Home Blog Page 462

सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज

cm chouahan

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार वर्तमान में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी की राशि अब उनके खाते में एक मुश्त अंतरित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को जमीन एवं मकान पर स्वामित्व प्रदान किया जायेगा, जिससे वे उस पर बैंक ऋण आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। आगमी तीन वर्षां में जिनके कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान बनाने के लिये सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जायेगी।

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के पांच लाख किसानों को (उपचुनाव वाले 19 जिलों को छोड़कर) दो-दो हजार रुपए के मान से कुल 100 करोड़ रुपए की राशि का उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।

केन्या के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल रॉबर्ट किबोची भारत के दौरे पर

किसान हो रहे लाभान्विंत

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष तीन किश्तों में 2-2 हजार रूपये की राशि, कुल 6 हजार रूपये प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब उन्हें वर्ष में दो बार 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी।

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान लाभांवित हो रहे हैं। कृषि वानिकी के अंतर्गत अभी किसानों को पेड़ लगाने व काटने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस संबंध में नया कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें पेड़ लगाने, काटने व विक्रय करने के लिए कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

मालाबार नौसैन्य अभ्यास का आयोजन आज से विशाखापटनम में प्रारंभ

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि सरकार 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को रोजगार स्थापित करने के लिये सहायता देने की योजना बना रही है, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े होकर राज्य का नाम रौशन कर सकें। साथ ही वे 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख सकती हैं। सरकार द्वारा धान एवं बाजरे की खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी तथा किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मक्के के लिए प्रोत्साहन राशि किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

केन्या के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल रॉबर्ट किबोची भारत के दौरे पर

दिल्ली-केन्या के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल रॉबर्ट किबोची रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पर 02 से 06 नवंबर तक भारत के दौरा पर हैं। इस साल के शुरू में मई में कमान संभालने के बाद सीडीएफ केन्या अफ्रीका के बाहर भारत पहला ऐसा देश है जिसका वे दौरा कर रहे हैं। अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान वह रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सेवा प्रमुखों और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

जनरल ऑफिसर अपनी यात्रा के दौरान आगरा, महू और बेंगलुरु भी जाएंगे। संयोग से यह पहली बार नहीं है जब सीडीएफ भारत का दौरा कर रहे हैं क्योंकि एक युवा ऑफिसर के रूप में 1984-1987 के दौरान उन्होंने महू स्थित मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकॉम इंजीनियरिंग में अपना सिग्नल ऑफिसर्स डिग्री टेलीकॉम इंजीनियरिंग कोर्स पूरा किया था।

ICICI लोम्बार्ड में भारती एक्सा के सामान्य बीमा व्यवसाय के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

 

जनरल ऑफिसर की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और केन्या के बीच द्विपक्षीय संबंध में गहरी भागीदारी है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2016 में केन्या की यात्रा और 2017 में केन्या के महामहिम राष्ट्रपति की पारस्परिक यात्रा से यह रिश्ता तेजी से मजबूत हुआ है। रक्षा सहयोग के क्षेत्रों में क्षमता और क्षमता निर्माण, काउंटर टेररिज्म, यूएन पीस कीपिंग ऑपरेशंस, मेडिकल हेल्थ केयर और साइबर सुरक्षा शामिल हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर

यह देखते हुए कि भारत और केन्या परिपक्व लोकतंत्र हैं और इनके पास पेशेवर सशस्त्र बल हैं, दोनों राष्ट्रों के बीच विचार का बहुत अधिक सामंजस्य है। यात्रा दोनों देशों और दोनों सशस्त्र बलों के बीच पहले से मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। जनरल ऑफिसर 07 नवंबर 2020 को रवाना होंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

मालाबार नौसैन्य अभ्यास का आयोजन आज से विशाखापटनम में प्रारंभ

Malabar Naval-1

दिल्ली-मालाबार नौसैन्य अभ्यास के 24वें संस्करण का आयोजन नवंबर 2020 में दो चरणों में किया जाएगा। इस नौसैन्य अभ्यास के पहले चरण का आयोजन 03 से 06 नवंबर 2020 तक बंगाल की खाड़ी में स्थित विशाखापटनम में होगा जिसमें भारतीय नौसेना (आईएन), यूनाइटेड स्टेट्स नेवी (यूएसएन), जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी (आरएएन) शामिल होगी।

नौसैन्य अभ्यास की मालाबार श्रृंखला की शुरुआत 1992 में आईएन-यूएसएन के द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में हुई थी। जेएमएसडीएफ मालाबार से 2015 में जुड़ा। अब 2020 का संस्करण आरएएन के इस अभ्यास में शामिल होने का गवाह बनेगा।

मालाबार 20 के पहले चरण में भारतीय नौसेना की इकाइयां, अमेरीकन शिप (यूएसएस) जॉन एस मैक्केन (निर्देशित मिसाइल नाशक), ऑस्ट्रेलिया (एचएमएएस) के एमएच-60 हैलिकॉप्टर समेत बैलारात जहाज (लंबी रेंज का युद्ध पोत) और जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस शिप (जेएमएसडीएफ) ओनामी (नाशक) के साथ एसएच-60 हैलिकॉप्टर हिस्सा लेंगे।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर

Malabar Naval-1

अभ्यास के पहले चरण में भारतीय नौसेना का नेतृत्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट, रियर एडमिरल संजय वात्सायन करेंगे। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना की ओर से नाशक रणविजय, युद्ध पोत शिवालिक, अपतटीय पेट्रोल जहाज सुकन्या, फ्लीट सपोर्ट शिप शक्ति और सबमरीन सिंधुराज हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही एडवांस्ड जेट ट्रेनर हॉक, लंबी रेंज का समुद्री पेट्रोल विमान पी-81, समुद्री पेट्रोल विमान डॉर्नियर और हैलिकॉप्टर भी इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह अभ्यास गैर-संपर्कीय, केवल समुद्र में अभ्यास के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। यह मैत्रीपूर्ण सेनाओं के बीच उच्च स्तर के समन्वय और तालमेल का प्रदर्शन करेगा जो कि खुले और समावेशी इंडो-पेसिफिक के उनके साझा मूल्य और प्रतिबद्धता सहित अन्तर्राष्ट्रीय आदेशों के अनुसार नियम आधारित होगा।

शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही-कलेक्टर

मालाबार 20 के प्रथम चरण में जटिल और उन्न्त नौसैन्य अभ्यास देखने को मिलेंगे जिनमें सतह, एंटी-सबमरीन और एंटी-एयर युद्ध संचालन, क्रॉस डेक फ्लाइंग, नौसैनिक विकास और हथियार चलाने का अभ्यास शामिल होगा।मालाबार 20 के दूसरे चरण का आयोजन नवंबर 2020 के मध्य में अरब सागर में किया जाएगा।

डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का अवैध पटाखा पकडाया एक गिरफ्तार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

ICICI लोम्बार्ड में भारती एक्सा के सामान्य बीमा व्यवसाय के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आईसीआईसीआई लोम्बार्ड) द्वारा भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (भारती एक्सा) के सामान्य बीमा व्यवसाय के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड एक सामान्य बीमा कंपनी है, जो भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के साथ पंजीकृत है और जो कई वितरण चैनलों के माध्यम से वाहन, स्वास्थ्य, अग्नि, व्यक्तिगत दुर्घटना, समुद्री, इंजीनियरिंग और देयता बीमा सहित सामान्य बीमा उत्पादों की एक व्यापक और विविधतापूर्ण श्रंखला के साथ बीमा व्यवसाय में कार्यरत है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर

भारती एक्सा आईआरडीएआई के साथ पंजीकृत एक सामान्य बीमा कंपनी है और यह भारती जनरल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (51%) और सोसाइटी ब्यूजन (49%) का संयुक्त उद्यम है। यह अपने ग्राहकों को वाहन, स्वास्थ्य, यात्रा, फसल और गृह बीमा सहित सामान्य बीमा उत्पाद प्रदान करती है।

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

प्रस्तावित संयोजन के अनुसार, भारती एक्सा के पूरे सामान्य बीमा कारोबार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अलग करने (डिमर्जर) के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा और इसके बदले में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, भारती एक्सा को  शेयर जारी करेगी। इस मामले में आयोग का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर

sainik school

​महासमुंद – छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं और नौवीं की 122 सीटों के लिए सैनिक स्कूल जिला अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म विगत 20अक्टूबर से ऑनलाइन भरना शुरू हो गये है। महासंमुद जिले के पात्र इच्छुक छात्रों के लिए रक्षा अधिकारी की तैयारी के लिए सुनहरा मौका है।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

अधिक जानकारी के लिए करे सम्पर्क

इच्छुक पात्र छात्र 19 नवम्बर 2020 तक आवेदन भर सकते है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कक्षा 6 वीं व कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य सैनिक स्कूल अम्बिकापुर मेण्ड्राकलां जिला सरगुजा से या दूरभाष क्रमांक 07774-261609, 77470-32999 पर सम्पर्क किया जा सका है।

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

​सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाईन फार्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनआईसी डॉट इन) पर भरे जा सकते है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए रूपए 400 एवं अन्य वर्ग के बालकों के लिए रूपए 550 परीक्षा शुल्क है । परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या पेटीएम वालेट के माध्यम से किया जा सकता है।

वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार

सीटों की संख्या घट या बढ़ सकती है

​प्राचार्य जितेन्द्र डोगरा ने जानकारी में बताया कि परीक्षा केन्द्र सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और जगदलपुर संभावित हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं के लिए लगभग 100 सीटों और कक्षा 9 वीं के लिए लगभग 22 सीटें है। सीटों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

दो करोड एक लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक़ अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आरक्षण, योजना/अवधि /पाठयक्रम,उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.in(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूड डॉट एनटीए डॉट एसी डाट इन) एवं https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन) व सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooladmission.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सैनिक स्कूल एडमिशन डॉट इन) का अवलोकन किया जा सकता है।

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

Our heroes-1

रायपुर- शिक्षकों का एक पसंदीदा कार्यक्रम है- ‘हमारे नायक‘। यह कार्यक्रम शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इसमें प्रतिदिन शिक्षकों और विद्यार्थियों के बारे में दो-दो ब्लॉग लिखकर अपलोड किए जाते है। यह कार्य 25 मई से प्रारंभ हुआ और अब तक कुल 300 ब्लॉग लिखे जा चुके है। 5 माह बाद अब अंग्रेजी में भी ब्लॉग लिखना शुरू हुआ है। पहला ब्लॉग दुर्ग जिले की शिक्षिका नंदनी देशमुख और उनकी बिटिया डॉ. निधि देशमुख पर लिखा गया है। हमारे नायक के पहले अंग्रेजी ब्लॉग में एक साथ माँ-बेटी को स्थान मिलना सौभाग्यजनक अवसर है। आगामी दिनों में माह में कम से कम पांच ब्लॉग अंग्रेजी में लिखे जाने की योजना है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोनाकाल में बच्चों के अध्ययन-अध्यापन के लिए शुरू किया गया ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षकों और बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बहुत से नवाचारी प्रयास किए जा रहे है।

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

हमारे नायक में लिखा गया पहला इंग्लिश ब्लॉग में नंदनी देशमुख एक बहुत ही सक्रिय शिक्षिका है। व्याख्याता के पद पर चयन होने के बाद भी उसे छोड़कर छोटे बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लेकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षिका का पद ग्रहण किया। वे अपने स्कूल के बच्चों को सिखाने के साथ-साथ अपने घर के आसपास के झुग्गी के बच्चों को भी पढ़ाने का काम कर रही है। इस कार्य में उनकी बेटी डॉ. निधि पूरा सहयोग देती है। वे अपनी डॉक्टरी ज्ञान से जीवन सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ अपने नृत्य एवं गीत में कौशल का उपयोग करती है। उनकी कक्षा मेें बच्चों की नियमित उपस्थिति रहती है।

वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार

Our heroes

प्लेजर वाली दीदी या स्कूटर बहन जी

डॉ. निधि देशमुख अपनी माँ की तारीफ करते हुए बताती है कि उनको गाड़ी चलाना नहीं आता था। लॉकडाउन की वजह से बसे नहीं चल रही थी। स्वेच्छा से स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने स्कूटर चलाना सीखा और सीखते समय गिरी भी, लेकिन हार नहीं मानी। स्कूटर से दूर गांव तक जाकर लॉकडाउन के दौरान नियमित मोहल्ला क्लास का आयोजन किया। अपने स्कूटर में वे बच्चों को पढ़ान-सिखाने की सामग्री लेकर चलती है। गांव में अब उन्हें सभी प्यार से प्लेजर वाली दीदी या स्कूटर बहन जी कहकर बुलाते है.

भारतीय खेल प्राधिकरण का नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया खेल मंत्री रिजिजू ने

नंदिनी देशमुख ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के तीन बच्चों को पढ़ाई के लिए गोद लिया है। वे अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं। उनमें से एक उनके साथ शिक्षा सारथी का कार्य कर सहयोग दे रहा है। नंदिनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां जैसे- मिट्टी की मूर्तियां बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना, कबाड़ से जुगाड़, खिलौने बनाना, किचन गार्डन, प्रमुख दिवस का आयोजन जैसी बहुत सी गतिविधियों का आयोजन करती है।

शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही-कलेक्टर

नंदिनी देशमुख को कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जाने का अवसर भी मिला। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें जो भी राशि मिलेगी वह उसका उपयोग गरीब बच्चों की पढ़ाई में करेंगी। प्रतियोगिता में उन्हें कुछ सेकेण्ड से बाहर होना पड़ा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 40-66 क़ोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले

महासमुंद- जिले में आज सोमवार  2 नवम्बर को 40 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड से 16, बसना ब्लॉक से 9, सरायपाली से 8, बागबाहरा ब्लाक से 5, पिथौरा से केवल 2 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। इनमें 26 पुरुष और 13 महिलायें और एक बच्ची शामिल है। इसमें सबसे कम उम्र की 6 वर्ष की बच्ची और 63 वर्ष का पुरुष है ।
Global ranking में Top position पर बना भारत covid-19 से स्वस्थ होने वाले मामले में

बलौदाबाजार में कोरोना के 66 नये मामले, 56 मरीज़ हुए स्वस्थ

बलौदाबाजार- कोरोना के आज 66 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। आज 56 मरीजों के स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल गई। वहीं दो मरीज़ों की मौत भी आज रिकार्ड की गई है। बलौदाबाजार और बिलाईगढ़ विकासखण्ड के दो पुरुष मरीज़ों की मौत हुई है। उन्हें अन्य जटिल बीमारियों के साथ बीते दिनों कोरोना का संक्रमण आया था। इसके साथ मौत की संख्या जिले में अब 81 हो गई है।
वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 66 पॉजिटिव मामलों में ब्लॉक वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 6, भाटापारा से 7, बिलाईगढ़ से 22, कसडोल से 7, पलारी से 23 और सिमगा से 1 शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5740 हो गई है। इनमें से 5092 लोगों का इलाज़ हो चुका है। अब केवल 567 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना के 669 नमूनों की आज जांच की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

महासमुंद- थाना सरायपाली अंतर्गत दो हायर सेकेण्डरी स्कूलो में कम्प्युटर, सीपीयु, सीसीटीवी कैमरा,रैम तथा अन्य सामाग्रीयों के हो रहे चोरी के मामलों का खुलासा किया गया चोरी के आरोप दो युवको को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के दौरान उन लोगो ने बताया कि कर्ज में डूबे रहने से दोनो ने चोरी करने की योजना बनायी और कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहने से इस कार्य को आसानी से अंजाम दिया.

दो करोड एक लाख रूपये केवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

मिली जानकारी के अनुसार 13/10/2020 को IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल कुटेला से 3 नग कम्प्युटर मानीटर, 02 नग RAM(2GB), दो माऊस, दो सी0पी0यु0, 1 सफेद कलर का CP PLUS CCTV कैमरा सामान चोरी तथा ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय से दिनांक 28/10/2020 को ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय से (1)एक एल0ई0डी0 टीवी(32इंच) पैनासोनिक-01 नग,(2)सी0पी0यु0(लेनवो)-1 नग,(3) मानीटर एसर- 02 नग, (4) यु0पी0एस0-01 नग, (5) प्रिंटर (एस0पी0), (6)फोटो कापी मशीन(केनन)-01 नग,(7) प्रोजेक्टर-02 नग,(8) माईक हेण्डसेट-01 नग, (9) स्पीकर-02 नग, (10)गैस चुल्हा- 01 नग, (11)गैस सिलेण्डर-01 नग चोरी के आरोप में रमाकांत मेहेर पिता दुर्योधन मेहेर (28) निवासी कसडोल, नीलाबंर यादव पिता सीताराम यादव(22)निवासी कसडोल थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 को गिरफ्तार किया गया.उनके कब्जे से उपरोक्त सामाग्री तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल सीटी 100 तथा हीरो स्पेलेंडर प्लस कुल कीमत करीबन 5,00000 रूपये को जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

भारतीय खेल प्राधिकरण का नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया खेल मंत्री रिजिजू ने

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, स0उ0नि0 राजेन्द्र भोई, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरूण दीपक, सुकलाल भोई, म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, आरक्षक त्रिनाथ ग्वाल, दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, चन्द्रमणी यादव, टीकाराम नायक, हिरेन्द्र भार्गे, भुपेश प्रधान, खगेश ध्रुव, विपिन सिदार थाना सरायपाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Global ranking में Top position पर बना भारत covid-19 से स्वस्थ होने वाले मामले में

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार

Wildlife Pangolin

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य और ओडिसा राज्य की सीमा पर वन्य प्राणी एक पेंगोलीन की अवैध तस्करी में आरोपी डमरू भतरा को पेंगोलीन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई कंजरवेशन केयर सोसायटी वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की नीतू गुप्ता और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

खरीदार बनकर किया सौदा

इस संबंध में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि नीतू गुप्ता को छत्तीसगढ़-ओडिसा बार्डर में एक नग वन्य प्राणी पेंगोलीन को ओडिसा के गांव सरसोंपदर में तस्करी के लिए पकड़कर रखने की जानकारी मुखबीर से प्राप्त हुई। इसके आधार पर नीतू गुप्ता द्वारा पेंगोलीन को क्रय करने के लिए स्वयं क्रेता बनकर मुखबीर के माध्यम से 13 लाख रूपए में छद्म सौदा किया गया।

दो करोड एक लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

स्वीकार किया अपराध

इस दौरान तय वार्ता के अनुसार सरसोंपदर गांव तक वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जगदलपुर की टीम के आरक्षक विपिन चतुर्वेदी तथा वन परिक्षेत्र माचकोट के वनरक्षक  जयदीप सिंह पहुंचे और आरोपी को धनपुंजी गांव तक चलने के लिए कहा गया। इनमें अभियुक्तों डमरू भतरा और उसके साथी पाकलू द्वारा आगे जाने से मना करने पर टीम द्वारा मौके पर ही डमरू भतरा को पेंगोलीन सहित धर-दबोचा गया, किन्तु इसमें एक अन्य अभियुक्त पाकलू मोटर सायकल से भागने में सफल रहा। अभियुक्त डमरू भतरा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिस पर वन्य प्राणी संरक्षण के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

शीतकाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं,नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाईन पालन नही-कलेक्टर

उक्त कार्रवाई में नीतू गुप्ता के अलावा निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर, आरक्षक राजीव दीक्षित, आरक्षक विपिन चतुर्वेदी तथा पुलिस टीम जगदलपुर और वन परिक्षेत्र माचकोट के परिक्षेत्राधिकारी  विनय चक्रवर्ती सहित विभागीय अमले का  योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

दो करोड एक लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

Two accused arrested with hemp

महासमुंद-थाना सिंघोडा अंतर्गत टाटा 1109 ई ट्रक में नारियल से भरी बोरियों के बीच छूपाकर कर 10 क्विंटल 05 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 2,01,00,000 (दो करोड एक लाख रूपये) रूपयें का के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में महासमुंद जिला पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है.

आज 02.नवम्बर को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिलें बरगढ़, ओडिशा की ओर से सिंघोडा/सरायपाली के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थाना सिंघोडा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 के नाकेबंदी कर मुखबीर से अनुसार बतायें गये वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक वाहन टाटा 1109 ई क्रमांक CG 17 H 2027 तेजरफ्तार से ओडिशा से आ रही थी.

 

Two accused arrested with hemp-1

पूछताछ में दिया गोलमोल जवाब

जिसे रेहतीखोल बार्डर के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति 01. अशोक कुमार देहुरी पिता प्रसन्न कुमार देहुरी (26)निवासी  जगन्नाथ प्रसाद थाना नाकटीदेउल जिला सम्बलपुर, ओडिशा 02. अशोक कुमार साहू पिता अनिरूट्ट साहू (27) निवासी  जगन्नाथ प्रसाद थाना नाकटीदेउल जिला सम्बलपुर, ओडिशा सवार थे। उनसे पूछताछ करने पर ओडिशा का होना और सम्बलपुर ओडिशा से अमरकंटक, मध्यप्रदेश को जाना बतायें। ओड़िसा से किस कार्य से मध्यप्रदेश जाने के संबंध में पूछताछ किया गया तो गोलमोल जवाब देने लगे।

नारियल के बोरो में था गांजा

थाना की टीम को शक हुआ और वाहन की तलाशी ली तो वाहन में नारियल की बोरिया दिखाई दी नारियल की बोरियों को उठाकर देखा गया तो उसके नीचे बोरियों में भरा हुआ प्लास्टिक बोरी के अन्दर भुरे रंग का टेप लगा हुआ पैकेट दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालने पर 33 बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला। अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 990 पैकेट में कुल 10 क्विंटल 05 किलो ग्राम गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा उनि0 चन्द्रकान्त साहू, सउनि0 सनातन बेहरा आर0 शोभाराम वर्मा, सरोज बारिक, श्रीकान्त भोई, चितरंजन प्रधान, रमाकान्त त्रिपाठी, जैकी प्रधान, शुशांत बेहरा, आलोक शर्मा के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com