Home Blog Page 461

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 26-48 नए मरीज मिले

महासमुंद- जिले में आज मंगलवार 3 नवम्बर को 591 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 26 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जिले आज 26 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी अब तक 4100 से ज़्यादा पॉज़िटिव स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें आज 18 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए.

covid-19 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से हुई कम

आज की जाँच आरटीपीसीआर से 8, ट्रू नाट से 6 और एंटीजन से 577 टेस्ट किए गए । सर्वाधिक सरायपाली विकासखण्ड 9,महासमुंद और बसना विकासखण्ड मैं 6-6 बागबहारा में 4 जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए । वही पिथौरा विकासखण्ड से केवल एक कोरोना पॉज़िटिव आया है।

ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4842 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 4181 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 18 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 592 है और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोरोना के 48 नये मरीज़ों की पहचान, 48 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 48 नए मरीज़ सामने आए हैं। साथ ही इतनी ही संख्या में अर्थात 48 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड से दो मौत भी रिकार्ड की गई है। दोनों लगभग 54 साल के पुरुष मरीज़ हैं। रायपुर में निजी अस्पतालों में इलाज़ के दौरान बीते दिनों उनकी मौत हुई है। उन्हें अन्य जटिल बीमारियां भी थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 663 के नमूने कोरोना जांच के लिए गए। इसमें 431 एंटीजन, 181 आरटीपीसीआर और 51 ट्रू नॉट के नमूने शामिल हैं। आज मिले पॉजिटिव केस में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 12, भाटापारा विकासखण्ड से 6, बिलाईगढ़ से 21, कसडोल से 3, पलारी से 5 और सिमगा से 1 प्रकरण शामिल हैं।

इस प्रकार जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 5788 हो गई है। बेहतर इलाज़ के बाद 5180 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। अब केवल 565 सक्रिय मरीज़ रह गए हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ-

school

रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य में रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थापित सैनिक स्कूल, अंबिकापुर आवासीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 19 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र में संशोधन 23 से 29 नवंबर के मध्य किए जा सकते हैं। इन कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, कांकेर और बस्तर में आयोजित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम 9 फरवरी 2021 को घोषित किया जायेगा। परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित पुराने प्रश्नपत्र वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

सैनिक स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में प्रवेश हेतु रिक्तियों की अनुमानित संख्या कक्षा 6वीं के लिए 100 तथा 9वीं के लिए 22 है। कक्षा 6वीं के लिए छात्र का जन्म एक अपै्रल 2009 से 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सहित) के बीच होना चाहिए। वहीं कक्षा 9वीं के लिए छात्र का जन्म एक अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 (दोनों दिन सहित) के बीच होना चाहिए। प्रवेश के समय छात्र ने कक्षा 8वीं उत्तीर्ण कर लिया हो.

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा पेन एवं पेपर (ओ.एम.आर.) आधारित एवं बहुविकल्पीय प्रश्न वाले होंगे। परीक्षा शुल्क अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 400 रूपए एवं अन्य वर्गों के लिए 550 रूपए निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम वालेट के माध्यम से किया जा सकता हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के आधिकारिक वेबसाईट www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते हैं.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने

Self help group

महासमुुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल के साथ ही अन्य जिले अधिकारियों ने ओम साॅई बरबसपुर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से दीपावली त्यौहार को देखते हुए उनके द्वारा बनाएं गए गोबर के दीये (दीपक), मोमबत्ती एवं बैम्बू (बाॅस) से बनाई गई सजावटी समान, नाईट लैम्प आदि खरीदें। ओम साॅई की अध्यक्ष रेखा चन्द्राकर और सचिव नीलम चन्द्राकर ने अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई।

covid-19 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से हुई कम

Self help group-1

5 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 घोडारी पूल के पास चक्काजाम
समूह की महिलाओं ने खुशी-खुशी बताया कि उनकी समूह की महिलाओं द्वारा इस बार गोबर से बने सामग्रियाॅ दीया, गमला, दरवाजें, पूजा स्थल पर लगानें वाले शुभ-लाभ के साथ ही अन्य सजावटी सामग्रियाॅ बनाई गई है। जिनकी स्थानीय बाजार के साथ-साथ राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भी अच्छी खासी मांग हैं। समूह की अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने रक्षाबंधन पर भी गोबर से राखी बनाई थी, जिसकी भी अच्छी मांग थी।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

covid-19 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से हुई कम

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली-भारत ने कोविड के खिलाफ जारी जंग में कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किए। पिछले 24 घंटों में नए सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 40,000 के नीचे आ गई है। 15 सप्ताह (105 दिन) के बाद प्रतिदिन 38,310 नए मामले दर्ज हुए। 22 जुलाई, 2020 को 37,724 नए मामले थे।

प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोविड रोगियों के ठीक होने और मृत्यु दर में लगातार आ रही कमी के बाद भारत में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख जारी है। एक अन्य उपलब्धि, सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है जो 5.5 लाख से कम हो गए हैं। देश में इस समय कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,41,405 हैं जो कि कुल मामलों का मात्र 6.55 प्रतिशत है।

क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर रही है ,हुए विकास कार्य को गिनाने की जरुरत नहीं-संसदीय सचिव चन्द्राकर

राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़ी

सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट के साथ ही ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है। ठीक हुए कुल मामलों की संख्या 76 लाख को पार कर 76,03,121 हो गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच का अंतर आज 70,000 लाख को पार कर गया है और 70,61,716 हो गया है।पिछले 24 घंटों में 58,323 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर अब 91.96 प्रतिशत हो गई है।

नए ठीक हुए मामलों में से 80 प्रतिशत 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र इसमें सबसे आगे है जहां एक दिन में 10,000 से ज्यादा रोगी रिकवर कर रहे (ठीक हो रहे) हैं। इसके बाद कर्नाटक का स्थान है जहां प्रतिदिन 8,000 से ज्यादा रोगी ठीक हो रहे हैं।नए पुष्ट मामलों में से 74 प्रतिशत 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में हैं।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में सर्वाधिक 4,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनके बाद पश्चिम बंगाल 3,000 से ज्यादा नए मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।पिछले 24 घंटों में 490 मामलों में रोगी की मौत हुई है। इसमें से करीब 80 प्रतिशत 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में हुई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (104) दर्ज की। भारत में इस समय कोविड से होने वाली मौतों की दर 1.49 प्रतिशत है।

मालाबार नौसैन्य अभ्यास का आयोजन आज से विशाखापटनम में प्रारंभ

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर रही है ,हुए विकास कार्य को गिनाने की जरुरत नहीं-संसदीय सचिव चन्द्राकर

lokaarpan-bhoomipoojan

महासमुन्द-ग्राम पंचायत बिरकोनी में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने 24 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर व गांवों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलवार को ग्राम पंचायत बिरकोनी में 11.38 लाख की लागत से शौचालय निर्माण व 3 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन तथा 9.61 लाख की लागत से चबूतरा निर्माण का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमर चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य यतेंद्र साहू, अरुण चन्द्राकर, चंदन चन्द्राकर, बलराम पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, माणिक साहू थे।

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

lokaarpan-bhoomipoojan-1

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्राकर ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आई है। जो विकास कार्य हुए हैं, उसे गिनाने की जरुरत नहीं है। आपके सामने प्रत्यक्ष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर के साथ ही गांवों का समुचित विकास हो रहा है।

वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम कराए जा रहे हैं। वहीं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने कई बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित भी कराया। जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

मालाबार नौसैन्य अभ्यास का आयोजन आज से विशाखापटनम में प्रारंभ

इस अवसर पर हेमराज चन्द्राकर, मंगलू निषाद, निखिल चन्द्राकर, जय पवार, चोवा चन्द्राकर, राजेन्द्र चन्द्राकर, जयंत मांडले, लक्ष्मी नारायण, गणेशी पटेल, यशोदा साहू, कौशिल्या साहू, सोनकुंवर सोनवानी, मीना ध्रुवंशी, जया साहू, मनहरण निषाद, भगेला निषाद, गोलू राम यादव, कुमारी यादव, रामा यादव आदि मौजूद थे।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

5 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 घोडारी पूल के पास चक्काजाम

chkka-jaam
फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-देश भर के 350 संगठनों के समन्वय से बनी अखिल भारतीय राष्ट्रीय किसान समन्वय संघर्ष समिति के आव्हान पर छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों व प्रगतिशील सामाजिक संगठनों सहित 25 जान संगठनों के समन्वय से बनी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में 05 नबम्बर दिन गुरुवार को दिन के 12.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्काजाम किया जाना है।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, सचिव तेजराम विद्रोही, किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य महासुन्द जागेश्वर (जुगनू) चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर, ललित कुमार साहू ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने जून महीने में कोरोनकाल का लॉक डाउन के चलते अपने राजनीतिक फायदे के रूप में इस्तेमाल करते हुए अध्यादेश लाया और अलोकतांत्रिक तरीके से दोनों सदनों में उसे कानून का रूप दे दिया जो कॉरपोरेट घरानों के हित मे कृषि, किसान और आम उपभोक्ता विरोधी कानून है।

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी धान खरीदी के नाम पर केवल राजनीति ही कर रही है क्योंकि जब वह सत्ता में थी तो 2015 में धान खरीदी की सीमा 25 क्विंटल प्रति एकड़ से घटाकर 10 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी थी और किसान आंदोलन के दबाव में 14 क्विंटल 80 किलो प्रति एकड़ की, जो आज भी जारी है । इस प्रकार 10 क्विंटल प्रति एकड़ का नुकसान भाजपा की सरकार ने किया था ।

सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज

भाजपा की केन्द्र सरकार भी किसानों को सभी जगह न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी देने के मूड में नहीं है। किसान केन्द्र सरकार की कारपोरेट परस्त तथा किसान, कृषि व उपभोक्ता विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान 05 नवम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 महासमुंद घोडारी पूल के पास दिन के 12 बजे से चक्काजाम करेंगे।

ICICI लोम्बार्ड में भारती एक्सा के सामान्य बीमा व्यवसाय के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01 accused arrested for betting

महासमुंद- IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक आरोपी को थाना सिंघोडा एवम सायबर सेल की कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 4150 रूपयें नगद और लाखों का सट्टा-पट्टी व 01 नग वीवो कंम्पनी का मोबाईल 01 नग कीपैड मोबाइल 01 हुंडई कार I20 बरामद किया गया.

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक़ सायबर सेल की टीम को सूचना मिली सिंघोडा थाना क्षेत्र में बैंगलोर एवं दिल्ली केपिटलस मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है। कि मुखबीर से सूचना मिला की N.H.53 सर्विस रोड हेतु ढाबा बटकी के पास सिंघोडा में एक व्यक्ति आई0पी0एल0 सट्टा खेला रहा है। सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम तत्काल बटकी सर्विस रोड पहुचकर घेराबंदी करके मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को कार के साथ पकड़ा

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर (37) निवासी वार्ड -10 ईमली भाटा राठौर आटा चक्की थाना महासमुन्द जो कि आईपीएल क्रिकेट मैंच का लाईन नम्बर लेकर सट्टा खिलवा रहा था। थाना सिंघोडा में धारा 4 क जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा चंद्रकांत साहू एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर. अश्विनी मार्कण्डेय मिनेश सिंह आर हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव,संदीप भोई ,शुभम पाण्डेय, रवि यादव, अजय जांगड़े,दिनेश जायसवाल,मनोहर साहू द्वारा की गई

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

Prime Minister Boris Johnson
फ़ाइल फोटो

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू करने का आदेश दे दिया है। ब्रिटेन में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्‍या फिर से दस लाख पार करने के बाद देश में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि इंग्लैंड में लॉकडाउन बृहस्पतिवार आधी रात से शुरू होगा और 2 दिसंबर तक चलेगा। ब्रिटेन में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्‍या फिर से दस लाख पार करने के बाद देश में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है। ब्रिटेन में कोविड-19 से मौतों की संख्‍या यूरोप के सभी देशों से अधिक रही है। वहां रोजाना कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

लगेगे कड़े प्रतिबंध

ब्रिटेन में महामारी की रोकथाम के लिए लागू किये जा रहे प्रतिबंधों को उसके इतिहास में शांतिकाल में सबसे कठोर बताया जा रहा है। लोगों को बेहद जरूरी कारणों से ही घर छोड़ने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान आवश्यक दुकानें, स्कूल और विश्वविद्यालय खुले रहेंगे। पब, रेस्‍टोरेंट और घर पर भोजन की डिलीवरी करने वाली दुकानों सहित सभी गैर-जरूरी खुदरा दुकानें भी बंद रहेंगी।

28 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ मतदान

प्रधानमंत्री जॉनसन ने कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा, वैज्ञानिकों द्वारा क्रिसमस को ध्‍यान में रखते हुए दी गयी चेतावनी के बाद की है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्रिटेन, दुनिया कोरोना महामारी से आधिकारिक मौत की दृष्टि से सबसे अधिक संख्‍या वाला दुनिया का पांचवां देश है।

ब्रिटेन के अलावा, यूरोप के कई अन्‍य देशों ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए नये उपायों लागू किए हैं। ऑस्ट्रिया में मंगलवार से नवंबर के अंत तक रात का कर्फ्यू रहेगा। पुर्तगाल में नये लॉकडाउन की घोषणा की गई है जिनकी दो हफ्ते बाद समीक्षा की जाएगी। शुक्रवार को फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमानुवेल मैक्रों ने करीब एक महीने के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी दूसरे लॉकडाउन की घोषणा की थी.

सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

28 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ मतदान

भोपाल-अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि प्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप-निर्वाचन आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान हुआ। मतदान के पहले मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यार्थियों के एजेंटों की उपस्थिति में संपन्न हुई। मॉकपोल के दौरान 63 कंन्ट्रोल यूनिट, 65 बैलेट यूनिट एवं 196 वीवीपेट खराब पाई गई जिन्हें बदला गया।

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुआ, मतदान के दौरान खराब हुई 29 बैलेट यूनिट, 23 कन्ट्रोल यूनिट एवं 88 वीवीपेट को बदला गया। प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 9 बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 11.67 रहा। प्रात: 11 बजे की स्थिति में मतदान का औसत प्रतिशत 26.57 रहा। दोपहर 1 बजे तक 42.71 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

ICICI लोम्बार्ड में भारती एक्सा के सामान्य बीमा व्यवसाय के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com