Home Blog Page 425

831.72 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

1,48,995 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व संकलित

दिल्ली-पश्चिमी दिल्ली के केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय ने बिना किसी पंजीकरण और शुल्क के भुगतान के गुटखा/पान मसाला/तंबाकू उत्पादों के निर्माण एवं अवैध आपूर्ति के माध्यम से जीएसटी की चोरी करने के मामले का पता लगाया है। उत्पादन के परिसर में खोज के आधार पर यह पाया गया कि परिसर में गुटखा/पान मसाला/तंबाकू उत्पादों का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, जिसका प्रमाण परिसरों में एक गोदाम, मशीनों, कच्चे मालों और निर्मित उत्पादों से मिला। एकत्र किए गए साक्ष्यों, जब्त किए गए स्टॉक और रिकॉर्ड किए गए स्वीकार संबंधी बयानों के आधार पर 831.72 करोड़ रुपये की कुल कर चोरी का अनुमान लगाया गया है

बड़ी मात्रा में गुटखा उत्पाद सामग्री मिली

अवैध फैक्ट्री में लगभग 65 श्रमिक काम करते पाए गए। गुटखा के परिष्कृत उत्पाद की आपूर्ति भारत के विभिन्न राज्यों में की जा रही है। इन खोजों के परिणामस्वरूप परिष्कृत गुटखा और चूना, सादा कत्था, तम्बाकू की पत्तियों आदि जैसे कच्चे मालों की जब्ती हुई, जिनका मूल्य लगभग 4.14 करोड़ रुपये आंका गया। आगे की जांच जारी है।

12.90 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावा करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

831.72 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त

एक व्यक्ति को, सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 132 (1) (ए) और (एच) के प्रावधानों का उल्लंघन करने, जो उक्त अधिनियम की धारा 132 (1) (i) के तहत दंडनीय होने के कारण धारा 132 (5) के तहत संज्ञेय और गैर-जमानती है, कर चोरी करने के इरादे से बिना किसी जारी चालान के वस्तुओं के विनिर्माण तथा आपूर्ति करने और साथ ही परिवहन, हटाने, जमा करने, रखने, छुपाने, आपूर्ति करने या खरीद करने में शामिल होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

अबतक 15 लोग हुए गिरफ्तार

आरोपी व्यक्ति को 02 जनवरी 2021 को पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) के समक्ष पेश किया गया है तथा उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले के प्रमुख साजिशकर्ता की पहचान करने तथा इसमें शामिल बकाया कर की वसूली के लिए आगे की जांच जारी है। दिल्ली जोन जीएसटी की चोरी रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, जिसकी वजह से चालू वित्त वर्ष में 4,327 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है और इन मामलों में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन जनवरी माह में दो बार रहेगी रद्द

विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन जनवरी माह में दो बार रहेगी रद्द
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

महासमुंद- सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य एवं तीसरी लाइन निमार्ण संबंधित कार्य चालू करने के संबंध में 5 से 9 जनवरी व् 7 से 11 जनवरी 2021 को विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

रेल्वे का नया फरमान जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए 1700 श्रमिक यात्रा करेगे

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 41 हजार 361 प्रवासी श्रमिक पहुंचे जांजगीर-चांपा जिला-

सम्बलपुर रेल डिविजन के प्रवक्ता निहारे रंजन से मिली जानकारी के अनुसार सम्बलपुर रेल डिविजन से गुजरने वाली 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन वाया रायगढ़ा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार के तहत डोंगरगढ़ स्टेशन पर सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य एवं तीसरी लाइन निमार्ण संबंधित कार्य चालू करने के संबंध में 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल वाया रायगढ़ा और टिटिलागढ़, विशाखापट्टनम से 5 से 9 जनवरी 2021के बीच और निजामुद्दीन से 7 से 11 जनवरी 2021 के बीच रद्द रहेगी।

72 लाख रुपए के अवैध गोल्ड स्टिफ सिगरेट के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व् प्रदेश अध्यक्ष के नगर आगमन तैयारी को लेकर हुई बैठक

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व् प्रदेश अध्यक्ष के नगर आगमन की तैयारी को लेकर बैठक हुई

महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रविवार को पालिका सभा कक्ष में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की प्रथम नगर आगमन तैयारी को लेकर युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की बैठक ली.

किया जाएगा भव्य स्वागत

इस दौरान आयोजन प्रभारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंगलवार को भाजपा की  बैठक में शामिल होने के लिए महासमुंद आ रहे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के नगर आगमन की तैयारी और स्वागत को लेकर चर्चा की गई. आयोजन प्रभारी व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के द्वारा अतिथियों का खरोरा से बाईक रैली के साथ नेहरू चौक लाया जाएगा. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा नेहरू चौक पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा.

ट्रेन से आ रहे श्रमिकों के आगमन की संबंध में तैयारियों का लिया जायजा

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व् प्रदेश अध्यक्ष के नगर आगमन की तैयारी को लेकर बैठक हुई

वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

सौपी गई जिम्मेदारी

आयोजन प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर सीमित संख्या में अतिथियों का स्वागत में शामिल होंगे. युवा एवं महिला मोर्चा की बैठक अध्यक्ष एवं आयोजन प्रभारी प्रकाश  चंद्राकर ने युवा एवं महिला मोर्चा को तमाम जिम्मेदारी सौंपी है.

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त

इस बैठक में सभापति मनीष शर्मा, देवीचंद राठी, रिंकू चंद्राकर, माधवी सिक्का, पार्षद महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, कमला बरिहा, मंगेश टांकसाले, महिला मोर्चा के सुजाता विश्वनाथन, निरंजना शर्मा, सुभ्रा शर्मा, लक्ष्मी साहू, हुसैना बानो, सुनीता साहू, सुरेखा कंवर, सुधा साहू, सीता डोंडेकर, एम. आर. विश्वनाथन, संतोष वर्मा, राजू बाघमारे, दिनेश रूपरेला, नरेश नायक, नितिश चंद्राकर, गोलू मदनकार, महेन्द्र सिक्का, विक्की महानंद, गोपाल सोना, जतीन रूपरेला सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

72 लाख रुपए के अवैध गोल्ड स्टिफ सिगरेट के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

72 लाख रुपए के अवैध गोल्ड स्टिफ सिगरेट के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद-कोमाखान थाना अंतर्गत 60 बोरियो में भरा हुआ 120 कार्टून gold stiff सिगरेट जिसकी कीमत 72 लाख रुपए है ओडिशा पासिंग की एक ट्रक आयशर OD 02 AY 8394 में खाली सब्जी के केरेटो की आड़ में दो लोग अवैध परिवहन करने के आरोप में कोमाखान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के खिलाफ धारा 102 जौ.फौ. के तहत् जप्ती कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा परिवहन, अवैध शराब तस्करी तथा मादक पदार्थो की महासमुन्द जिले के बाॅर्डर पर संघन चेकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत् ओडिशा राज्य से होने वाली अवैध गांजा, अवैध शराब, अवैध धूम्रपान सामग्री आदि की परिवहन को रोकने के लिए सरहदी थाना प्रथारियों द्वारा मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तिओं पर नजर रखी जा रही थी।

मुखबीर से मिली थी सूचना

72 लाख रुपए के अवैध गोल्ड स्टिफ सिगरेट के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इस  दरमियान मुखबीर से सूचना मिला कि कोमाखान थाना अंतर्गत ओड़िशा से अवैध धूम्रपान सामग्री का परिवहन होने वाला है। सुचना के आधार पर  EICHER वाहन क्रमांक OD 02 AY 8394 को टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति चालक व परिचालक सवारे थें। जिन्होने अपना नाम चालक 1. आलोक प्रधान पिता गतिकृष्ण प्रधान (28)निवासी  ग्राम खुर्दा थाना खुर्दा जिला खुर्दा, ओडिशा, परिचालक 2. जयदेव शिवचंदन पिता सुखलदेव शिवचंदन(19 ) खुर्दा थाना ढाडीबुरू जिला खुर्दा ओडिशा का होना बताया।

डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का अवैध पटाखा पकडाया एक गिरफ्तार

72 लाख रुपए के अवैध गोल्ड स्टिफ सिगरेट के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दे रहे थे गोल-मोल जवाब

दोनो व्यक्तिओं को वाहन से उतार कर तलाशी ली गई तो वाहन में खाली सब्जी कैरेट दिखा कैरेटो को हटाकर देखने पर उसके नीचे सफेद प्लास्टिक बोरियो में भरा हुआ कुछ सिगरेट पैकेट जैसा समान दिखा जिसके बारे में पूछताछ करने पर चालक एवं परिचालक द्वारा संतोषप्रद जवाब न देकर गोल-मोल बाते करने लगे एवं उससे संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये वाहन चालक द्वारा ले जा रहे सिगरेट से संबंधित किसी प्रकार 72 लाख रुपए के सिगरेट का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर थाना कोमाखान में धारा 102 जौ.फौ. के तहत् जप्ती कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान उनि0 उमाकान्त तिवारी, सउनि रनसाय मिरी, आर. संतोष सावंरा के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

20 वी 36गढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे है जिले के पावर लिफ्टर

20 वी 36गढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे है जिले के पावर लिफ्टर

अजित पुंज-बागबाहरा– छत्तीसगढ पॉवर लिफ्टिंग संघ द्वारा दिनांक 2 व 3 जनवरी 2021 को पॉवर जिम सेक्टर 6, भिलाई, में 20वी छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सब जूनियर, जूनियर (बालक एवं बालिका), सीनियर एवं मास्टर (महिला एवं पुरुष) वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे, इस हेतु दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, चापा, रायगढ़, कांकेर, जगदलपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बीएसपी, कोरबा, धमतरी, बालोद आदि क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 250 पॉवर लिफ्टर एवं ऑफिशियल्स के भाग लेने की पुष्टि हुई है ।

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त

पॉवर लिफ्टिंग के अलावा ओपन छत्तीसगढ राज्य बेंच प्रेस की प्रतियोगिता भी आयोजित है । इस प्रतियोगिता के आधार पर सब जूनियर व जूनियर खिलाड़ियों का चयन गाजीपुर (यूपी) में होने वाली सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए तथा सीनियर खिलाड़ियों का चयन कोयंबटूर (तमिलनाडु) में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिया किया जाएगा । वर्ष 2021 की यह प्रथम राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी ।

6 लाख रूपए के लकड़ी की जप्ती सहित 4 वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई

इस प्रतियोगिता की विशेषता यह होगी कि सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग की बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में पॉवर लिफ्टिंग तथा बेंच प्रेस दोनों प्रतियोगिता में स्ट्रॉन्ग मेन / वूमेन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2021 का खिताब से नवाजा जाएगा । शंकर नायक, गौरव नामदेव, दुष्यंत महंती, प्रतीक महंती, रौनक शर्मा, गीतेश निषाद, करण सोनवानी ये सभी खिलाडी महासमुंद जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे , टीम के कोच शाश्वत बैरागी रहेंगे ।

वर्चुअल मैराथन की तैयारी,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त
all fail foto

भोपाल-जिले में माफिया के रसूख को सख्ती के साथ नेस्तनाबूद करने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज शनिवार को जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान भू-माफियाओं के अतिक्रमणों को जमींदोज करते हुए करीब 14 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की लगभग 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। वहीं इस भूमि पर बनाये गये 36 करोड़ रुपए के आसपास की कीमत के अवैध निर्माणों को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत एक दिन में की गई अब तक की सबसे बड़ी इस कार्यवाही में भू-माफियाओं को कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है।

शासकीय भूमि को कराया गया मुक्त

कार्यवाही में ग्राम खजरी में नजर अली द्वारा कब्जा की गई 9 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया तथा उसके द्वारा बनाई गई एक दर्जन से अधिक शटर लगी पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया। खजरी में ही नसीम के कब्जे से दो हजार वर्गफुट, दीपक यादव के कब्जे से 14 हजार 800 वर्गफुट एवं रियाज अली के कब्जे से एक हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त

खजरी में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ 10 लाख रुपए आंका गया है। वहीं इस पर बने करीब 20 करोड़ रुपए की कीमत के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया है।

कार्यवाही में खजरी से लगे ग्राम गुरदा में हाजी अली से 5 हजार 200 वर्गफुट शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। इस भूमि की कीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपए है। वहीं इस पर किये गये दो करोड़ रुपए कीमत के अवैध निर्माणों को हटा दिया गया। ग्राम गुरदा में की गई दूसरी कार्यवाही में सोनू रुई वाला से करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए बाजार मूल्य की 3 हजार 500 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया और यहां लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया।

अब तक की बड़ी कार्यवाही

संयुक्त कलेक्टर श्री नम:शिवाय अरजरिया ने बताया कि ग्राम गुरदा में सबसे बड़ी कार्यवाही रमजान अली द्वारा करीब 3 हजार 200 वर्गफुट शासकीय भूमि पर बनाये गये दो मंजिला व्यावसायिक काम्पलेक्स को धराशायी कर दिया गया है। इस व्यावसायिक काम्पलेक्स में 26 दुकानें बनाई गई थीं। इस कार्यवाही में करीब 4 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया और लगभग 12 करोड़ रुपए कीमत के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।

प्रशासन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध आज की गई एक और कार्यवाही में अधारताल अनुविभाग के अंतर्गत अमन नगर के करीब 900 वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये प्रवेश द्वार को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने पर की जाएगी कार्यवाही-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम

भोपाल-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज मंडला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुये स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही पाये जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रत्येक मरीज को समुचित उपचार प्रदान किया जाये। मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करें। मेटरनिटी वार्ड के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रसूतिओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।

कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन प्रक्रिया का किया निरीक्षण किया स्वास्थ मंत्री ने

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने पर की जाएगी कार्यवाही-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम

गहन शिशु चिकित्सा कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों के स्वास्थ्य का सतत् फालोअप लिया जाये। जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीज तथा उनकी परिजनों से उपचार एवं दवाईयों की उपलब्धता आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने चिकित्सालय की

केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गावी (GAVI ) बोर्ड के बने सदस्य

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने पर की जाएगी कार्यवाही-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम

मई के अंत तक रैपिड परीक्षण किट का निर्माण देश में शुरू हो जाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

पैथालॉजी का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने पैथालॉजी में उपकरण एवं मशीनों का समुचित रखरखाव करने और कहा कि कोई भी मशीन बंद नहीं होनी चाहिये। उन्होंने स्टोर के अभिलेख का अवलोकन करते हुये दवाईयों की सतत् उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सोनोग्राफी कक्ष, एक्स-रे कक्ष एवं कोविड वार्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये समुचित प्रस्ताव तैयार करें।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

भोपाल-कड़ाके की ठंड में 65 वर्षीय वृद्ध को पूरा दम लगाकर हाथ ठेला धकेलता देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दिल पसीज गया और उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर वृद्ध के साथ उसके ठेले को धकेलने में मदद की। हजीरा के स्टेट बैंक चौराहे पर सामान से भरे ठेले को बमुश्किल चढ़ाई पर चढ़ा रहे वृद्ध रघुवर पाल को यह जान बहुत आश्चर्य हुआ कि उसके साथ जो उसका सहयोग कर रहे हैं, वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं।

आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सदैव जनता के मध्य पहुँचकर उनकी समस्यायें सुनते हैं और उनका निराकरण भी कराते हैं। आम आदमी की तरह लोगों के साथ घुल-मिल जाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

क्षेत्र के लोग उन्हें मंत्री ही नहीं अपना भाई और बेटा मानते हैं। वे अपने आपको जनसेवक कहलाना भी पसंद करते हैं। कभी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करना तो कभी वृद्ध महिलाओं को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

वृद्धजन समाज की रीढ़,बुजुर्गों की भावनाओं का करें कद्र: स्मिता चन्द्राकर

वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

शनिवार को अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जब 65 वर्षीय हाथ ठेला चालक रघुवर पाल को परेशानी में देखा तो वे तत्काल अपनी गाड़ी से उतरे और उसके ठेले को साथ में धकेलकर गंतव्य स्थल तक पहुँचाया। इतना ही नहीं उन्होंने रास्ते में जब रघुवर पाल से पूछा कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, तो जानकारी मिली कि पेंशन नहीं मिलती है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उसकी पेंशन भी स्वीकृत कराई। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हाथ ठेला चालक रघुवर पाल की पेंशन न केवल स्वीकृत कराई बल्कि उनको प्रणाम कर उनकी पेंशन स्वीकृति का प्रमाण-पत्र भी भेंट किया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों का शाल-श्रीफल से सम्मान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

6 लाख रूपए के लकड़ी की जप्ती सहित 4 वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई

6 लाख रूपए के लकड़ी की जप्ती सहित 4 वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई

रायपुर-वन विभाग द्वारा रायपुर वनमंडल के अंतर्गत गत एक सप्ताह के भीतर अवैध लकड़ी परिवहन के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 6 लाख रूपए मूल्य के लकड़ी की जप्ती सहित 4 विभिन्न वाहनों के राजसात की कार्रवाई जारी है।

यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक रायपुर जे.आर. नायक के मार्गदर्शन में वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा की गई। विगत दिवस तिल्दा वनवृत्त के परिक्षेत्र सहायक दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा गश्त के दौरान जप्त किए गए वाहनों में साजा, कहुआ लकड़ी के साथ ही नीम और मिश्रित जलाऊ लकड़ी को पकड़ा गया। इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई जारी है।

टीपी की आड़ में लकड़ी का अवैध कारोबार कर रहे सॉ मिल को किया गया सील

जप्त वाहनों में दो टैªक्टर, एक माजदा और एक वेन वाहन शामिल हैं, जिन्हें राजसात की जा रही है। इन वाहनों में लगभग 6 लाख रूपए मूल्य के 20 घनमीटर साजा तथा कहुआ आदि की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

अवैध धान का भंडारण पर 02 लोगों पर कार्यवाही

महासमुन्द -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 02 प्रकरणोें पर 55 बोरा धान अर्थात् (22 क्विंटल) धान जप्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें बागबाहरा तहसील के ग्राम कोल्दा निवासी मुकेश कुमार से 30 बोरी धान, पिथौरा तहसील के ग्राम रेमड़ा निवासी  दयाल सिंह से 25 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया।

fail foto

अब तक जिले में कुल 176 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 9148 बोरा धान अर्थात् 3659.2 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 10 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

बारदाना जमा नहीं करने पर दो उचित मूल्य दुकानें निलंबित

रायपुर-राज्य में धान खरीदी के लिए पीडीएस के बारदानों का उपयोग करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गए है। लक्ष्य के अनुसार बारदाना जमा नहीं करने वाले उचित मूल्य के दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। बारदाना जमा नहीं करने पर बस्तर जिले के विकासखंड बस्तर अंतर्गत संचालित रोतमा और झारतराई की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

कृषि अवसंरचना निधि अंतर्गत 2 करोड़ का ऋण अधिकतम 9% प्रति वर्ष ब्याज दर पर

fail foto

महासमुन्द- भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना के अंतर्गत हितग्राही 02 करोड़ तक का ऋण अधिकतम 9 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर पर बैंक से प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उस पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज अनुदान भी उपलब्ध है। अधिस्थगन अवधि हर परियोजना के लिए अलग-अलग होगी और यह न्यूनतम छह महीने और अधिकतम दो वर्ष होगी। उपखंड अधिकतम सात वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध होगा जिसमें अधिस्थगन अवधि भी शामिल है।

इनको मिलेगा लाभ

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार के.जी. ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स), विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), किसान, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ, कृषि-उद्यमी, स्टार्टअप, केंद्रीय या राज्य एजेंसी या स्थानीय निकाय प्रायोजित सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाएँ ले सकते हैं।

फ़र्ज़ी ऋण पुस्तिका मामले में बसना पटवारी को किया गया निलम्बित

इन परियोजनाओ पर मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म सहित आपूर्ति श्रृंखला सेवाएं, गोदामों, पैकेजिंग इकाइयाँ, छँटाई और ग्रेडिंग इकाइयाँ, कोल्ड स्टोर और कोल्ड चेन, रसद सुविधाएं, प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र, पकाने वाली मंडी, वैक्सिंग इकाइयाँ जैसे परियोजनाएँ लाभ ले सकते हैं।

सेवा के दौरान दिव्यांगता होने पर मिलेगा “दिव्यांगता क्षतिपूर्ति”- डॉ जितेंद्र सिंह

पोर्टल पर करना होगा अपलोड

योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पहले एआईएफ पोर्टल एग्रीइन्फा डाॅट डीएसी डाॅट जीओवी डाॅट इन में रजिस्टर करना है। तत्पश्चात ऋण प्रकरण को भारत सरकार के (एआईएफ) पोर्टल पर अपलोड करना होता है। साथ ही, नवीन कृषि विपणन अवसंरचना (न्यू-एएमआई ) योजना के अंतर्गत पात्र गतिविधियों, जैसे की वेयर हाउस, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, धर्मकाँटा आदि के निर्माण के लिए 25 प्रतिशत से 33.33 प्रतिशत की अनुदान सहायता उपलब्ध है, जो नाबार्ड और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से दी जाती है।

मोर जमीन-मोर मकान में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारत सरकार से मिला पुरस्कार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices