Home Blog Page 56

कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या,विवाद कर की मारपीट करने के बाद गला घोट दी हत्या

कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या

महासमुन्द :-कलयुगी श्रवण कुमार ने मां से विवाद करते हुए मारपीट करने के बाद उसकी गला घोट हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी साक्ष्य छुपाने की लिए अस्पताल में ईलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था। आरोपी ने अपनी पत्नि को इस घटना की जानकारी किसी अन्य को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। उक्त घटना थाना बागबहरा क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को शासकीय अस्पताल बागबाहरा के वार्ड ब्याय द्वारा थाना मे अस्पताली मेमो पेश किया जिसमें थाना बागबाहरा में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया मर्ग जांच के दौरान गवाहों एवं अन्य से जानकारी लिया गया।

पति पत्नी में मुर्गा व शराब को लेकर हुआ विवाद,पत्नी की हत्या कर पति गया जेल

इस मामले मे आरोपी की पत्नी के द्वारा बताया गया कि 11जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे के आसपास आरोपी एवं उसकी मां मृतिका सुनीता यादव के साथ मोटर सायकल की बात को लेकर आपस में लडाई झगडा करने लगे । आरोपी गुस्से मे आकर अपनी मां का गला दबाकर धक्का दिया जिससे वह जमीन पर गिर गयी वह इस बात की जानकारी किसी अन्य न बताया दे यह सोचकर उसने डायनिंग टेबल में पडे गमछा से मां के गले में फंदा लगाकर कर गला घोंट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

पत्नी को दी जान से मारने की धमकी

आरोपी ने अपनी पत्नि सुनंदा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतिका को बाथरूम में गिर जाने से चोंट लगना बताकर ईलाज कराने सीएचसी बागबाहरा लेकर गये। डाक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA तथा मृत्यु की प्रकृति HOMICIDAL IN NATURE लेख किया गया है।

कलयुगी श्रवण कुमार ने मां की हत्या,विवाद कर की मारपीट करने के बाद गला घोट दी हत्या

विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपना अपराध कबुल कर घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग का गमछा , एवं खून से सना हुआ शोफा का कवर से फर्श में लगे खून को साफ किया को जप्त करते हुए आरोपी को  गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंजुलता बाघ, थाना प्रभारी बागबाहरा महेश साहू, तिलक सिंह ठाकुर , गिरीश साहू, सतीश शर्मा , शाहिदा बेगम आरक्षक नुतेन्द्र साहू , शैलेन्द्र सिरमौर, मुकेश चौधरी, महेत्तर साहू , एकलब्य बैस, पीयूश शर्मा, मनीष यादव, इन्द्रजीत साहू अर्चना जयसवार , कवितारानी यादव का विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 17 जुलाई से संसदीय सचिव यादव करेंगे शुभारम्भ

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 17 जुलाई से विधायक यादव करेंगे शुभारम्भ

महासमुंद:- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज हरेली त्यौहार 17 जुलाई से हो रहा है। शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव खल्लारी द्वारिकाधीश यादव होंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने के लिए किया जा रहा है ।

कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा जिले में हरेली त्यौहर के आयोजन एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सीईओ  जिला पंचायत  एस. आलोक को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीईओ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खेल अधिकारी से आवश्यक समन्वय करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद खेल मैदान में तैयारी करने कहा गया। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले भर में आयोजन कराया जाना है जिसके लिए निर्देश जारी किया गया हैं।

सात से नौ जनवरी तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का होगा आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में 16 खेल विधाएं सम्मिलित की जाएंगी।

यह खेल है शामिल

17 जुलाई शुरू होने वाले इस सामूहिक खेल मे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा) एकल – बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती शामिल है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगे। तीन आयु वर्गों 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक वर्ष के प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता होगी।

खेल 6 स्तर पर सम्पन्न होगा। पहला राजीव युवा मितान क्लब, दूसरा जोन स्तर (08 क्लब को मिलाकर 1 जोन होगा), तीसरा विकासखंड / नगरीय क्लस्टर स्तर, चौथा जिला स्तर, पांचवा संभाग एवं छठवां राज्य स्तर पर खेल का आयोजन होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तुमगांव में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के साथ पौने तीन करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात

बिजली दरों में वृद्धि कर उद्योगों को बंद करना चाहती है भाजपा : विनोद चंद्राकर

महासमुंद। नगर पंचायत तुमगांव में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से नगर पंचायत तुमगांव में बस स्टैंड निर्माण के साथ ही विकास कार्यों के लिए करीब पौने तीन करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।

गौरतलब है कि संसदीय सचिव से नागरिकों ने नगर पंचायत तुमगांव में बस स्टैंड निर्माण के साथ ही तालाबों के सौंदर्यीकरण तथा मांगलिक भवन की मांग की थी। जिस पर संसदीय सचिव ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराया था ।

अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर नगर पंचायत तुमगांव में

इसमे 17 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा 48.19 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रं सात में शीतला तालाब सौंदर्यीकरण, 70.86 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक  12 के रामसागर तालाब में सौंदर्यीकरण, 66.54 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रं 5 के गोंविदा तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण तथा 73.85 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रं 9 में बीआर अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य शामिल हैं।

करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दिलाने पर नगर पंचायत तुमगांव के ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, सुनील शर्मा, विजय बांधे, केके साहू, उमादेवी नायक, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी, थानू साहू, शिव यादव, नजररूद्धीन भाठी, जितेंद्र यादव, राजेश चंद्राकर सिद्धान्त साहू, आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राजस्व निरीक्षक संघ ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

राजस्व निरीक्षक संघ ने मांगों को लेकर संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। राजस्व निरीक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

छत्तीसगढ़ राजस्व संघ के जिलाध्यक्ष दौलत ठाकुर, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांत साहू व मनीष श्रीवास्तव ने संसदीय सचिव  से मुलाकात कर बताया कि सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख एव नायब तहसीलदार दोनों संवर्ग लगभग समान कार्य करते हैं और दोनों की भर्ती सेवा अधिनियम एक ही है। ऐसी स्थिति में उन्हें एक ही संवर्क घोषित किया जाना चाहिए।

दोनों संवर्ग के एकीकरण होने से नायब तहसीलदार के रिक्त पदों की पूर्ति हो सकेगी। इससे न केवल अनुभवी अधिकारी मिलेंगे बल्कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध त्वरित निराकरण होगा। इससे शासन को कोई भी अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा।

एक करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

पदोन्नत किया जाए

इसी तरह राज्य मे नायब तहसीलदार के लगभग डेढ़ सौ पद रिक्त है तथा अधिकांश राजस्व निरीक्षक नायब तहसीलदार के समक्ष वेतनमान पर हैं जिससे पदोन्नति पर राज्य शासन को कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। इस कारण पदोन्नति में एक बार छूट प्रदान करते हुए राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया जाए।

इसी तरह भर्ती नियम संशोधन की जरूरत बताते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षकों के स्वीकृत पद संख्या अनुपातिक नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति से भरे जाने के लिए बीस प्रतिशत से बढ़ाते हुए न्यूनतम पचास प्रतिशत करते हुए भर्ती नियम में संशोधन किए जाने की जरूरत है।

राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों के वेतनमान में विसंगति को दूर किया जाना चाहिए।

किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव ने किसानों का शाल व श्रीफल से किया सम्मान

एक ही समय में पटवारी पद पर पदस्थापित जिनमें से वर्तमान में एक पटवारी के पद पर

और दूसरा राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जिसमें राजस्व निरीक्षक का

ग्रेड पे कनिष्ठ संवर्ग पटवार के ग्रेड पे से कम है, जिसे दूर किया जाना चाहिए।

राजस्व निरीक्षकों के पदोन्नति मे नायब तहसीलदार के लिए सात वर्ष एवं सहायक अधीक्षक,

भू अभिलेख में पांच वर्ष का समय सीमा है। जिसे एक करते हुए सात वर्ष को पांच वर्ष किया जाए।

जिस पर संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

एक करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

एक करोड के गांजे के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द:-एक करोड के गांजे के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के द्वारा आयसर ट्रक के पीछे ट्राली से 16 नग प्लास्टिक बोरी से 400 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है । आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

मालूम हो कि वर्ष 2023 में अब 60 प्रकरणों में 112 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 10 करोड 12 लाख रूपये का 4814 किलोग्राम गांजा एवं लगभग 2.5 करोड कीमत के 51 वाहन जप्त किया जा चुका है ।

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 12जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का एक बडा खेप ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ होते हुये मध्यप्रदेश ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया

200 किलो ग्राम गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार,50 लाख रुपए का गांजा बरामद

एक करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

रेहटीखोल के पास रोका गया

जिला में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से ट्रक क्रमांक MP 09 GG 9450 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास रोका गया।

वाहन में बैठे सुनील भवर पिता डोगर सिंह भवर (22) मल्हेरा थाना गेधवानी जिला धार मध्यप्रदेश का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या रखना, पूछे जाने पर पेड-पौधा रखना और पेड-पौधों को बरगढ ओडिसा से चितौड राजस्थान ले जाना बताया।

प्लास्टिक बोरीयों मेमिला गाँजा

पुलिस की टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर  16 प्लास्टिक बोरीयों मे 400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 04 क्विंटल गांजा कीमती लगभग एक करोड का जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,सनातन बेहरा ,हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव ने किसानों का शाल व श्रीफल से किया सम्मान

संसदीय सचिव ने किसानों का शाल व श्रीफल से किया सम्मान

महासमुंद :- ग्रामीण सेवा सहकारी सेवा समिति कनेकेरा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत शेर में आयोजित किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के किसानों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी हितों के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, नीता साहू, सोसाइटी अध्यक्ष डॉ परमानंद साहू, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, गोविंद साहू, दिलीप जैन, मंगलू धीवर मौजूद थे।

संसदीय सचिव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है, जो किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक किसान हैं और वे उनकी पीड़ा को समझते हैं। इसलिए किसानों से किए गए वादों का बखूबी निभाया जा रहा है।

सिकासेर बांध से पानी लाने का प्रयास

उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले के पैरी परियोजना अंतर्गत सिकासेर बांध से नहरों के माध्यम से पानी महासमुंद जिले में पानी लाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की मांग पर उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके बजट में सिकासेर बांध से कोडार बांध तक नहर निर्माण के सर्वे के लिए एक करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान किया है। इसी तरह किसानों की सुविधा को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार सालों में रिकार्ड आठ जगहों पर धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति दिलाई गई है।

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने क्षेत्र के किसान पुनीत राम ओगरे, दसरूराम, बद्रीप्रसाद, कुमार साहू, राजकुमार साहू, हरखराम साहू, शिवचरण, नाथूराम साहू, बल्ला दास, संतोष पटेल, रामलाल यादव, प्रेमसिंग दीवान, महासिंग निषाद, भागवत निषाद, टोमेश्वर साहू, राजू पटेल, केशवराम साहू आदि का शाल व श्रीफल से सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामू लाल साहू, लखनलाल साहू, दिनेश दुबे, नोकेश्वरी साहू, मन्नूलाल साहू, संतोष ध्रुव, संतोष साहू, सोहन साहू, खोमन साहू, कोमल ध्रुव, एतराम साहू,पुनीतराम, दसरू राम, मदनलाल, भागवत साहू, पुरूषोत्तम यादव, खेदूराम साहू, सेवकराम यादव, पुरूषोत्तम चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, प्रीतम यादव आदि मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सबसे कम वर्षा का रिकार्ड इस विकासखंड में की गई है दर्ज

राज्य में अब तक 602.5 मिमी औसत वर्षा की गई है दर्ज
file foto

महासमुंद:- महासमुंद विकासखंड में सर्वाधिक वर्षा के साथ सबसे कम वर्षा का रिकार्ड बसना ब्लॉक में दर्ज की गई है ।  जिला में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 278.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

संभागवार युवाओं से करेंगे सीधे संवाद CM भूपेश बघेल,मुद्दों, उपलब्धियों व आकांक्षाओं पर होगी बात

भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 405.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 288.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 263.9 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 244.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 188.5 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई।

दिल्ली यूपी के थियेटरों में 14 जुलाई से पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई

आज 11 जुलाई को 16.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज सरायपाली तहसील में 28.6 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 21.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 16.9 मिलीलीटर, पिथौरा तहसील में 11.7 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 5.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संभागवार युवाओं से करेंगे सीधे संवाद CM भूपेश बघेल,मुद्दों, उपलब्धियों व आकांक्षाओं पर होगी बात

संभागवार युवाओं से करेंगे सीधे संवाद CM भूपेश बघेल

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे।

छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा-ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा।

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 36गढ़ आने के लिए दिया न्यौता CM बघेल ने

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में रोक होने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं।

रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इसके अलावा राज्य की खेल अधोसंरचना को भी मजबूत किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बिहान सम्मेलन में शिरकत कर संसदीय सचिव ने बढ़ाया उत्साह,भवन के लिए पांच लाख देने की घोषणा

बिहान सम्मेलन में शिरकत कर संसदीय सचिव ने बढ़ाया उत्साह

महासमुंद। बिहान अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूह द्वारा आयोजित बिहान सम्मेलन में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की मांग पर खैरा में बिहान कलस्टर भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

शहर के शंकराचार्य भवन में बिहान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को स्व-सहायता समूह के रूप में संगाठित कर उन्हें क्षमतावर्धन आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है।

महिलाओं को रोजगार मिल रहा है रोजगार

आज महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर अपने सपने को साकार कर रही हैं। इसके अलावा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। गौठान और रीपा के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।

बजट मे की गई वृद्धि

संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला कोष के बजट में ऐतिहासिक वृद्धि की है। पहले महिला कोष को एक या दो करोड़ रूपए का वार्षिक आबंटन उपलब्ध होता था, मगर वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ रूपए का वार्षिक बजट उपलब्ध कराया गया है।

महिला कोष द्वारा संचालित सक्षम योजना में दो करोड़ 63 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है, जो योजना शुरू होने के बाद किसी भी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किए गए ऋणों में सर्वाधिक है। उन्होंने महिलाओं से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से तारिणी चंद्राकर, पीआरपी कलस्टर प्रभारी भुनेश्वरी साहू, प्रिंस चंद्राकर, रेखा नागपुरे, राधा साहू, योगेश्वरी साहू, चित्ररेखा साहू, कीर्ति साहू, राजकुमारी यादव, बसंती बंजारे, मोहनी ध्रुव, यशोदा साहू, रोशनी पटेल, यशोदा साहू, तुलसी बंजारे, मीरा कंडरा, सती साहू, टेमिन साहू, सरिता देवांगन, लता यादव, चुनेश्वरी साहू, मीरा, किरण साहू, कुसूमलता जांगड़े, उमा यादव, मोंगरा साहू, नंदनी, संगीता सेन, संतोषी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दिल्ली यूपी के थियेटरों में 14 जुलाई से पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई

दिल्ली यूपी के थियेटरों में 14 जुलाई से पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई

मुंबई :- दिल्ली यूपी के थियेटरों में 14 जुलाई से पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई का प्रदर्शन किया जाएगा । कृष्णा कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म अब रीलीजिंग के लिए तैयार है । इसके रीलीजिंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

इन्होंने निभाई है भूमिका

इस फ़िल्म को कृष्णा कुमार की मयूरी पायल एंटरटेनमेंट से ही रिलीज़ किया जा रहा है । फ़िल्म में कृष्णा कुमार व सोनम तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई है । इस फ़िल्म के बाकी महत्वपूर्ण कलाकारों में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी,शकीला मज़ीद, जे नीलम,बालेश्वर सिंह,सीपी भट्ट, संजू सोलंकी, नागेंद्र उजाला आदि भी हैं ।

यहा हुई है शूटिंग

पूरे फ़िल्म की शूटिंग बिहार व उत्तरप्रदेश में हुई है व गानों को खूबसूरती देने के लिए उन्हें लेह लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है । फ़िल्म का पहला व दूसरा गाना “शुक्रिया शुक्रिया हमरा जिनगी में आईला के ” व परियों की पारी कुमार सानू की आवाज में पहले ही रिलीज़ हो चुका है और अभी तक हर घर मे धूम मचा रहा है ।

दिल्ली यूपी के थियेटरों में 14 जुलाई से पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई

कृष्णा कुमार ने फ़िल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक आम ट्रेडिशनल भोजपुरी फ़िल्म नहीं है। इस फ़िल्म में एक पिता पुत्र के बीच का प्रेम और फिर एक ऐसे पिता व पुत्री का प्रेम परिभाषित किया गया है जो वास्तव में एक दूसरे के कोई भी नहीं हैं फिर भी एक दूसरे के लिए सबकुछ हैं। फ़िल्म की कहानी में कई सारे उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे, फ़िल्म में इमोशन व एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा ।

मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई के सह निर्माता हैं विक्रम सिंह कथा पटकथा व सम्वाद लिखे हैं कृष्णा कुमार ने वहीं फ़िल्म का निर्देशन किया है सम्राट सिंह ने ।

फ़िल्म के गीत लिखे हैं अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला एवम अशोक राव ने जिन्हें संगीत से सजाया है अमन श्लोक व अशोक राव ने। फ़िल्म के डीओपी, एडिटर और डीआई का काम निर्देशक सम्राट सिंह ने ही किया है । फ़िल्म में मारधाड़ सलीम साजन की देखरेख में हुआ है । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द