Home Blog Page 463

भारतीय खेल प्राधिकरण का नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया खेल मंत्री रिजिजू ने

minister Kiren Rijiju
फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आज वर्चुअल माध्यम से पंजाब के ज़ीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया। यह क्षेत्रीय केंद्र अब भारत के उत्तरी हिस्से के लिए मुख्य साई केंद्रों में से एक के रूप में कार्य करेगा।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आज वर्चुअल माध्यम से पंजाब के ज़ीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया। यह क्षेत्रीय केंद्र अब भारत के उत्तरी हिस्से के लिए मुख्य साई केंद्रों में से एक के रूप में कार्य करेगा।

भारत को एक खेल राष्ट्र बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे

आयोजन के दौरान रिजिजू ने प्रशिक्षको और एथलीटों को बधाई दी, जो नए केंद्र में प्रशिक्षण लेंगे। उन्होने कहा कि जैसे ही कोविड-19 के हालात बेहतर होंगे, वह व्यक्तिगत रूप से इस नए केंद्र का दौरा करेंगे।

खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि भारत का उत्तरी हिस्सा जम्मू-कश्मीर और लेह से हिमाचल प्रदेश तक एक विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है और हम भारत में विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं के निर्माण के उद्देश्य से इस क्षेत्र में बहुत विकास कर रहे हैं। यह विशेष रूप से हमारे युवा एथलीटों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जो इस देश के भविष्य हैं और भारत को एक खेल राष्ट्र बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

ज़ीरकपुर क्षेत्रीय केंद्र का प्रशासनिक खंड केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाया गया है। इस केंद्र में कई अन्य खेल सुविधाओं को जल्द ही जोड़ा जाएगा। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस उद्घाटन समारोह में पंजाब के खेल निदेशक डीपीएस खरबंदा, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, साई के सचिव रोहित भारद्वाज, साई के विभिन्न क्षेत्रीय निदेशक, कोच और एथलीट सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

Global ranking में Top position पर बना भारत covid-19 से स्वस्थ होने वाले मामले में

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली-भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों रोगियों की संख्या में वैश्विक रैंकिंग (Global ranking)में शीर्ष पर बना हुआ है। कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा आज 75 लाख (75,44,798) को पार कर गया।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस महामारी से 53,285 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है। वर्तमान में देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 5,61,908 है। देश में कोविड-19 के स्रकिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के सिर्फ 6.83 प्रतिशत ही हैं।

शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही-कलेक्टर

सक्रिय मामलों में कमी

सिर्फ दो महीने की अवधि के दौरान, सक्रिय मामलों के प्रतिशत में 3 गुना से अधिक की कमी देखी गई है। 3 सितंबर को सक्रिय मामलों का प्रतिशत 21.16 था। भारत ने जनवरी 2020 से कोविड-19 के संचयी परीक्षणों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की है। इस विस्तारित परीक्षण से शीघ्र पहचान और फिर उचित उपचार करने में मदद मिलता है। इसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या आज 11 करोड़ (11,07,43,103) का आंकड़ा पार कर गया है।

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

पिछले 24 घंटे के दौरान 78 प्रतिशत स्वस्थ होने वाले सिर्फ 10 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल और कर्नाटक में सबसे ज्यादा 8000-8000 से ज्यादा मरीज एक दिन में स्वस्थ हुए हैं, जबकि इसके बाद दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में 4000-4000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

संक्रमण की पुष्टि व् मौत

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 45,321 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 80 प्रतिशत मामले सिर्फ 10 राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ही सामने आए हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 7,025 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि उसके बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में 5000-5000 से अधिक नए मामले सामने आए।

200 किलोमीटर लंबी ‘फिट इंडिया वॉकेथॉन’ को झंडी दिखा कर किया रवाना खेल मंत्री ने

पिछले 24 घंटे के दौरान 496 मरीजों की मौत हुई है।पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मौत में से 82 प्रतिशत मामले सिर्फ 10 राज्य / केंद्रशासित प्रदेश से संबद्ध हैं। 113 मरीजों यानि 22 प्रतिशत की मौत के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक एक दिन में मौत दर्ज किया गया वहीं पश्चिम बंगाल में 59 मरीजों की मौत हुई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही-कलेक्टर

क्लेक्टर

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के चलते आम लोगों मे इसके प्रति लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग ना ही मास्क का उपयोग कर रहें है। कलेक्टर ने इसके प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नये गाईड लाईन के अनुसार आने वाले शीतकाल के महीनों में कोरोना संक्रमित मरीजो की सँख्या बढ़ने की संभावनाएं व्यक्त किये गये है।

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने नगरीय क्षेत्रों में कोविड 19 के गाईड लाईन के पालन नही होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया है। विशेष कर सार्वजनिक स्थलों में मास्क का उपयोग नही करनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर उन्होंने जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सख्त निर्देश देतें हुए आने वाले दिनों में सार्वजनिक स्थानों में कोविड गाईड लाईन का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करनें के निर्देश सभी नगर पालिका अधिकारियों सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को दिए गए है। साथ ही प्रतिदिन जिला कार्यालय को ऐसे की गयी कार्रवाई की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हुई

जिला वासियो से अपील

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जिला वासियो से अपील की है कोरोना से खतरा अभी टला नही है। अभी भी इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तक देश मे कोरोना का वैक्सीन नही आ जाता तब तक मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का एक मात्र वैक्सीन है। अतः सभी जिलावासियों से निवेदन है की स्वयं,परिवार एवं समाज के लिए अनिवार्य रूप से कोविड गाईड लाईन का पालन अवश्य करें। कोविड बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को अधिक प्रभावित कर रही है। इसके संक्रमण से किसी भी स्वस्थ व्यक्ति का भी जान जा सकता है। इसलिए त्यौहारों में सुरक्षा एवं सतर्कता बरतना बहुत ही अनिवार्य है।

200 किलोमीटर लंबी ‘फिट इंडिया वॉकेथॉन’ को झंडी दिखा कर किया रवाना खेल मंत्री ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

inspection

रायपुर-अपने मनोरम घुमावदार मोड़ों के लिए प्रसिद्ध वनाच्छादित केशकाल घाट के दोनों किनारों को और भी मनोहारी बनाने के लिए उत्तर वनमंडल केशकाल के द्वारा विभिन्न शासकीय मदों के माध्यम से कार्ययोजना का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत् केशकाल के सभी घुमावदार मोड़ के दोनों ओर के किनारों पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पेड़ों और पौधों का रोपण किया जाएगा, ताकि ‘फूलों की घाटी‘ के रूप में इसकी प्रसिद्धि वर्ष भर आगंतुकों को लुभाती रहे और तो और इन सभी मोड़ का नामकरण संबंधित फूलदार पौधों के आधार पर भी होगा।

ज्ञात हो कि उत्तर वनमंडल केशकाल के द्वारा कैम्पामद के तहत् बनाई गई कार्ययोजना में इस घाट में प्रत्येक सीजन अनुसार खिलने वाले फूलदार पौधों यथा अमलतास, जारूल, सेमल, पलाश, गुलाब, रगतुरा, आकाशनेम का रोपण किया जाएगा और यह रोपण रोड़ के दोनों किनारों पर स्थित लगभग 01 किलोमीटर क्षेत्र में होगा। इस क्रम में दिनांक 31.10.2020 को कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा केशकाल वनमंडल में किये जा रहे इस रोपण का निरीक्षण कर जानकारी ली गई और इसे शीघ्र-अतिशीघ्र क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गये।

चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हुई

inspection-1

घाटी की तलहटी में है औषधियुक्त पौधों की बहुलता

यू तो केशकाल घाटी की तलहटियों में शाल, सागौन, साजा, आंवला जैसी वनसंपदा के अलावा औषधियुक्त पौधें भी प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है जो कमोवेश लोगों की निगाहों से दूर हैं। अतः वनविभाग द्वारा घाट की वनसंपदाओं के सरंक्षण, संवर्धन हेतु इसकी वनीय तलहटी के 250 हेक्टेयर भूमि में 50 हजार शतावर और 01 लाख गिलोए के पौधें भी रोपित किये गये हैं और यह सभी पौधें यहां की प्राकृतिक वन वातावरण में पनपने के लिए अनुकूल हैं।

इस संबंध में विभाग का उद्देश्य यह है कि इस वनारोपण से यह क्षेत्र औषधीय पौधों के अनुकूल एक वृहत् क्षेत्र के रूप में उभरेगा साथ ही यहां के वन संसाधनों के न्यायसंगत दोहन में मदद मिलेगी और अंत में कुल मिलाकर स्थानीय समूदाय के सामाजिक, आर्थिक हितों को भी बढ़ावा मिलेगा। चूंकि औषधीय पौधों का रोपण नरेगा मद से किया जा रहा है और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना भी इसका सुखद पहलू है।

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

inspection-2

टाटामारी पर्यटन केन्द्र का भी कलेक्टर ने लिया जायजा

इसके साथ ही कलेक्टर ने मौके पर प्रसिद्ध टाटामारी पर्यावरण चेतना केन्द्र का भी अवलोकन किया। टाटामारी क्षेत्र में वनविभाग द्वारा 150 एकड़ क्षेत्र में ग्रॉसलैण्ड विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर घाटी के विहंगम दृश्य के अवलोकन हेतु वॉच टावर, कॉटेज, शयन शाला का भी निर्माण किया गया है।

हाथी विचरण स्थल पर लोगों को कर्फ्यू जैसा वातावरण बनाना चाहिए-जानिए क्यों ?

विभाग द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई कि टाटामारी के संपूर्ण घासयुक्त पठारी क्षेत्र को पत्थर की दिवारों से फैंसिंग करने की भी योजना है, ताकि पर्यटक यहां कभी कभार दिखने वाले वन्य प्राणियों को प्राकृतिक वातावरण में देख सकें साथ ही यहां ट्रेकिंग, आर्चरी सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्टस गतिविधियों की भी व्यवस्था की जा रही है। जिससे पर्यटक अधिक से अधिक आकर्षित होंगे।

शराब में मिलावट मामला में आबकारी उपनिरीक्षक निलंबित

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी केशकाल धम्मशील गणवीर, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी केशकाल डीडी मण्डावी, अनुविभागी अधिकारी वन मोना महेश्वरी, सीईओ जनपद पंचायत बीएन नाग सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपरों को दी Gift मुख्यमंत्री बघेल ने

Gift

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए टेबलेट, लैपटाप एवं उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।

डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का अवैध पटाखा पकडाया एक गिरफ्तार

टॉपर विद्यार्थियों को लैपटाप एवं टेबलेट राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एवं संगठन की ओर से प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस मौके पर टॉपर विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

समारोह में 12वीं बोर्ड के टॉपर टिकेश वैष्णव मुंगेली को लैपटाप सहित 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उच्च शिक्षा के लिए दी गई। 10वीं बोर्ड की टॉपर प्रज्ञा कश्यप मुंगेली तथा 10वीं बोर्ड की मेरिट पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले सिवनी अभनपुर के विरेन्द्र तारक को उपहार स्वरूप टेबलेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, संदीप दुबे, आनंद पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

5 नवम्बर को होगा राज्यव्यापी चक्काजाम-छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति में आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हुई

emaij

भोपाल-राज्य शासन द्वारा मंत्री स्थापना में चर्तुथ श्रेणी की नियुक्ति में आयु सीमा को बढ़ाकर 18 से 60 वर्ष की गई है। पूर्व में नियुक्ति के लिये आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित थी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्त संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी श्रेणी के शासकीय सेवकों की अधिवार्षिकीय आयु में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अधिवार्षिक आयु पूर्ववत 62 वर्ष ही रहेगी।

200 किलोमीटर लंबी ‘फिट इंडिया वॉकेथॉन’ को झंडी दिखा कर किया रवाना खेल मंत्री ने

मध्यप्रदेश सचिवालय (चर्तुथश्रेणी) सेवा भर्ती नियम 1987 में पूर्व प्रावधान अनुसार मंत्री स्थापना में चर्तुथ श्रेणी की नियुक्ति मंत्रियों की इच्छानुसार की जाएगी। जिसकी अवधि मंत्री के कार्यकाल अथवा उनके सेवा समाप्त करने तक सीमित होगी। इसमे आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी निर्धारित शर्ते भी लागू होगी। नियुक्ति आयु सीमा के संबंध में म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र 4 जुलाई 2019 द्वारा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर वर्तमान अधिसूचना 29 अक्टूबर 2020 द्वारा 18 से 60 वर्ष किया गया है।

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

हाथी विचरण स्थल पर लोगों को कर्फ्यू जैसा वातावरण बनाना चाहिए-जानिए क्यों ?

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

200 किलोमीटर लंबी ‘फिट इंडिया वॉकेथॉन’ को झंडी दिखा कर किया रवाना खेल मंत्री ने

phit indiya vaikethon

दिल्ली-केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ 31 अक्टूबर, 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, राजस्थान के जैसलमेर में 200 किलोमीटर लंबी ‘फिट इंडिया वॉकेथॉन’ को झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस वॉकेथॉन का आयोजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आयोजित किया गया है। यह वॉकेथॉन 3 दिनों तक चलेगी, जिसमें 200 से अधिक आईटीबीपी के जवान और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मी 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल मार्च करेंगे।

फिट इंडिया मूवमेंट को जन आंदोलन बनाया जाए

वॉकेथॉन मार्च दिन-रात जारी रहेगी और भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ स्थित क्षेत्र में थार रेगिस्तान के टीलों से होकर गुजरेगी। मार्च के ट्रैक का अधिकांश भाग अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगा हुआ है, जो कई लड़ाइयों और युद्ध के लिए जाना जाता है। इस रास्ते में किशनगढ़ किला एक प्रमुख स्थान है।

खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने भी सुरक्षा बलों के साथ वॉकेथॉन के पहले कुछ किलोमीटर की पैदल दूरी तय की। उन्होने कहा, यह हमारे प्रधानमंत्री की सोच है कि फिट इंडिया मूवमेंट को एक जन आंदोलन बनाया जाए और इसे देश के हर कोने में ले जाया जाए। सुरक्षा बल स्वयं फिट हैं लेकिन जैसलमेर की सीमाओं पर 200 किलोमीटर तक पैदल चलने से उनका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को प्रेरित करना है कि यदि वे 200 किमी को वॉकेथॉन के रूप में पैदल चलकर पूरा कर सकते हैं, तो प्रत्येक नागरिक भी किसी न किसी रूप में फिटनेस हासिल कर सकता है।

phit indiya vaikethon-1

लोगो में जागरूकता पैदा करना

अभिनेता और फिटनेस आइकन विद्युत जामवाल ने कहा कि यह एक बड़ी पहल है जिसे सरकार ने शुरू किया है, और फिट इंडिया मूवमेंट के देश के हर कोने तक पहुंचने के लिए, केवल शहरी केंद्रों या बड़े शहरों में फिटनेस कार्यक्रम होना पर्याप्त नहीं है बल्कि वास्तव में इसे हर छोटी जगह पर ले जाने की ज़रूरत है। रेगिस्तान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के साथ, यह पता चलता है कि सरकार इस पहल को देश के हर कोने में ले जाने के लिए कितनी गंभीर है।”

आईटीबीपी के अलावा, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ), असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कर्मचारियों का भी इस वॉकेथॉन में प्रतिनिधित्व है।

‘फिट इंडिया वॉकेथॉन’ का उद्देश्य भारत में फिट और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदा करना है। यह हाल ही में संपन्न फिट इंडिया फ्रीडम रन ’ में पूरे भारत में 6.5 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी से इस अभियान के बारे में देश भर में जागरूकता के बारे में पता चलता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का अवैध पटाखा पकडाया एक गिरफ्तार

Illegal cracker recovered-1

महासमुंद-थाना सरायपाली क्षेत्र में अर्जुण्डा-देवलभांठा मार्ग में स्थित गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध पटाखा को जब्त किया है बताया जाता है कि गोदाम में अवैध रूप से खाकी रंग के पुट्ठे के 445 कार्टुन में भरा हुआ विभिन्न प्रकार का पटाखा भरा हुआ मिला इसकी कीमत रकम 1,50,60,141रू0(एक करोड पचास लाख साठ हजार एक सौ इक्चालीस रूपये ) आंका गया है आरोपी के खिलाफ  धारा- 286 भादवि,9(ख)(1)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत  गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार जिला महासमुंद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में अपने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखा भण्डारण, परिवहन, बिक्री करने वाले तथा अवैध पटाखा लायसेंसधारी कारोबारियो पर कड़ी नजर रखने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

Illegal cracker recovered

जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव द्वारा थाना क्षेत्र के अवैध पटाखा कारोबारियो की गतिविधियो पर सतत निगाह रखी जा रही थी मुखबिर सूचना मिलने पर की सरायपाली निवासी नितेश अग्रवाल जो कि अपने ग्राम अर्जुण्डा से देवलभांठा मार्ग स्थित गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में बिक्री करने हेतु भंडारण कर रखा है तथा बिक्री कर रहा है

कोरोना महामारी से जंग में छत्तीसगढ़ की बेटियों का संदेश-

सूचना पर कार्यवाही किया गया । जहां मौके पर नितेश अग्रवाल अपने गोदाम में विभिन्न प्रकार के पटाखो को पुट्ठे के कार्टुनो में व्यवस्थित करते मिला एवं पटाखा भण्डारण में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार का समुचित प्रबंध नहीं पाया गया। जिसे मौके पर पटाखा भंडारण एवं विक्रय करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने संबंधी धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर पुछताछ किया जिसने पटाखा रखने के संबंध में मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया।

02 से 11 नवम्बर तक आधुनिकीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेन रहेगी रदद्

मौके पर आरोपी नितेश अग्रवाल के कब्जे से गोदाम में अवैध रूप से खाकी रंग के पुट्ठे के कार्टुन में कुल 445 कार्टुन में भरा हुआ विभिन्न प्रकार का पटाखा कीमती रकम 1,50,60,141रू0(एक करोड पचास लाख साठ हजार एक सौ इक्चालीस रूपये का) रखे पाये जाने से तथा लापरवाहीपूर्वक और अपर्याप्त सुरक्षा प्रबंध रखे जाने पर आरोपी नितेश अग्रवाल पिता स्व0 किशनलाल अग्रवाल (30 ) सरायपाली को गिरफ्तार किया गया है।

असहनीय दर्द से मरीज को मिली राहत जिला अस्पताल में कुल्हे की हड्डी का सफल आपरेशन

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, स0उ0नि0 बंसत पाणीग्राही, राजेन्द्र भोई, नीलाबंर सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरूण दीपक, सुकलाल भोई, अशोक बाघ आरक्षक दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, चन्द्रमणी यादव, टीकाराम नायक, योगेश यादव, हिरेन्द्र भार्गे, भुपेश प्रधान, विपिन सिदार, अंतर्यामी रौतिया, खगेश ध्रुव, हितेश साहू एवं सैनिक सुरज चौहान, हितेन्द्र पाल, हरिहर दीवान व अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

36 गढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण- द्वारिकाधीश

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में रविवार को 21-37 क़ोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले

महासमुंद-01नवम्वर रविवार 2020 को महासमुंद जिले में 21लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक बसना विकासखंड से 07 पिथौरा ब्लाक से 05, सरायपाली से 04, महासमुंद ब्लॉक से 00 और बागबाहरा से 05 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।

जिले में कोरोना के कुल केस 4776

जिले में आज 397 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 21 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 10 , ट्रू नाट से 79, एंटीजन से 308 टेस्ट किए गए। आज तक कोरोना पाजेटिव की संख्या 4776 है। आज की स्तिथि में कुलएक्टिव प्रकरणों की संख्या 603 है ।अब तक इस बीमारी से 69 लोगों की मौत हो चुकी है.

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

कोरोना के 37 नये मरीज़, 47 हुए स्वस्थ

बलौदाबाजार– जिले में कोरोना के जहां 37 नये मरीज़ मिले हैं, वहीं 47 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मरीज़ों की मौत भी रिकार्ड की गई है।

सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि भाटापारा और बिलाईगढ़ ब्लॉक निवासी 62 वर्षीय दो मरीज़ों की मौत हुई है। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दोनों की मौत मेकाहारा रायपुर में हुई है। कोरोना के साथ ही वे अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित थे।

डॉ सोनवानी ने बताया कि आज 327 नमूने कोरोना जांच के लिए गए। कोरोना के आज पॉजिटिव मील 37 रोगियों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 8, भाटापारा से 2, बिलाईगढ़ से 10, कसडोल से 5, पलारी से 12 और सिमगा से शून्य मामले शामिल हैं।

कोरोना महामारी से जंग में छत्तीसगढ़ की बेटियों का संदेश-
हाथी विचरण स्थल पर लोगों को कर्फ्यू जैसा वातावरण बनाना चाहिए-जानिए क्यों ?

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मम्मी-पापा के चेहरे पर आएगी मुस्कान ,बिटिया की आवाज सुनने नहीं तरसेंगे कान-

रायपुर :हर माता-पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे जब दुनिया में आए, तो वे अपनी आवाज और इशारे खुद बच्चे बनकर उसे सुना सके और शरारतें करें, उनकी यह भी ख्वाहिश होती है कि बच्चा जब बोलना सीखे तो हर टूटी-फूटी,अधूरी बात उनके कान सुन सके। लेकिन घनश्याम पांडे और सुनिता के साथ ऐसा नहीं हो पाया। उनके कान लंबे समय तक अपनी बिटियाँ श्रेया की आवाज सुनने को तरस गए.

भोली सूरत और मीठी मुस्कान लिए श्रेया अभी 3 साल की है। वह जन्म से ही ठीक से सुन नहीं पाती है। श्रेया की मम्मी-पापा को यह बात तब पता चला जब वह दो साल की हुई। कुछ बोलने के बाद श्रेया को अपनी तरफ बुलाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से और सामान्य बच्चों से अलग व्यवहार प्रदर्शित होने पर उन्हें अंदेशा हुआ कि जरूर कुछ न कुछ समस्या है। श्रेया को जब डॉक्टर के पास दिखाया गया तब मम्मी-पापा को भी मालूम हुआ कि श्रेया के दोनों कानों में कुछ सुनाई ही नहीं देती। ठीक से सुन नहीं पाने की वजह से ही वह कुछ बोलने में भी असमर्थ है.

श्रेया का उपचार डॉ आंबेडकर अस्पताल, रायपुर में चल रहा है। 31 अक्टूबर को राज्य स्तरीय ई-मेगा कैम्प में वह मम्मी-पापा के साथ पहुँची, तो श्रेया को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निःशुल्क में श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। अब इस श्रवण यंत्र से वह न सिर्फ अपनी मम्मी और पापा की आवाज सुन पाएगी अपितु आवाज सुनने के बाद बोलने की कोशिश भी करेगी.

रायपुर के भनपुरी इलाके में रहने वाले  घनश्याम पांडे ने बताया कि वह एक निजी फैक्ट्री में काम करता है और आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी का इलाज किसी बड़े अस्पताल में नहीं करा सकता। उसने बताया कि श्रवण यंत्र मिलने से श्रेया धीरे धीरे बोल पाएगी। सुनिता पांडे ने बताया कि उसे भरोसा है की जल्द ही श्रवण यंत्र से हमारी आवाज श्रेया के कानों तक जाएगी और वह मुझे ’मम्मी’ बोल पाएगी.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com