Home Blog Page 423

कलेक्टर ने तुमगांव व् महासमुंद के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल शुरू होने से पहले स्कूल की आवश्यक जरूरी, मरम्मत एवं रंगाई-पोताई कर ली जाए। कलेक्टर ने तुमगांव स्कूल की जरूरी मरम्मत एवं अन्य जरूरी सुविधाओं होने वाले व्यय आदि के संबंध में भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के ऐसे स्कूल जिसमें बहुत जरूरी सिविल वर्क या अन्य काम होना हो ऐसे स्कूलों का भी अवलोकन करना चाहेंगे ताकि ऐसे स्कूलों में आवश्यक कार्य और सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। जिससे स्कूल खुलनें पर बच्चों को अच्छा वातावरण मिलें।

तांबा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तुमगांव पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

निर्माणाधीन स्कूल भवन का लिया जायजा

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे वहां उन्होंने जरूरी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के साथ ही लैब, रसोई घर आदि का भी अवलोकन किया। उन्होेंने स्कूल के जरूरी सिविल वर्क और रंगाई-पोताई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के प्रवेश संख्या और वर्चुअल क्लास सहित स्टाॅफ और भर्ती की जानकारी ली।

तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रोत्साहन राशि आबंटन में अनियमितता,स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

प्राचार्य आमी रूफुज ने बताया कि स्कूल मेें 429 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एस.आर. सिन्हा, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अधिकारी भोलाप्रसाद चन्द्राकर, नगर पालिका अधिकारी ए.के. हालदार, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा हिमाशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी साथ थे। कलेक्टर डोमन सिंह ने तुमाडबरी में निर्माणाधीन इंग्लिश मीडियम स्कूल का भी जायजा लिया और कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। स्कूल की ईमारत निर्धारित समय-सीमा पूरी हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए।

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में किया गया शिक्षा दान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

05लोगों पर बना अवैध धान भंडारण का प्रकरण,120 बोरा धान के साथ एक वाहन जप्त

आज अवैध धान भंडारण का बना 05प्रकरण,120 बोरा धान के साथ एक वाहन जप्त

महासमुंद-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी गई। जाँच दल द्वारा जिले में धुंआधार कार्यवाही करते हुए सोमवार 05 जनवरी 2021 को 05 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 324 बोरा धान (129.06 किवंटल) के साथ एक वाहन CG-08-L-0393 भी जप्त किया गया । टीम द्वारा एक अन्तर्राज्यीय अवैध धान तस्करी का मामला भी बनाया  है ।

इन जगहों पर की गई कार्यवाही

जिले में गठित टीम के द्वारा  1. जीवन लाल साहू ग्राम अछोला तहसील महासमुन्द धान 25 बोरा 10 क्विंटल 2.भुवन लाल साहू ग्राम बेलटुकरी तहसील महासमुन्द धान 30 बोरा 12किवंटल 3. टुनटुनिया पिता चिमना मरकाम ग्राम डोंगरीपाली तहसील पिथौरा धान 84 बोरा 33.6 किवंटल 4 अमन राजा पिता मो. नसीम जिला बरगढ़ (उड़ीसा) तहसील सरायपाली से धान 170 बोरा 68 किवंटल के अलावा टाटा CG 08L 0393. 5 कमलेश सिंह ठाकुर ग्राम हाथीबाहरा तहसील बागबाहरा धान 15 बोरा 6 क्विंटल बरामद किया है । इस तरह से टीम द्वारा 05 लोगों से 129.06 किवंटल धान के साथ एक वाहन जप्त किया है ।

कलेक्टर ने महासमुन्द और बागबाहरा के धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

आज अवैध धान भंडारण का बना 05प्रकरण,120 बोरा धान के साथ एक वाहन जप्त

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में किया गया शिक्षा दान

अबतक दर्ज प्रकरण

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल दर्ज प्रकरण की संख्या – 184 है अबतक जप्त धान की कुल मात्रा – 9592 बोरा, 3836.08 क्विंटल है अवैध धान मामले में जप्त वाहन की कुल संख्या – 11 हो गई है ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में किया गया शिक्षा दान

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में किया गया शिक्षा दान

महासमुंद- राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में महासमुंद जिला में ब्लू ब्रिगेड का गठन किया गया जिसमें रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों के लिए स्वयंसेवा कार्य नवंबर माह से निरंतर जारी है इसी के अंतर्गत जिला संगठक व विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड मालती तिवारी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड अजय कुमार राजा एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों के लिए स्वयंसेवा के अंतर्गत गोदग्राम बरोंडाबाज़ार में सरपंच से अनुमति लेकर वर्तमान समय में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को, अपने आसपास के बच्चों को संबंधित विषयों पर स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा दान किया गया ।

उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रो मे जाकर आज मंगलवार को शिविर लगा जिसमे माताओं को टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, टिटनेस, HIV टेस्ट , खून की जांच आदि कार्य शिविर में स्वयंसेवकों की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ एवं आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलकर बच्चों की उपस्थिति ,प्रारंभिक शिक्षा , भोजन मेनू , गर्भवती महिलाओं की जानकारी, बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण की जानकारी,स्वास्थय एवं स्वच्छता की जानकारी लिया गया एवं जानकारी प्रदान किया गया, साथ साथ कोरोनावायरस से बचाव की जानकारी, बाल अधिकार ,चाइल्ड हेप्ल लाइन नंबर 1098 , कुपोषण आदि के बारे में स्वयंसेवकों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चला रहे जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में किया गया शिक्षा दान

राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

ग्राम बरोंडा बाज़ार में जन जागरूकता रैली निकाला गया जिसमे लोगों को संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया तथा साथ साथ दीवारों में कुपोषण, बाल अधिकार, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित नारा लेखन किया गया साथ ही गांव के लोगो को स्वास्थ्य,स्वच्छता के प्रति सावधानी बरतने की सलाह स्वयंसेवकों द्वारा दिया गया । यह स्वयंसेवा कार्य ग्राम बरोंडा बाज़ार में किया गया ।जिसमे स्वयंसेवक रोहित ढीमर, सूरज प्रकाश वर्मा, गजेंद्र पटेल, ऋषभ राजपूत, प्रकाशमणि साहू, कमलेश देवदास, मनीष चौहान, रोशन ध्रुव, वासु यादव, भूपेंद्र, सुशील, मेघराज, कुलेश्वर साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

CBSE 10 व् 12 वी की परीक्षाएं होगी 4 मई 2021 से, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

छत्तीसगढ़ से 1000 किसानों का जत्था 07 जनवरी को दिल्ली होगा रवाना

छत्तीसगढ़ से 1000 किसानों का जत्था 7 जनवरी को दिल्ली होगा रवाना

महासमुंद-छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से जुड़े संगठनों की आवश्यक बैठक मंथन हॉल कचहरी चौक रायपुर में सम्पन्न हुई जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए कॉरपोरेट परस्त व किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की समीक्षा की गई। छत्तीसगढ़ से 1000 किसानों का जत्था 7 जनवरी को राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगा । बैठक की अध्यक्षता जिला किसान संघ बालोद के संरक्षक व पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर ने तथा संचालन अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही ने किया।

छत्तीसगढ़ से किसानों का जत्था जाएगा दिल्ली

किसान आंदोलन की समीक्षा के लिए आधार वक्तव्य कृषक बिरादरी के संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने रखा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 4 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार के साथ किसानों की होने वाली बैठक के बाद तीनों कानून वापस नहीं लिये जाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारण्टी कानून नहीं बनाया जाने पर अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति (AIKSCC) व संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता कायम करने छत्तीसगढ़ से 1000 किसानों का जत्था 7 जनवरी को राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगा ।

किसान सम्मेलनों में मिलेगी 1600 करोड़ की राहत राशि,35 लाख से अधिक किसानों को

छत्तीसगढ़ से 1000 किसानों का जत्था 7 जनवरी को दिल्ली होगा रवाना

बारदाने कि किल्लत को देखते हुए किसानों के बारदानों पर धान खरीदी की अनुमति

प्रदेश के किसानों को इन काले कानूनों से अवगत कराने 8 जनवरी से 22 जनवरी 2021 तक “खेती बचाओ” यात्रा प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में चलाई जाएगी । यह यात्रा 22 सितम्बर 2020 को किसान महासंघ से सम्बद्ध संयुक्त किसान मोर्चा धमतरी से जारी खेती बचाओ आंदोलन का राज्यव्यापी स्वरूप होगा। 23 जनवरी को देशव्यापी किसान आंदोलन के आह्वान पर राजभवन मार्च होगा तथा 24 जनवरी को दूसरा जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा जो 26 जनवरी को दिल्ली के ट्रैक्टर रैली एवं किसानों द्वारा आयोजित परेड में शामिल होगा ।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में राजधानी प्रभावित किसान कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर, नदी घाटी मोर्चा के संयोजक गौतम बंद्योपाध्याय, आदिवासी भारत महासभा के सौरा यादव, किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद से जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, तत्पर के संयोजक एवं पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू व सदस्य ललित कुमार, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संघ से विश्वजीत हारोडे, राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति से पारसनाथ साहू, अखिल भारतीय क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन के राज्य संयोजक टिकेश कुमार, क्रांतिकारी नवजवान भारत सभा के गणपत लाल उपस्थित थे ।

इसके अलावा खेती बचाओ संघर्ष समिति धमतरी से शत्रुघन लाल साहू, राष्ट्रीय किसान मोर्चा से टिकेश्वर साहू, सतवंत महिलांग, संजय चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बलजिंदर सिंह, अमरीक सिंह, मनिंदर सिंह खालसा, गुरुदेव सिंह ढिल्लन सहित कृषकगण द्वारिका साहू, प्रवीण चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर, डॉ पुरुषोत्तम चन्द्राकर, मूरित राम ठाकुर, नरेन्द्र टण्डन, गजेन्द्र सिंह कोसले, टीकम ठाकुर आदि मौजूद रहे। उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संयोजक मण्डल सद्स्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर द्वारा दी गई ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

हैंडबाल के खिलाड़ियों ने जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर को दी श्रद्धांजलि

हैंडबाल के खिलाड़ियों ने जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर को दी श्रद्धांजलि

महासमुंद-मिनी स्टेडियम में स्थित हैंडबाल मैदान में सभी खिलाड़ियों के द्वारा जिला ओलिंपक संघ के संरक्षक एवं महासमुन्द जनपद पंचायत के अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर के आकस्मिक निधन होने पर शोकसभा आयोजित की गई,जिसमे हैंडबाल संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने उन्हें याद करते हुए आज अभ्यास बंद रखा। खिलाड़ियों ने कैंडल जलाकर व 2 मिनट मौन रहकर श्रधांजलि दी।

जिला हैंडबॉल संघ के 9 खिलाड़ी अखिल भारतीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए चयनित

हैंडबाल के खिलाड़ियों ने जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर को दी श्रद्धांजलि

खिलाड़ियों ने विश्व ओलंपिक दिवस एवं विश्व हैंडबाॅल दिवस मनाया

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली विराज चंद्राकर पार्षद अमन चंद्राकर मनीष चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग विधानसभा महासमुंद अनिल नायक आशीष कुशवाहा फलेश सिन्हा कपिल पेदरिया सागर यादव प्रशांत विवेक दास कौन अहमद मोहित ठाकुर लालू यादव कुंदन एवं महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ सभी खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर के निधन पर संसदीय सचिव ने शोक व्यक्त किया

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

मुख्यमंत्री ने काव्य संग्रह ‘आहुति कविताओं की’ पुस्तक का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने काव्य संग्रह 'आहुति कविताओं की' पुस्तक का किया विमोचन

बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रवास के दौरान उच्च विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में युवा कवयित्री अन्नपूर्णा पवार द्वारा लिखित काव्य संग्रह ‘आहुति कविताओं की’ पुस्तक का विमोचन किया। सुश्री अन्नपूर्णा जिले के भाटापारा स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेज़ी विषय की व्याख्याता हैं। उन्होंने नारीवाद, राष्ट्रवाद, समाजवाद, युवा उत्प्रेरण जैसे ज्वलन्त मुद्दों को आधार बनाकर अपनी काव्य संग्रह का सृजन किया है।

काव्या को मिला जीवनदान, हुआ हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट और पेसमेकर सर्जरी

मुख्यमंत्री बघेल ने अंग्रेज़ी की व्याख्याता द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रेम प्रदर्शित करते हुए काव्य संग्रह लेखन एवं प्रकाशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे भी लेखन कार्य निरन्तर करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी लोग उपस्थित थे।

आईएएस देवेश ध्रुव को दी गयी विदाई

अल्प समय मे बहुत अच्छे कामों के लिए हमेशा याद किए जायेंगे- कलेक्टर

बलौदाबाजार-जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ आईएएस देवेश ध्रुव को आज सँयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सादर विदाई दी गई। इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन उनके द्वारा बेहद कम समय मे की गई कई उल्लेखनीय कार्यो का जिक्र करतें हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा बलौदाबाजार एसडीएम के रूप में आप अल्प समय मे बहुत अच्छे कामों के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने उनकी कार्य सीखने की ललक एवं कार्यो के प्रति गम्भीरता बेहद ही सराहनीय बताया उन्होंने कहा कार्यो के प्रति ऐसा जुनून हम सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होना चाहिए। इसके साथ ही अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी उनके साथ अनुभवो को बताते हुए सभी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।

अपनी एक अमिट छाप छोड़ी

आईएएस देवेश ध्रुव ने सतत रूप से कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर से मिले मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किए। गौरतलब है की पहली बार जिले में किसी आईएएस को एसडीएम के रूप में शासन द्वारा पदस्थापना दी गई थी। उन्होंने अपने 3 महीने के कार्यकाल में बहुत ही अच्छे कार्य करतें हुए बलौदाबाजार जिले में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। विगत दिनों पूर्व उनका स्थानांतरण बीजापुर एसडीएम के रूप में की गई है। विदाई कार्यक्रम के दौरान सँयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय,डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, आर के ध्रुव सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

36गढ़ीया सर्व समाज महासंघ जिला कार्यकारिणी का गठन 8 को माता कर्मा भवन में

36गढ़ीया सर्व समाज महासंघ जिला कार्यकारिणी का गठन 8 को माता कर्मा भवन में

महासमुन्द-36गढ़ीया सर्व समाज (एससी, एसटी, ओबीसी) महासंघ की बैठक 4 जनवरी को गायत्री मंदिर महासमुंद में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में एससी एसटी ओबीसी वर्ग के समाज प्रमुख उपस्थित हुए। जहां पर वर्तमान में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की हनन पर चिंता जाहिर करते हुए,संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक साथ संगठन से जुडृकर सरकारों का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया।

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव

यह संगठन पूर्णतः गैर राजनीतिक संगठन है। जिसमें अधिकारी कर्मचारी वकील व्यवसायी, किसान मजदूर, व एससी एसटी ओबीसी वर्ग के सभी जाति के पदाधिकारियों को जोड़ा जायेगा।साथ ही समाज के ऐसे राजनीतिक पदाधिकारी को जोड़ा जायेगा जो किसी भी दल या सरकार के गलत निर्णयो का खुलकर विरोध कर सके।

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

महासंघ के जिला अध्यक्ष मुन्ना साहु द्वारा नये पदाधिकारियों के गठन करने की प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से उपस्थित समाज प्रमुखों द्वारा 8 जनवरी 2020 को 12 बजे माता कर्मा सदन बीटीआई रोड़ महासमुन्द में रखने का निर्णय लिया गया। जिसमें सभी आरक्षित वर्ग के समाज प्रमुखों को उपस्थित होने की अपील किया गया।

विश्व के सबसे बड़े ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट से 2022-23 में मिलेगी सौर ऊर्जा

बैठक में 36गढ़ीया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश सलाहकार एस आर बंजारे, महामंत्री कमलेश ध्रुव, जिलाध्यक्ष मुन्ना साहु व साहु समाज के जिलाध्यक्ष धरमदास साहु, पटेल समाज के अध्यक्ष पवन पटेल,कुर्मी समाज से भरत चंद्राकार,कलार समाज से राजेश डडसेना, बसंत सिन्हा,रेशम मानिकपुरी,उत्तम वर्मा,रेखराज बघेल, चंद्रशेखर चंद्राकार,राम जी धुर्वशी,गुड्डा सिन्हा व समाज प्रमुख उपस्थित रहे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष मुन्ना साहु ने दिया।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण जिले के धान खरीदी केन्द्रों का

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

बागबाहरा के 5 खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल

बागबाहरा के 5 खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल

बागबाहरा- भिलाई सेक्टर 6 के पावर जिम में 2 और 3 जनवरी को स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयेजन किया गया था,जिसमे महासमुन्द जिले से नगर बागबाहरा के पावर लिफ्टर खिलाड़ियों ने पाँच स्वर्ण पदक प्राप्त किये जिसमें निश्चल ओझा जो महावीर व्यायामशाला के सदस्य है।

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

बागबाहरा के 5 खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल

गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित 30 लाख रूपए से अधिक मूल्य के लकड़ी की जप्त

स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दुष्यंत महंती, प्रतीक महंती, गौरव नामदेव और रौनक शर्मा ने नगर को गौरवान्वित किया है । रजत पदक शंकर नायक और कांस्य पदक गीतेश निषाद ने प्राप्त किया क्रमश: सभी खिलाड़ी द्विवेदी फिटनेस बागबाहरा में अभ्यासरत हैं ।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 03 लोगों पर कार्यवाही 120 बोरा धान जप्त

बागबाहरा के 5 खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल

831.72 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उनके इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विश्व के सबसे बड़े ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट से 2022-23 में मिलेगी सौर ऊर्जा

बागबाहरा के 5 खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल

72 लाख रुपए के अवैध गोल्ड स्टिफ सिगरेट के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 03 लोगों पर कार्यवाही 120 बोरा धान जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 06 लोगों पर कार्यवाही 245 बोरा धान जप्त
fail foto

महासमुंद-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी गई। जाँच दल द्वारा जिले में धुंआधार कार्यवाही करते हुए सोमवार 04 जनवरी 2021 को 03 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 120 बोरा धान (48 किवंटल) जप्त किया गया ।

टीम द्वारा 1. सुदामा पटेल पिता परसराम पटेल ग्राम तिलंजनपुर तहसील पिथौरा धान 40 बोरा 16किवंटल 2. श्री दुबे पिता संतराम साव ग्राम चिमरकेल तहसील बागबाहरा धान 50 बोरा 20 किवंटल 3. बिहारी नायक पिता निरंजन नायक ग्राम परेवापाली पो. सिंघोड़ा तहसील सरायपाली से धान 30 बोरा 12 किवंटल जप्त किया गया । इस तरह से 03 लोगों से 48 किवंटल धान जप्त किया गया ।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल दर्ज प्रकरण की संख्या – 179  है अबतक जप्त धान की कुल मात्रा – 9268 बोरा, 3707.2 क्विंटल है अवैध धान मामले में जप्त वाहन की कुल संख्या – 10 है ।

2,20,000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पीकप से बरामद 03 लोग गिरफ्तार

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 03 लोगों पर कार्यवाही 120 बोरा धान जप्त

4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बैठक लेगे 06 को

महासमुन्द-छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  थानेश्वर साहू की अध्यक्षता में 06 जनवरी को दोपहर 02.00 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग के हित में संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

 महिला आयोग के अध्यक्ष 13 जनवरी को करेंगे प्रकरणों की सुनवाई

महासमुंद- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक द्वारा महासमुंद जिले से प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों की सुनवाई 13 जनवरी 2021 को की जाएगी। इस दिन सुनवाई में 14 प्रकरणों को रखा जाएगा। यह सुनवाई पूर्वान्ह11.00 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में की जाएगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

महासमुंद-04 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के थाना कोमखान के नक्सल प्रभावित टुहलू चौकी  क्षेत्र में सायकल पेट्रोलिंग नक्सल गश्त सर्चिंग किया जाकर दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मातरबाहरा पहुंचकर पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा स्वीकृत रंग मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।इस दौरान ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया ।

दी गई समझाईस

हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को पुलिस अधीक्षक व स्टाफ द्वारा सायबर क्राईम,ऑनलाईन ठगी,एटीएम फ्राड,युपीआई पिन ठगी,ओटीपी,पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।

किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी-

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

सहयोग प्रदान करने की अपील

ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल व साल एवं बच्चों को पढाई हेतु प्रोत्साहित करते हुये उन्हे कापी,पेन,बिस्टिक,चॉकलेट वितरण किया गया। ग्राम सरपंच बिन्दा ठाकुर एवं अन्य ग्रामवासियों के द्वारा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव संबंधी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया जिस पर उन्होंने जिलाधीश तथा जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गांव के समस्याओं को अवगत कराने एवं समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास की बात कही गयी।

 

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

अधिकारी व् कर्मचारी रहे मौजूद

उपरोक्त अभियान में जिला महासमुंद के पुलिस अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा लितेश सिंह, सहायक सेनानी सौरभ सुमन, रक्षित निरीक्षक महासमुंद  नितिश नायर, थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक दीपा केवट, थाना प्रभारी कोमाखान उपनिरीक्षक उमाकान्त तिवारी, चैकी प्रभारी टुहलू सउनि0 लक्ष्मीनारायण साहू, 65 वाहिनी G कंपनी CRPF की टीम तथा यातायात पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

खेल संघ ने संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित कर अन्य समस्याओं से कराया अवगत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices