रकम व 02 नग मोबाईल को लूट कर ले गये।

पुलिस टीम का किया गया गठन

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांगर्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी करने निर्देशित किया गया। जिस पर क्षेत्रों में नाकेबंदी की कार्यवाही की गई तो घटना दिनांक को आरोपी का कोई पता नही चला। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल टीम को आरोपी की पता तलाश करने के लिए टीमों का गठन किया।

कैथोलिक चर्च बागबाहरा में फादर के साथ हुए लूट का खुलासा

मुखबीर से मिली सूचना

इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की वकील अहमद खरियार रोड ओडिसा का रहने वाला जो कैथोलिक चर्च बागबाहरा के फादर द्वारा बताए  हुलियें के अनुसार संदिग्ध लग रहा है और भारी मात्रा में पैसा रखा है, सूचना पर संदेही वकील अहमद को पता तलाश कर रही थी जो मुखबीर से सूचना मिला कि वकील अहमद खरियार रोड ओडिसा को छोडकर अपने गांव बागपत उत्तर प्रदेश चला गया है।

टीम के द्वारा वकील अहमद को ग्राम पांची जिला बागपत उत्तर प्रदेश में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिस पर संदेही ने अपना नाम (01) वकील अहमद पिता सईद अहमद (28)  ग्राम पांची पोस्ट ढिलौली थाना चांदीनगर जिला बागपत, उत्तर प्रदेश हाॅल खरियार रोड ओडिसा में अपने परिचित शादाब खान के ठेकेदारी काम में मुंशी का काम करता है। जिसें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि मेरे द्वारा एवं मेरे दो अन्य साथी आबिद व वाजिद उर्फ आबिद के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वकील अहमद के बताये अनुसार उसके साथी आरोपी (02) मोहम्मद आबिद पिता मुजफ्फर अली (27) ग्राम पांची पो.आ. ढिकौली थाना चांदीनगर जिला बागपत, उत्तर प्रदेश (03) वाजिद उर्फ आबिद मेरठ दिल्ली को पुलिस टीम के द्वारा तलाश किया गया जो घर पर नही मिला फरार होना पाया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा मंजूलता बाज के निर्देशन में,थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,तिलक ठाकुर, प्रकाश नंद , राजेश मिश्रा, मिनेश ध्रुव ,रवि यादव, शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्राकर, अभिषेक राजपूत, संतोष सावरा, चम्पलेश ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, डेविड चन्द्राकर, युवराज ठाकुर द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रेरक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

प्रेरक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

महासमुंद:- संघर्षशील प्रेरक/पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस पर उन्होंने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

संघर्षशील प्रेरक/पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारी बालाराम साहू, हरेंद्र साहू, संतोषी चंद्राकर, विष्णु प्रसाद साहू, चुरावन साहू, रामखिलावन साहू, मेनका ध्रुव, मधु सेन, खेमिन ध्रुव, हेमलाल सोनटके, केशरी साहू, पार्वती यदु, मेनका चंद्राकर, कृष्णा साहू, ओम बाई साहू, दाता राम चंद्राकर, विनोद मधुकर, चित्ररेखा साहू, यादराम पटेल, शारदा परमार, सरोजनी सेन, कुंजबिहारी ठाकुर आदि आज शुक्रवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि साक्षर भारत योजना में प्रेरक पद पर कार्य करते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे थे। लेकिन वर्ष 2018 में उन्हें निकाल दिया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रौढ़ शिक्षा देने वाले प्रेरकों को आज किसी भी पद पर समायोजित नहीं किया गया है।

उन्होंने प्रेरकों के अनुभव अनुसार शिक्षा विभाग या पंचायत विभाग में सचिव व रोजगार सहायक के खाली पदों पर रोजगार देने, शासन द्वारा विभिन्न विभागों की भर्तियों में प्रेरकों के अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए प्राथमिक रूप से रोजगार प्रदान करने व नरवा गरवा घुरवा बारी योजना में स्थाई समन्वयक पद सृजित कर रोजगार प्रदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे युवा

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव ने शहर के वार्ड नं 11 में पहुंचकर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से चर्चा कर गतिविधियों की जानकारी ली।

इस दौरान कमल प्रजापति, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक रेखराज पटेल, साहिल, भोला पांडे, पुन्नी पांडे, भगवती पांडे, उर्मिला यादव, मनीष गुप्ता, सूरज मिरी, गोपाल निर्मलकर, दिलीप निर्मलकर, गोपाल निर्मलकर, सचिन ध्रुव, शीतल रात्रे, विजय यादव, पदमा निर्मलकर, पार्वती विश्वकर्मा, कृष्णा पांडे आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संभागायुक्त ने तहसील,एसडीएम एवं जिला कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

संभागायुक्त ने तहसील,SDM व जिला कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

बलौदाबाजार:- रायपुर संभाग के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज जिले के प्रवास के दौरान तहसील,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सहित संयुक्त जिला कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कामकाज का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं जैसे- कानूनगो, वित्त, डब्ल्यूबीएम, रिकार्ड रूम सहित विभिन्न संधारित पंजियों व दस्तावेजों का गहन निरीक्षण किया और राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर चंदन कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।

तहसील न्यायालय में निरीक्षण के दौरान पंजीयों के संधारण में गंभीर खामियां कमिश्नर को मिली। इस पर तहसीलदार बलराम तम्बोली एवं नायब नाजिर शाखा के प्रभारी मालिकराम यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिवस के भीतर रिकार्ड को दुरूस्त करने निर्देश दिए है।

संभागायुक्त ने तहसील,SDM व जिला कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

कमिश्नर ने सभी न्यायालयों के प्रकरणों को बारी-बारी से अध्ययन कर प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होनें निरीक्षण के दौरान कहा कि बार-बार पेशी बुलाने से हितग्राहियों काफी तकलीफ होती है। न केवल उनका पैसा बर्बाद होता है, बल्कि समय की भी बर्बादी होती है। अतः सभी पेशीयों कमी लाते हुए शीघ्र ही प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही उन्होनें दो टूक कहा कि रिकार्ड का दुरूस्तीकरण नहीं हो पा रहा है। इसके लिए प्रकरणों का अधूरा नस्तीबध्द करना भी एक महत्वपूर्ण कारण है अतः इसके लिए सभी न्यायालयीन मजिस्ट्रेट अपने प्रकरणों को तभी नस्तीबध्द कर पायेगा जब उसमें बी-वन, पी-टू एवं खसरा का उल्लेख कर उक्त कापी को जोड़ा जायेगा। इस दौरान वकीलों ने राजस्व न्यायालयों में हो रही समस्याओं के बारे में कमिश्नर को अवगत कराया। जिस पर कमिश्नर ने शीघ्र ही निराकरण के आश्वासन देते हुए कलेक्टर को उचित समाधान करने के निर्देश दिए है।

राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा

संभागायुक्त ने तहसील,SDM व जिला कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने सभी राजस्व अधिकारियों की बैठकर कर कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होेेंने इस दौरान नामांतरण, अविवादित बंटवारा,अभिलेख दुरुस्ती, भू-अर्जन, भू-भाटक, सीमांकन जैसे प्रकरणों का विस्तृत समीक्षा किए।

संभागायुक्त ने कहा की सभी रिकार्ड को अनिवार्य रूप से दुरस्त एवं सभी प्रकरणों को शत प्रतिशत ई कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए है। साथ ही सप्ताह में एक दिन पटवारियों का नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिले में अभिलेख शुध्दता एवं डिजिटल हस्ताक्षर के प्रकरण बड़े पैमाने में लम्बित है। जो कि किसी भी स्थिति में अच्छी नहीं कहा जा सकता है।

इसके लिए कल से सभी तहसीलदार,पटवारियों के माध्यम से इस कार्य को एक अभियान चलाकर पूर्ण कर लेवें। इसके लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार ने कमिश्नर को आश्वस्त किया कि हम एक माह के भीतर ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कमी लाने का प्रयास करेंगें।

उक्त मौके पर अपर कलेक्टर बी सी एक्का,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह,बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित सभी राजस्व अधिकारी,संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित रायपुर से आये राजस्व अधिकारियों की टीम उपस्थित रही।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

200 किलो ग्राम गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार,50 लाख रुपए का गांजा बरामद

200 किलो ग्राम गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

महासमुंद:- कार में बने गुप्त चेम्बर एवं डिक्की से 200 किलो ग्राम गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर  को गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजा का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए आँकी गई है। यह कार्यवाही थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा किया गया। आरोपीयों  के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक 29 जून को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गाँजा का एक बडा खेप कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ में लाने वाला है। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस टीम के द्वारा जिला में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से आ रही जायलो कार क्रमांक CG 04 KT 7994 को NH.53 रेहटीखोल के पास  रोका गया।

एक करोड 25 लाख रूपये का गांजा ट्रक में मिला दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 

200 किलो ग्राम गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था व कोतवाली का किया निरीक्षण

वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की व कार मे बने गुप्त चेम्बर से 200 किलो ग्राम गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ में बिक्री करने लाना बताया गया । इस मामले मे 01. गणेश मजुमदार पिता गंगा मजुमदार (34) गोपालपुर थाना बंशीहारी जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल।
02. लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दुलाई (29) टिकियापारा थाना बेहरामपुर जिला मुरसिदाबाद, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था व कोतवाली का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था व कोतवाली का किया निरीक्षण

महासमुंद:-पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था व कोतवाली का निरीक्षण किया इसके अलावा शहर के व्यस्ततम चौक चौराहों में खड़े होकर ट्रैफिक चेकिंग का जायजा लिया व वाहन चालकों को समझाईश भी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह आज दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के यातायात व्यवस्था तथा थानों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। उनके द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया थाने में आये फरियादियों से मुलाकात की गई तथा थाने की कार्यवाही व लंबित मामलों को लेकर थाने में मौजूद स्टाफ तथा थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

तदुपरांत वे शहर के व्यस्ततम चौराहे कांग्रेस चौक मे की ट्रैफिक व्यवस्था तथा चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्वयं वहां पर रुक कर बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश भी दिए। इसके बाद वे कंट्रोल रूम तथा महिला सेल का निरीक्षण किया गया महिला सेल द्वारा की जा रही काउंसलिंग का अवलोकन किया गया तथा कंट्रोल रूम के सूचना तथा रिपोर्टिंग इत्यादि को और बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था व कोतवाली का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव डीएसपी मंजू लता बाज डीएसपी अजय शंकर त्रिपाठी डीएसपी राजेश देवांगन रक्षित निरीक्षक नीतीश नायर तथा थाना प्रभारी कोतवाली अशोक वैष्णव उपस्थित रहे।

SP ने सुनी विभागीय कर्मचारियों की व्यथा

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा शुक्रवार को अपने विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को, उन पर व्याप्त समस्या चाहे वह विभागीय हो पारिवारिक, इसके समाधान के लिये निर्धारित किया गया है। इसके तहत जिला पुलिस के 13 जवान आरक्षक शिशुपाल दीवान, उत्तर कुमार शांते, लेख राम पटेल, प्रेमचंद साहू, सूर्यकांत ठाकुर, राकेश महंत, संजय कुमार निषाद, कलप राम बरिहा, वीरेंद्र ठाकुर, ओमेंद्र नागवंशी, हेम चंद पटेल, बंसी लाल जांगड़े एवं महिला आरक्षक नोहरी ध्रुव ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। उनके निवेदन पर  पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासत किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की सौगात मिली शहर को

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद:- शहर में उच्च शिक्षा के लिए इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी। यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू किए जाने की स्वीकृति मिली है। जिस पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि इससे उच्च शिक्षा की राह आसान हो सकेगी।

संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम से ही उच्च शिक्षा निरंतर रखने की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शिक्षा सत्र 2023-24 से प्रदेश के चयनित महाविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय स्थापना के लिए राज्य शासन से स्वीकृति मिल गई। इसके लिए पदों का सृजन भी किया गया है। स्वीकृत महाविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सहुलियत होगी।

संसदीय सचिव ने कहा कि पहले से स्वामी आत्मानंद स्कूल में इंग्लिश मीडियम में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। इन स्कूलों के प्रारंभ होने से जहां गरीब और कमजोर तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। इन स्कूलों में नाममात्र की फीस पर इंग्लिश मीडियम में शिक्षा के साथ-साथ् बेहतर सुविधाओं के साथ शैक्षणिक माहौल मिल रहा है।

भूपेश सरकार की पहल से छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों को नई पहचान मिली है। राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों को इंग्लिश मीडियम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य राज्यों के विद्यार्थियों से पीछे न रहे। स्कूली बच्चों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। इसी तारतम्य में अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द