Home Blog Page 460

मजदूर दलालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश संसदीय सचिव ने

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जिले में हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से मजदूर दलालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि जिले में पिथौरा व बागबाहरा क्षेत्र से मजदूर दलालों द्वारा बेखौफ पलायन कराया जा रहा है। इस दिशा में न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार श्रमिकों के हित में कार्य करने का प्रयास करते आ रही है। राज्य सरकार ने सबसे पहले लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें भेजी और मजदूरों को वापस बुलवाया। इस दौरान भूपेश सरकार प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा काम दिया और उनका सहारा बनी। इधर कुछ दिनों से मजदूर दलालों की सक्रियता बढ़ रही है और मोटी रकम का लालच देकर मजदूरों का पलायन कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की हुई समीक्षा बैठक

जिले में खासकर पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र में मजदूर दलालों की सक्रियता बनी हुई है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मजदूरों के पलायन का सिलसिला काफी तेज गति से चल रहा है। मजदूर दलालों द्वारा मजदूरों को पैसा देकर अन्य राज्यों मे पलायन कराने मे प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। मजदूरों को ईट भट्ठा दलालों के द्वारा काफी मात्रा मे पैसा देने का लालच देकर पलायन कराते हैं और ईट भट्ठा मालिकों के सुपुर्द कर दिया जाता है।

पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन है जारी

ईट भट्ठा मालिकों के द्वारा मजदूरों से जानवरों के जैसे काम लिया जाता है और यातनायें दी जाती है। काम नहीं कर पाने से मजदूरों को बंधक बनाया जाता है। मजदूर दलाल मजदूर भेजकर गाढ़ी कमाई तो करते हैं परन्तु मजदूर पैसा तो दूर अपने शरीर को कमजोर बना कर वापस घर आता है। क्षेत्र मे अनेक दलालों का गिरोह सक्रिय है। संसदीय सचिव चद्राकर ने प्रशासनिक अधिकारियों से पलायन रोकने में आवश्यक कदम उठाने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मजदूर दलालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।

NFL गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए किसानो को कर रहा है प्रोत्साहित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की हुई समीक्षा बैठक

review meeting

दिल्ली-केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की सविस्तार समीक्षा बैठक की।पीएमबीजेपी ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (31 अक्टूबर तक) में 6600 जन औषधि दुकानों के माध्यम से 358 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2019 में 433 करोड़ रुपये की बिक्री की तुलना में) के फार्मा उत्पादों की बिक्री की है, और पूरे वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री होने की संभावना है।

बैठक के दौरान मंत्री  गौड़ा ने बीपीपीआई टीम को कोविड-19 के कठिन समय में किफायती दर पर लोगों को दवाओं और मास्क जैसे अन्य फार्मा उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बधाई दी।

भारत में सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी राष्ट्रीय रिकवरी दर 92% से हुई अधिक

review meeting -1

उर्वरक मंत्री गौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा नागरिकों, विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के दवाओं पर होने वाले खर्च में कमी लाने का सपना अब पूरा हो रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि बीपीपीआई को अभिनव उपायों को अपनाना चाहिए, ताकि आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करके इस बेहतर स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके।

पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन है जारी

उन्होंने कहा कि जन औषधि दवाओं की प्रभावकारिता और गुणवत्ता के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाने, सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ कवरेज बढ़ाने और प्रत्येक जन औषधि दुकान पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बीपीपीआई को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने और इसे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीपीपीआई के सीईओ सचिन कुमार सिंह ने पीएमबीजेपी योजना के संचालन पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

निर्माण कार्य में लापरवाही बरते की शिकायत, संसदीय सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नागरिकों को सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराने की योजना को 2015-16 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के रूप में परिवर्तित किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को किफायती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम करना है। किफायती दवाओं की बिक्री करने वाली जन औषधि दुकानों की संख्या 2014-15 के 99 दुकानों से बढ़कर वर्तमान में लगभग 6600 दुकानों तक पहुंच गई है। बिक्री आंकड़ा भी 2014-15 के 7.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 433 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बैठक में सचिव (फार्मास्यूटिकल्स) एस अपर्णा और संयुक्त सचिव रजनीश तिंगल भी उपस्थित थे।

NFL गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए किसानो को कर रहा है प्रोत्साहित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भारत में सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी राष्ट्रीय रिकवरी दर 92% से हुई अधिक

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली-बड़ी संख्‍या में कोविड मरीजों के ठीक होने और मृत्‍यु दर में निरंतर गिरावट के कारण भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुख जारी है। आज लगातार छठे दिन सक्रिय मामलों की संख्‍या 6 लाख के स्‍तर से कम है।

आज भारत के सक्रिय मामलों की संख्‍या 5,33,787 है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 6.42 प्रतिशत ही हैं। 16 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख आबादी पर मामले राष्‍ट्रीय औसत से कम हैंठीक हुए मरीजों की संख्‍या76.5 लाख (76,56,478) से अधिक है और सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है। अन्य उपलब्धि ये है कि राष्ट्रीय रिकवरी दर 92 प्रतिशत (92.09 प्रतिशत) से अधिक हो गई है।

पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन है जारी

पिछले 24 घंटों में 53,357 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि नए पुष्‍टमामलों की संख्‍या46,253 है।17 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिकहै।देश की परीक्षण क्षमताओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आज संचयी परीक्षणों की संख्‍या लगभग 11.3 करोड़ (11,29,98,959) हैं। पिछले 24 घंटों में 12,09,609 परीक्षण किए गए।

25 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख आबादी पर परीक्षण करने की दर राष्ट्रीय औसत अधिक है। ठीक हुए 80 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों के हैं। केरल में एक दिन में 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं इसके बाद कर्नाटक का स्‍थान है जहां 7,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। 76 प्रतिशत नए पुष्‍ट मामले 10 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

NFL गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए किसानो को कर रहा है प्रोत्साहित

केरल और दिल्ली ने नए मामलों में सबसे अधिक योगदान दिया है। केरल और दिल्ली में6,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का स्‍थान है जहां 4,000 से अधिक नए मामलों का पता चला हैपिछले 24 घंटों में 514 मौतें होने की जानकारी प्राप्‍त हुई है।

लगभग 80 प्रतिशत ऐसे मामले 10 राज्यों / केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हुए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक मौतें (120 मौतें) हुई हैं। भारत की मामला मृत्‍यु दर 1.49 प्रतिशत है 21 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख आबादी पर हुई मौत राष्ट्रीय औसत की तुलना में कम है।

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन है जारी

Movement on railway premises and tracks

दिल्ली-  पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन जारी है रेल पटरियों को बाधित किये जाने से माल भाड़ा ढुलाई गतिविधियां रद्ध होने की वजह से रेलवे को लगातार नुकसान हुआ है और अभी तक आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाली 2225 से अधिक माल गाड़ियों का अभी तक संचालन नहीं हुआ, इससे होने वाला नुकसान पहले ही 1200 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

प्रदर्शनकारी प्लेटफॉर्मों और रेल पटरियों के नजदीक अपना धरना जारी रखे हुए हैं जिसकी वजह से संचालनात्मक और सुरक्षा कारणों को लेकर ट्रेनों की आवाजाही एक बार फिर रद्ध कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों के जान्दियाला, नाभा, तलवंडी, साबू और भटिण्डा में अचानक पटरियों को रोके जाने से ट्रेनों की आवाजाही संचालन और सुरक्षा कारणों की वजह से एक बार फिर रोकी गई। आज सुबह 6 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आंदोलन कुल 32 स्थानों पर जारी था।

NFL गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए किसानो को कर रहा है प्रोत्साहित

Movement on railway premises and tracks-1

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

रेल मंत्रालय ने पटरियों की सुरक्षा तथा रेलवे गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के मद्देनजर स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को 26 अक्टूबर को पत्र लिखा था। पंजाब में कई स्थानों पर रेल पटरियों को लगातार बाधित किए जाने की वजह सेकई स्थानों पर से मालभाड़ा गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ने से खेती, उद्योग और आधारभूत ढांचे से जुड़े क्षेत्रों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर असर पड़ा है।

मेरठ में 15 साल के एक लड़के ने अपने ही अपहरण होने का किया नाटक

पंजाब से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।आज तक 1350 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्ध किया गया, मार्ग परिवर्तन करने या कुछ समय तक इन्हें बंद करने से कोविड महामारी के समय यात्रियों को गम्भीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं को लाने और लेजाने वाली सभी रेलगाड़ियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आंदोलन की वजह से काफी संख्या में माल भाड़ा ढुलाई रेल गाड़ियां और भरी हुई रेल गाड़ियां 15 से 20 दिनों से फँसी हुई हैं। व्यापार में हुए नुकसान के बाद अनेक माल भाड़ा उपभोक्ता आवश्यक वस्तुओं को भेजने अन्य विकल्पों का सहारा ले रहे हैं। पंजाब से आवश्यक वस्तुओं को लेकर बाहर जाने वाली रेल गाड़ियों पर भी इसका असर पड़ा है। आज सुबह 6 बजे तक कुल 32 स्थानों पर आंदोलन जारी था।

5 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 घोडारी पूल के पास चक्काजाम

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

बागबाहरा में स्वर्गीय राजा महेंद्र बहादुर को श्रद्धा सुमन किए गए अर्पित

Tribute meeting

अजित पुंज- बागबाहरा

बागबाहरा। विधायक कार्यालय बागबाहरा में स्वर्गीय राजा महेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कांग्रेस जनों ने दिवंगत नेता राजा महेंद्र बहादुर सिंह के निधन पर शोक जताया है। राजनीति में जबरदस्त दखल रखने वाले राजा महेंद्र बहादुर अविभाजित मध्यप्रदेश के सात बार विधायक रह चुके हैं ,जिसमे 2 बार मंत्री पद भी उन्होंने सम्हाला है। वंही एक बार राज्य सभा सांसद भी रहे है ।छत्तीसगढ़ विधान सभा में पहले प्रोटोम स्पीकर होने का गौरव भी राजा महेंद्र बहादुर को प्राप्त हुआ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।उनके निधन पर कांग्रेस जनों एव संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

निर्माण कार्य में लापरवाही बरते की शिकायत, संसदीय सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश
फाइल फोटो

श्रद्धांजलि सभा को कांग्रेसजनों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, विष्णु महानंद,नपा अध्यक्ष हीरा बघेल,लखबीर छाबड़ा, गणेश शर्मा,राजेश सोनी, नवनीत सलूजा,चंद्रहास साहू, बसंती बघेल,राकेश शर्मा, योगेश बघेल ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर शोक जताया।

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ-

श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय राजा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि- राजा महेंद्र बहादुर सिंह हम सभी के बीच में मानव शरीर धारण करने वाले देवत्व से परिपूर्ण थे। राजा होने के साथ-साथ अविभाजित मध्य प्रदेश कि मंत्री सात बार के विधायक राज्यसभा सांसद नवोदित छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर के पद पर भी आसीन रहे। लेकिन अहंकार उन्हें छू भी नहीं पाया। उनकी कार्यशैली अद्भुत और अद्वितीय थी। विरोधी पार्टी के लोग भी उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते नहीं थकते थे। छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक लंबा राजनीतिक जीवन जीने वाले नेता महेंद्र बहादुर सिंह थे लेकिन आज पर्यंत तक कभी आरोपों प्रत्यारोप से अछुते रहे। महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करने वाले महामानव थे

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

 

Tribute meeting-1

श्रद्धांजलि सभा मे नगरपालिका परिषद के एल्डरमैन सिकन्दर ठाकुर,राहुल सलूजा, विधायक प्रतिनिधि गण देवानंद निर्मलकर, शहजान पाशा,राजू चन्द्राकर, विजय बंजारे,देवनाथ साहू,ताम्रध्वज बघेल,शुभम बघेल, रूपेश गोयल,चयन कौशिक,हेमसिंह नायक,कुंजलाल साहू, सहित समस्त प्रकोष्ठों के समान्नित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश शर्मा, नवनीत सलूजा, लखबीर छाबड़ा, योगेश बघेल, विष्णु महानंद, राकेश शर्मा, बसंती योगेश बघेल, चंद्रहास साहू, योगेश बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल आदि ने संबोधित किया।

अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने

 

श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश शर्मा, मनोज गोयल , चंद्रहास साहू ,लखबीर छाबड़ा,उमराव सिंह, सेतराम बघेल, राजेश सोनी। नगर पालिका परिषद बागबाहरा के पार्षद गण रामकुमार ठाकुर, आसाराम बांधे, मंता यादव, हेमिन बाई ठाकुर, खिलेश्वरी बघेल लोकेश चंद्राकर ।

नगरपालिका परिषद बागबाहरा के एल्डरमैन विष्णु महानंद, सिकंदर ठाकुर, राहुल सलूजा, नवनीत सलूजा, विधायक प्रतिनिधि गण देवानंद निर्मलकर , हबे लाल यादव, शहजान पाशा, राजू चंद्राकर, विजय बंजारे देवनाथ साहू । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बसंती योगेश बघेल , ताम्रध्वज बघेल, राकेश शर्मा, मोहित कुमार पांडे, नीलकंठ यादव, कुंज लाल साहू सरपंच शुभम बाघ चयन कुमार कौशिक, हेमसिंह नायक, रूपेश गोयल के साथ-साथ , युवा काँग्रेस, महिला काँग्रेस, एन एस यु आई, सेवादल, किसान काँग्रेस, पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, मछुआ प्रकोष्ठ, स्पोर्ट्स सेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया समन्वयकगण, सहित समस्त प्रकोष्ठों के काँग्रेसजनो एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

मेरठ में 15 साल के एक लड़के ने अपने ही अपहरण होने का किया नाटक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

निर्माण कार्य में लापरवाही बरते की शिकायत, संसदीय सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश

construction work-1

महासमुंद- ग्राम बिरकोनी में बन रहे हायरसेकेंडरी स्कूल भवन का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निरीक्षण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत। जिस पर संसदीय सचिव ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रवास के दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने मंगलवार की शाम ग्राम बिरकोनी में निर्माणाधीन हायरसेकेंडरी स्कूल भवन का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। कालम की ढलाई में नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

NFL गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए किसानो को कर रहा है प्रोत्साहित

construction work

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

कार्यपालन अभियंता मौके पर पहुंचकर जांच भी की। उन्होंने कहा कि निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर कालम को तोड़वाकर पुनः निर्माण कराया जाएगा। इस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य यतेंद्र साहू, अरूण चंद्राकर, चंदन चंद्राकर, बलराम पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, मानिक साहू आदि मौजूद थे।

शहर को पालीथीन मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास पर दिया जोर संस्कृति संस्था ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

NFL गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए किसानो को कर रहा है प्रोत्साहित

दिल्ली-देश में उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) किसानों को DAP, MOP, NPK और सल्फर आधारित उर्वरकों जैसे गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इन प्रयासों से कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सभी गैर-यूरिया उर्वरकों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने सल्फर आधारित उर्वरकों की बिक्री में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले इस वर्ष बेंटोनाइट सल्फर में 237% एवं एसएसपी में 133% की वृद्धि दर्ज की। NFL पानीपत प्लांट में उत्पादित बेंटोनाइट सल्फर ने अप्रैल-अक्टूबर 2020 की अवधि में 11730 मीट्रिक टन की बिक्री दर्ज की जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3478 मीट्रिक टन थी, इसके साथ ही एसएसपी की बिक्री भी 14726 मीट्रिक टन तक पहुंच गई, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6323 मीट्रिक टन थी।

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

इस उपलब्धि पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी. एन. दत्त ने कहा कि मिट्टी को संतुलित पोषण देने हेतु सभी प्रकार के उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। पौधों की वृद्धि और उपज को अधिकतम करने के लिए सल्फर अति आवश्यक है। चौथे सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व के रूप में, सल्फर नाइट्रोजन के उपयोग की दक्षता में भी आवश्यक है। NFL, यूरिया, डी.ए.पी, एम.ओ.पी, एन.पी.के, ए.पी.एस, कंपोस्ट, एस.एस.पी और बेंटोनाइट सल्फर के अलावा कई प्रकार के जैव उर्वरकों का विपणन करता है ताकि किसानों को सभी तरह के उर्वरक एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराये जा सकें।

शहर को पालीथीन मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास पर दिया जोर संस्कृति संस्था ने

नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P) और पोटाश (K) के बाद, सल्फर (S) चौथा प्रमुख पोषक तत्व है जिसकी मिटटी को आवश्यकता होती है और सल्फर की कमी भारतीय मृदा में व्यापक पाई जाती है। यह तिलहन, दलहन, सब्जियां, गन्ना, धान, बागवानी फसलों आदि की फसलों के लिए आवश्यक होती है।

11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघो ने निकाली रैली,cm के नाम सौपा ज्ञापन

मुख्य रूप से बेंटोनाइट सल्फर और एसएसपी के माध्यम से मिट्टी में सल्फर की भरपाई की जाती है। जबकि बेंटोनाइट सल्फर में 90% सल्फर होता है, एसएसपी में 11% सल्फर, 16% पी 2 ओ 5 और 21% कैल्शियम होता है। पौधों की वृद्धि और उपज को अधिकतम करने के लिए सल्फर अति आवश्यक है। चौथे सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व के रूप में, सल्फर नाइट्रोजन के उपयोग की दक्षता में भी आवश्यक है।

क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर रही है ,हुए विकास कार्य को गिनाने की जरुरत नहीं-संसदीय सचिव चन्द्राकर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

फ़ाइल फोटो

रायपुर-जंहा चाह है वंहा राह है की बात को सार्थक किया धमतरी जिले के गांव सोरम की 13 सदस्यीय महिला समूह ने गाँव के बंजर जमीन को अपनी मेहनत व् शासन के सहयोग से हरा-भरा बनाकर अपने आजीविका का साधन भी बना डाला.

छत्तीसगढ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ के अंतर्गत महिलाओं को मदद पहुंचाई जा रही है महिलाएं शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो रही हैं। धमतरी जिले के गांव सोरम की 13 सदस्यीय महिला समूह को जिले के उद्यानिकी विभाग के द्वारा डीएमएफ अन्तर्गत गेंदा प्रदर्शनी में 1850 पौधे दिए गए।

मेरठ में 15 साल के एक लड़के ने अपने ही अपहरण होने का किया नाटक
फ़ाइल फोटो

एनजीजीबी के सामूहिक बाड़ी योजना के तहत समूह ने डेढ़ एकड़ के रकबे में सब्जी भाजी लगाने के साथ ही दो माह पहले यहां गेंदा फूल की खेती शुरू की। नतीजन आज गेंदा फूल की पहली खेप की तुड़ाई की गई जिसमें 20 किलो फूल हुए। इसे स्थानीय बाजार में ही अच्छा प्रतिसाद मिला और देखते ही देखते 40 रुपए प्रति किलो की दर से सारे फूल बिक गए।

11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघो ने निकाली रैली,cm के नाम सौपा ज्ञापन

बंजर भूमि में जहां मनरेगा और उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से मिश्रित पौधे लगाए गए, वहीं ज्योति महिला समूह को यहां सामूहिक बाड़ी योजना के तहत सब्जी-भाजी लगाने सहयोग किया गया। पिछले 4 माह में समूह ने सब्जी भाजी बेचकर 20 हजार रुपए कमाए अब वही गेंदा फूल की खेती भी उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं। आनेवाले त्योहारों के अवसर पर उनके गेंदा फूल को अच्छा दाम मिलेगा समूह की महिलाएं इस उम्मीद के साथ और अधिक मेहनत करने तैयार हैं।

अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

मेरठ में 15 साल के एक लड़के ने अपने ही अपहरण होने का किया नाटक

साभार-ANI

मेरठ: 15 साल के एक लड़के ने अपने ही अपहरण होने का नाटक किया का और अपने परिवार से 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे 18 घंटे के भीतर में खोज निकाला।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि अपने ही अपहरण होने का नाटक रचने वाला बालक कक्षा 9 वी का छात्र है वह अपने पिता, सौतेली माँ और 2 बहनों के साथ रहता था। वह अपने घर की स्थिति से परेशान था जिसके कारण वह अपने ही अपहरण होने का नाटक किया उसको यह आडिया एक फिल्म से आया था

वह इस घटना को रचित करने से पहले घर में रखे करीब 10 लाख रुपए लेकर निकला था उसके पास से 9.31 लाख रुपये बरामद किया गया,अपहरण के बाद फिरौती के पैसे के लिए अपनी बहन को एक टेक्स्ट संदेश भेजा था और इसके लिए एक पत्र भी छोड़ा था। एसएसपी मेरठ ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में उनके पिता से पूछताछ की जा रही है बाल कल्याण समिति को जानकारी दे दी गई है उसे अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।

11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघो ने निकाली रैली,cm के नाम सौपा ज्ञापन
अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने
क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर रही है ,हुए विकास कार्य को गिनाने की जरुरत नहीं-संसदीय सचिव चन्द्राकर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

शहर को पालीथीन मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास पर दिया जोर संस्कृति संस्था ने

sanskrti sanstha

महासमुंद-संस्कृति संस्था द्वारा 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस संस्था अध्यक्ष सुनीता देवांगन के निवास स्थान पर मनाया गया। पर जिसमें सदस्यों ने महासमुंद शहर को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए कारगर उपाय हेतु संकल्प लिया।

इसके लिए संस्था के सदस्यों द्वारा पालीथीन ब्रिक्स का निर्माण कर शहर को पालीथीन मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास के लिए स्वंय संकल्पित हो कर लोगों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने एवं शहर में हरित हरियाली के लिए संस्था के सदस्यों ने लोगों में अनेक प्रकार के पौधों का वितरण किया।

11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघो ने निकाली रैली,cm के नाम सौपा ज्ञापन

sanskrti sanstha-1

covid-19 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से हुई कम

स्वरोजगार पर दिया जोर

संस्था के सदस्यों ने स्वरोजगार पर जोर दिया जिसके लिए रुई बत्ती अगरबत्ती जैसे कुटीर उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई।स्वावलंबन की दिशा में कार्य कर रही महिलाओं ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में योगदान दे रही हैं ।जो समाज में प्रेरणादायक संदेश प्रेषित करता है छत्तीसगढ स्थापना दिवस पर महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी में भजन गीत और कविता प्रस्तुत किया गया

भजन गीत और कविता प्रस्तुत

संजना नामदेव ने अपने सुमधुर आवाज में जहां अरपा पैरी के धार गीत गाया वहीं कुंती देवांगन ने भजन प्रस्तुत किया अन्नपूर्णा जवाहर देवांगन द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में कोरोनावायरस पर कविता पढ़ सबकी वाहवाही लूटी। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनीता देवांगन, शारदा प्रजापति,कुंती देवांगन, संजना नामदेव, अन्नपूर्णा देवांगन,ममता तिवारी,प्रेरणा चौहान, तृप्ति देवांगन,सुधा साहू शकुन साहू प्रीति सोनी आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर रही है ,हुए विकास कार्य को गिनाने की जरुरत नहीं-संसदीय सचिव चन्द्राकर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com