Home Blog Page 421

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी,कल होगा जिला में पहला ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी,कल होगा जिला में पहला ड्राई रन

बलौदाबाजार- स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास शासकीय कन्या उच्चातर माध्यमिक विद्यालय एवं भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बिटकुली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 से दोहपर 2 बजे तक ड्राई रन कर तैयारियों को परखा जायेगा।

गौरतलब है की भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की अनुमति मिलने पर आने वाले कुछ दिनों में पूरे देश मे कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियो के निर्देश दिए गए है। इसी तहत दूसरे चरण में सभी जिला में वैक्सीन कैसा लगेगा उसको लेकर ड्राई रन किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं यदि कोई गलती हो तो उन्हें सुधारा जा सके।

दी गई जानकारी

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी,कल होगा जिला में पहला ड्राई रन
fial foto

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की जिले में कुल 791 टिकाकरण केंद्र बनाये गए है। जिनमें विकासखण्ड बलौदाबाजार में 124, बिलाईगढ़ 136,भाटापारा 141, कसडोल 188, पलारी 109 एवं सिमगा में 93 प्रत्येक केंद्र में 3 कर्मचारियों का एक एक दल टीकाकरण के लिए उपस्थित होंगे। जिले में कुल 17 कोल्ड चैन पॉइंट मौजूद है।

जिसमें जिला हॉस्पिटल में 2 विकासखण्ड बलौदाबाजार में 2, बिलाईगढ़ 3,भाटापारा1,कसडोल 2, पलारी 2 एवं सिमगा में 5 इसी तरह आई लाईन रेफ्रिजरेटर 26 ड्रिप फ्रीज़र 31 के साथ एक वैक्सीन कैरियर वाहन उपलब्ध है। उन्होंने आगें बताया की जिले में पहले करीब 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा जिसमे जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अमला शामिल है। इसके साथ ही फ्रंट लाईन वर्कर्स राजस्व,पुलिस,जनसम्पर्क, नगरीय एवं पंचायत विभागों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

कलेक्टर-एस पी रहेगे उपस्थित

कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन को देखने जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला सहित रायपुर से आये डब्ल्यू एचओ एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि सहित तमाम मीडिया प्रतिनिधि गण उपस्थित रहैंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

म प्र कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों को मिली स्वर्णिम सफलता

म प्र कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों को मिली स्वर्णिम सफलता

भोपाल-खरगोन जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा पर 5 से 7 जनवरी, 2021 तक आयोजित आठवीं राष्ट्रीय कैनो स्लालॉम चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो रजत सहित कुल 5 पदक अर्जित किए हैं। एशियन चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालिफाय के सिलेक्शन ट्रायल हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

 पहले दिन राजा ने स्वर्ण पदक दिलाया

प्रतियोगिता के पहले दिन मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ी राजा केवट ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। राजा केवट ने यह पदक पुरुष वर्ग की केनो-1 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता। उन्होंने 84.84 सेकंड का समय लेकर रेस पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज के-1 मेन इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी धीरज कीर ने 81.81 सेकंड का समय लेकर रेस जीती और स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री रायपुर में टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन-

सी-1 वूमेन इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी जहान्वी श्रीवास्तव ने 123.82 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जहान्वी श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता की के-1 वूमेन स्पर्धा में 103.97 सेकंड का समय लेकर एक रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के खिलाड़ी अमित विश्वकर्मा ने बालक वर्ग की के-1 स्पर्धा 94.66 सेकंड का समय लेकर पूरी की और एक रजत पदक प्राप्त किया।

36 गढ़ हॉकी अकादमी को “साई” ने दी मान्यता खेलों के विकास में बड़ी उपलब्धियां

देश के 70 खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा

चैंपियनशिप में देश के 70 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं जिनमें अकादमी के 14 खिलाड़ी शामिल हैं। अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय कैनो स्लालाम प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी और भी अधिक पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

इंदौर में आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण किया CM चौहान ने

संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने बताया कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर महेश्वर में 11 मार्च, 2016 को देश के पहले प्राकृतिक स्लालाम कोर्स का शुभारंभ हुआ। जिसका प्रदेश के खिलाडिय़ों को लाभ मिल रहा है।वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के प्रशिक्षक देवेंद्र गुप्ता, अंकुर शर्मा और प्रिंस परमार के मार्गदर्शन में खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

400 नग कीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

400 नग कीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद-जिले की अब तक की हीरा तस्कर पर सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है इस मामले में एक तस्कर के पास से 400 नग कीमती हीरा बहुमूल्य रत्न बरामद किया गया है आरोपी के पास से एक पावर ग्लास, तोल मशीन व्  मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ पिथौरा में धारा 41 (1.4) जौ.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है ।

मुखबिर से मिली सुचना

महासमुंद पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पिथौरा क्षेत्र के ग्राम ठेका के पास एक व्यक्ति बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को रखा हुआ है एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल महासमुंद तथा पिथौरा पुलिस की टीम को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ।

अंतर्राज्यीय हीरा तस्कर के पास 20 लाख के मिले हीरे 2 गिरफ्तार

400 नग कीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी को दौडाकर कर पकड़ा

संयुक्त टीम ने मुखबिर के निशानदेही पर शिवा आईटीआई नेशनल हाईवे 53 के पास ग्राम टेका पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह अपना नाम भरत भाई पिता पतिराम भाई (40) निवासी टेका थाना पिथौरा का बताया उसने पूछताछ में पुलिस को गोलमोल जवाब देता रहा व्यक्ति की तलाशी लेने पर सफेद पॉलिथीन में लिपटा जैसे मिला जिस के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर उस खनिज पत्थर 400 नग वजनी 09.56 ग्राम कीमत करीब दस लाख को जप्त किया गया । महासमुंद जिले में पूर्वी हीरा की तस्करी की जा चुकी है जिले में कार्रवाई की गई है इस प्रकार का हीरा गरियाबंद जिले के क्षेत्र के पायलीखंड से उत्खनन किया जाता है जिसे चोरी कर लोगों के द्वारा बेचा जाता है जिसकी मार्केट में डिमांड होती है ।

380 पेटी “पार्टी स्पेशल” अन्ग्रेजी शराब के साथ 5 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

400 नग कीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुल्कर  साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी केशवराम कोसले साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत का प्रकाश नागरची, प्रकाश नंदू कुमार दास प्रवीण शुक्ला देवरिया ठाकुर शुभम पांडे रवि यादव ठाकुर दिनेश साहू सन्दीप भाई ललित यादव श्रीनाथ प्रधान जुगल पटेल हेमन्त नायक योगेंद्र दुबे कामता छत्रपाल सिन्हा अजय जांगड़े वीरेंद्र नेताम लाला राम कुर्रे थाना पिथौरा पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

इंदौर में आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण किया CM चौहान ने

इंदौर में आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण किया CM चौहान ने

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार ज़रूरी है। इसका विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ ज़मीन दी जाएगी। मध्य प्रदेश, देश में भविष्य का लॉजिस्टिक हब है। देश के मध्य में होने के कारण हमारा प्रदेश संभावनाओं से परिपूर्ण है। इंदौर कार्गो हब प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दौर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा। विदेश जाने वाले एक पार्सल को प्रतीकात्मक रूप से भेज कर आज से अंतर्राष्ट्रीय कार्गो की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दौर सपनों का शहर है। यह मध्य प्रदेश ही नहीं, देश का तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है। यहाँ का सेवा भाव और संस्कार अद्भुत हैं। आज इंदौर को अंतर्राष्ट्रीय कार्गो के रूप में एक बड़ी सौग़ात मिली है।

मध्य प्रदेश में क़ानून विरुद्ध काम करने वालों को सख़्त सजा दिलायी जाएगी ड्रग्स माफ़िया हो चाहे भू माफ़िया मध्य प्रदेश में उन्हें पनाह नहीं मिलेगी। हम इन्हें मध्य प्रदेश के धरती पर दिखने नहीं देंगे यह हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री ने गत दिवस इनडोर में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने पर स्थानीय प्रशासन को बधाई दी। किसान वर्ग से आह्वान किया कि अब वे वैश्विक गुणवत्ता के अनुरूप उत्पादन करें। इन्दौर से अब अंतरराष्ट्रीय निर्यात की सुविधा से मिल गई है।

इंदौर में आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण किया CM चौहान ने

कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संबोधित किया और इन्दौर को इस नई सुविधा के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महेन्द्र हार्डिया एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय कार्गो प्रमुख विशेषताएं

इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के लिए कार्गो का ट्रांसपोर्टेशन एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइन कर रही है। यह कार्गो हब इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अब इंदौर इन्टरनेशनल एयर कार्गो सेवा के अंतर्गत इस टर्मिनल की वार्षिक क्षमता करीब 38 हजार मेट्रिक टन होगी जो पूर्व में लगभग 10 हजार मैट्रिक टन थी। प्रति माह 3 हजार मेट्रिक टन से अधिक इंटरनेशनल कार्गो आपरेशन सेवाएं प्राप्त होंगी।

 

इंदौर में आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण किया CM चौहान ने

एयर कार्गो टर्मिनल के क्षेत्र अपग्रेडेशन के पश्चात न केवल कार्गो हैंडल करने की क्षमता में बल्कि कार्गो टर्मिनल पर प्रदान की जा रही सेवाओं में भी वृद्धि होगी । वर्तमान में किए गए अपग्रेडेशन के बाद कार्गो टर्मिनल पर पेरिशेबल कार्गो सेंटर भी स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से आयात निर्यात करने वाली ऐसी सामग्री जो जल्दी खराब हो जाती है उसे संरक्षित रखने के लिए हाईटेक कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से विशेष तापमान प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह एयर कार्गो टर्मिनल पर कार्गो की जांच के लिए इन हाउस एक्सरे मशीन के साथ-साथ फोर्क लिफ्ट, पर्याप्त मानव संसाधन एवं अन्य कई सुरक्षा गैजेट भी स्थापित किए गए हैंl

इंदौर से टेक्सटाइल एवं रेडी गारमेंट्स, नमकीन एवं मिठाई निरंतर निर्यात की जाती है। इंदौर से फिनिश्ड लेदर हांगकांग, बांग्लादेश, चीन, यूरोप एवं कोरिया को निर्यात किया जाता है। यहां से दवाइयां बांग्लादेश पाकिस्तान सिंगापुर जर्मनी एवं फ्रांस को निर्यात की जाती हैं। यही नहीं इंदौर से मशीनरी पार्ट्स हांगकांग, चीन, जर्मनी सहित यूरोप के कई देशों, कोरिया, यूएई एवं जिंबाब्वे को निर्यात किए जाते हैं। इंदौर से स्पेयर पार्ट्स भी हांगकांग, चीन, जर्मनी और जिंबाब्वे को निर्यात किए जाते हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

जिला कांग्रेस कमेटी भवन में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण

महासमुंद- जिला कांग्रेस कमेटी भवन मैं नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का पदभार ग्रहण एवं स्वागत कार्यक्रम रखा गया सबसे पहले सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को छत्तीसगढ़ प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला संसदीय सचिव विनोद विनोद चंद्राकर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर महासमुन्द जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर  सभी का स्वागत किया उसके पश्चात सभी ब्लॉक अध्यक्ष ने अपना परिचय दिया ।

संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं

छत्तीसगढ़ प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता उसे संगठन के अनुरूप ही चलना चाहिए और उसके नीति नीतियों का सम्मान करना चाहिए संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने भी संगठन के प्रति दायित्व को कैसे निभाया जाए और ब्लॉक अध्यक्षों का क्या कार्य होना चाहिए यह बताया कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने सभी ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को कहा कि वह मतभेद भुलाकर पार्टी के प्रति एक बंद होकर कार्य करें ताकि संगठन प्रभावी ढंग से काम कर सके और छत्तीसगढ़ की सरकार भविष्य के आने वाले चुनाव के लिए तैयार हो सके ।

जिला कांग्रेस कमेटी भवन में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण

उन ने यह भी कहा कि पद बड़ा नहीं होता पार्टी बड़ी होती है इस अवसर पर सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने अपने उद्बोधन में अपने अपने दायित्व को बताया और विश्वास दिलाया कि वह पार्टी के नीति नीति के साथ काम करेंगे और पार्टी को और मजबूत करेंगे इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जी की विशेष उपस्थिति रही और उन्हें सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई दी और पार्टी के प्रति समर्पित ढंग से काम करने की सलाह दी।

जिला कांग्रेस कमेटी भवन में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर ढेलू निषाद,खिलावन बघेल, करण दीवान, रवि निषाद, भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,पुष्पेंद्र पटेल , रामनारायण आदित्य ,विजय कुमार साहू , खिलावन साहू , रवि कश्यप , संतोष पटेल ,जितेंद्र सिद्धार, बलराम भोई , मोहित ध्रुव, सेवन लाल चंद्राकार दाऊ लाल चंद्राकार ,अरुण चंद्राकार, संजय शर्मा, सुरेश दिवेदी ,लेडगा राम साहू ,गुरमीत चावला, राशि त्रिभुवन महिलांग, ब्रिजेन हीरा बंजारे ,ममता चंद्राकार ,अनवर हुसैन, दारा साहू, संत लाल बारीक, हेमंत कौशिक, सुरेश पटेल, लहरी सिंह ठाकुर, धीरज नायक ,वसीम हुसैन ,ओमप्रकाश यादव, हर्ष शर्मा, गौतम सिन्हा, डी आर नायक ,लोकु साहू ,सुनील चंद्राकार ,प्रदीप चंद्राकार, चंद्रेश साहू ,सोमेश दवे, संदीप अग्रवाल ,डागा राम साहू ,कमलेश चंद्रकार,आलोक नायक, हेमंत डडसेना ,शोभि दास मानिकपुरी ,रांनारायन साहू ,छान्नु साहू ,थन सिंह, उदय राम सारथी, गोपी पाटकर अजय थवाइत इमरान खान ,जावेद जाफरी, अभय सोनवनी ,ठाकुर सिंह, राय ढोसेना ,बलदाऊ बंदे, रमेश नेताम, दुष्यंत होता आदि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के तहत 01 किवंटल से अधिक घी किया गया जप्त

‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के तहत 01 किवंटल से अधिक घी किया गया जप्त

जयपुर-मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु विशेष अभियान जयपुर जिला प्रशासन द्वारा ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ 04 जनवरी से 08 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दूसरे दिन 05 जनवरी को खाद्य निरिक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की।

जिला जयपुर की प्रथम टीम ने की कार्यवाही

जिला जयपुर की प्रथम टीम ने ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के तहत वीकेआई स्थित मैसर्स रामदेव फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से धनिया पाउडर(वेदम), हल्दी पाउडर(वेदम) और मीट मसाला (रामदेव) के सैम्पल लिए गए। नंबर एच-1 625 बी रोड नंबर 6 गायत्री कांटा के पास स्थित मैंसर्स वर्क पेलेस इसेन्टीयल प्राइवेट लिमिटेड पर निरीक्षण के दौरान काफी मात्रा में बेस्ट बिफोर निकला हुआ खाद्य पदार्थ पाया गया। उक्त फर्म की एक ब्रांच भीलवाड़ा में भी होना बताया गया है। ऎसा प्रतीत होता है कि यह फर्म आम जनता के साथ धोखाधड़ी एवं बेस्ट बिफोर निकला हुआ सामान विक्रय करता है एवं यह फर्म रिपेकिंग का कार्य भी करता है ।

साथ ही यह फर्म ऑनलाइन विक्रय का कार्य करता है। हरियाणा प्योर देसी घी की खरीदने की कीमत रुपये 325 है। मौके पर इनके द्वारा पैक किया जा रहा राजमा का नमूनीकरण किया गया एवं बेस्ट बिफोर निकले हुए माल को नष्ट करवाने एवं सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। बेस्ट बिफोर निकला हुआ खाद्य पदार्थ मिनरल वाटर, सोनपपड़ी,आईसिग सुगर, चॉकलेट ड्रेसिंग, स्पेनिश ओलिव खमन ढोकला एवं भोजन खाद्य पदार्थ आदि है। यहां से 750 लीटर देसी घी हरियाणा डेयरी और 396 लीटर गाय का घी सीज किया गया।

जिला जयपुर द्वितीय की टीम ने की कार्यवाही

जिला जयपुर द्वितीय की टीम ने ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के तहत दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन रोड पर मल्टीपरपज कॉम्प्लेक्स स्थित रुचि एग्रीकॉम इंडिया प्राईवेट लिमिटेड से दलिया क्लासिक(किराना किंग) और उड़द मोगर (गुलनार) के सैम्पल लिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मकर संक्रांति पर्व पर उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए टीमों का गठन किया है। साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है। यह समिति जांच दलों द्वारा की गई कार्यवाही, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी।

दूध से बने उत्पादों की होगी जांच

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत दूध से बने उत्पादों को जैसे- मावा, पनीर, अन्य दुग्ध उत्पादों की जाँच, आटा-बेसन, खाद्य तेल एवं घी, सूखे मेवे, मसाले, बाट एवं माप की जाँच को प्राथमिकता दी जायेगी। जांच दलों में उपखण्ड अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधिक-माप विज्ञान अधिकारी सहित अन्य अधिकारियोें का एक संयुक्त दल बनाया गया है। इस दल द्वारा खाद्य पदाथोर्ं का समय पर निरीक्षण कर नमूना लिया जायेगा एवं नमूनों की फूड टेस्टिंग लैब में जाँच करवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। मिलावटखोरों की सूचना देने हेतु कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किये गये है ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अब नजदीक के अस्पताल में मिलेगा तुरन्त उपचार-CM गहलोत

चिरंजीवी योजना में महंगे इलाज ऑर्गन ट्रांसप्लांट व् अन्य बीमारीयों को जोड़ा गया

जयपुर-सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में समय पर इलाज उपलब्ध हो सके इस दिशा में संवेदनशील निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2020-21 की अनुपालना में राज्य सरकार ने घायल व्यक्ति को नजदीक के निजी अस्पताल में तुरन्त उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

निर्देश जारी किए गए

उल्लेखनीय है कि कई बार सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को वहां से गुजर रहे राहगीर पास के अस्पताल में ले जाते हैं और अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले पंजीकरण कराने एवं काउंटर पर पैसा जमा कराने को कहा जाता है, इससे घायल व्यक्ति को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से उसकी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। ऎसे में निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक (जोन), सीएमएचओ तथा पीएमओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

वाराणसी में तेज रफ्तार से एसयूवी ने सड़क किनारे सोए लोगों को रौंदा 05 घायल

 

 

नगर कीर्तन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे फटाका के धमाके से 2 लोगों की मौत 11 घायल

अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

इन निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सड़क दुर्घटना से संबंधित आपातकालीन परिस्थिति में जब अस्पताल एवं डॉक्टर से चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराने की आशा की जाती है, ऎसे डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं किए जाने पर उसे भारतीय चिकित्सा परिषद (व्यवसायिक आचार, शिष्टाचार और नैतिक) विनियम, 2002 के अध्याय-7 में व्यवसायिक कदाचार मानते हुए संबंधित डॉक्टर के खिलाफ विनियम के अध्याय-8 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार के इस फैसले से सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए आगे आने वाले अच्छे लोगों (गुड सेमरिटन) को प्रोत्साहन मिलेगा एवं घायल व्यक्ति को मौके पर मौजूद अथवा वहां से गुजरने वाले लोग अस्पताल ले जाने के बाद आने वाली परेशानियाें से बच सकेंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

खाद्य सचिव ने रायपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

खाद्य सचिव ने रायपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर-खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज रायपुर जिले के धरसींवा, कूंरा, पंडरभट्टा, खैरखूंट और देवरी धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। खाद्य सचिव ने इन धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से बात-चीत की और धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली।

सचिव डॉ. सिंह ने खरीदी केन्द्रों में धान की समुचित खरीदी, व्यवस्थित रख-रखाव एवं किसानों को भुगतान सहित धान की गुणवत्ता एवं बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने खरीदी केन्द्रों में धान की गुणवत्ता और नमी का परीक्षण किया। खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध बारदानों का मिलान किया, साथ ही बारदानों को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

खाद्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्र में धान को सुरक्षित रखने के संबंध में पंडरभट्टा, खैरखूंट, देवरी में बनाये गये प्लेटफार्म की जानकारी ली और खरीदे गये धान को व्यवस्थित रूप से स्टेक में रखने तथा आकस्मिक वर्षा को ध्यान में रखते हुये कैप कव्हर लगाने तथा धूप पड़ने पर कैप कव्हर को हटाने एवं पुनः ढक़ने के निर्देश दिए।

 खाद्य सचिव ने रायपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

खाद्य सचिव ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों की संख्या की जानकारी ली और कहा कि राईस मिलर्स के द्वारा धान उठाव के समय शासन द्वारा निर्धारित प्रतिशत के आधार पर बारदाने लेकर आएं। किसानों से भी धान खरीदी के समय बारदाने उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मिलर्स द्वारा समयबद्व तरीके से धान उठाव करने के संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सचिव खाद्य को रायपुर के कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने बताया कि धान खरीदी कार्य को सर्वाधिक सर्वोच्च प्राथमिकता से सम्पन्न कराया जा रहा है। किसी भी धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी कार्य प्रभावित न हो एवं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

बारदानों की उपलब्धता मांग के अनुसार बनी रहे इसके लिए किसानों की संख्या एवं उनके द्वारा दिये जाने वाले धान की मात्रा के आधार पर योजना तैयार किया गया है। इस दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहकारिता विभाग के उप पंजीयक, खाद्य नियंत्रक एवं जिला विपणन अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

पिछले 12 दिनों से प्रतिदिन Covid-19 से होने वाली मौतों की संख्‍या 300 से रही नीचे

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-कोरोना महामारी से देश में होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 12 दिनों में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्‍या 300 से नीचे दर्ज की गई है। महामारी पर काबू पाने की प्रभावी रणनीति – पहचान करना, ट्रैक करना, विस्‍तृत और जोर-शोर से परीक्षण कराने के साथ ही मानकीकृत क्लीनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल – के चलते मौतों की संख्‍या को कम करना सुनिश्चित किया जा सका है।

पिछले सात दिनों में देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर सिर्फ एक मौत दर्ज की गई है। यह उपलब्धि केन्‍द्र सरकार की प्रभावी कोविड प्रबंधन एवं प्रतिक्रिया नीति के चलते हासिल हुई है। एक अन्‍य उपलब्धि के तौर पर, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। इस समय देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 2,27,546 है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी में भी कमी आई है और यह 2.2 प्रतिशत से नीचे (2.19 प्रतिशत) आ गई है।

सक्रिय मामलों की संख्‍या में गिरावट

प्रतिदिन ठीक हो रहे मरीजों की संख्‍या प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्‍या से अधिक हो रही है और इस तरह सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी है। पिछले 24 घंटों में ठीक हुए नए मरीजों की संख्‍या 21,314 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटों में दर्ज कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में 3,490 की गिरावट आई है।

पिछले 12 दिनों से प्रतिदिन Covid-19 से होने वाली मौतों की संख्‍या 300 से रही नीचे
fail foto

हाल के दिनों में देश में प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों की संख्‍या 20,000 से नीचे रही है। पिछले 24 घंटों में 18,088 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले सात दिनों में प्रति 10 लाख की आबादी पर 96 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ब्राजील, रूस, फ्रांस, इटली, अमेरिका और ब्रिटेन में ऐसे मामलों की संख्‍या बहुत अधिक है।

स्वस्थ होने की मामला बढ़ी

देश में आज की तिथि पर ठीक हुए मामलों की कुल संख्‍या बढ़कर 1 करोड़ के करीब पहुंच गई और वह 99,97,272 है। ठीक हो रहे मरीजों की संख्‍या प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्‍या से बढ़ रही है और रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत हो गई है। नए ठीक हुए रोगियों की संख्‍या का 76.48 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं।

पिछले 24 घंटों में केरल में एक दिन में कोविड के सबसे अधिक रोगी 4,922 ठीक हुए हैं, महाराष्‍ट्र में प्रतिदिन 2,828 और छत्तीसगढ़ में 1,651 रोगी ठीक हुए हैं नए सामने आए कुल मामलों में से 79.05 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

24 घंटों में कुल 264 मौतें

केरल में पिछले 24 घंटों में 5,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में कल 3,160 और छत्तीसगढ़ में 1,021 मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में कुल 264 मौतें हुई हैं जिनमें से 73.48 प्रतिशत मौतें 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हुई हैं। नई मौतों में से 24.24 प्रतिशत यानी 64 मौतें महाराष्‍ट्र में दर्ज की गई हैं। छत्तीसगढ़ में 25 और केरल में 24 मौतें दर्ज की गई हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

खादी ग्रामोद्योग व् भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

खादी ग्रामोद्योग व् भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह की अर्द्धसैनिक बलों में एक बड़ा स्‍वदेशी अभियान चलाने की परिकल्‍पना को गति देते हुए आज खादी ग्रामोद्योग आयोग और भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस के बीच अर्द्धसैनिक बलों को खादी कॉटन की दरियों की आपूर्ति करने का एक नया समझौता हुआ। खादी ग्रामोद्योग आयोग ने हर साल 1.72 लाख खादी कॉटन की दरियों की आपूर्ति के लिए आईटीबीपी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।

यह समझौता एक साल के लिए

इस समझौता पत्र पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के उप-मुख्‍य का‍र्यका‍री अधिकारी और आईटीबीपी के डीआईजी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्‍यक्ष  विनय कुमार सक्‍सेना और गृह मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव विवेक भारद्वाज तथा केन्‍द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में हस्‍ताक्षर किए। यह समझौता एक साल के लिए किया गया है जिसके बाद इसका फिर से नवीकरण किया जाएगा। 1.72 लाख दरियों की कुल कीमत 8.74 करोड़ रुपये है।

नीले रंग की दरियों की आपूर्ति

विशिष्‍ट विवरण के अनुरूप खादी ग्रामोद्योग आयोग 1.98 मीटर लंबी और 1.07 मीटर चौड़ी नीले रंग की दरियों की आपूर्ति करेगा। खादी की इन दरियों को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कारीगर तैयार करेंगे। खादी की दरियों के बाद, खादी के कंबल, चादरें, तकिये के कवर, अचार, शहद, पापड़ और प्रसाधन सामग्री जैसे उत्‍पादों पर भी काम किया जाएगा।

ऐतिहासिक कदम

खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्‍सेना ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे न सिर्फ हमारे बलों में स्‍वदेशी उत्‍पादों को प्रोत्‍साहन मिलेगा बल्कि खादी कारीगरों के लिए बड़े पैमाने पर अतिरिक्‍त रोजगार का सृजन भी होगा। अध्यक्ष सक्‍सेना ने कहा, ‘‘अपने जवानों को सर्वश्रेष्‍ठ गुणवत्ता वाले उत्‍पाद उपलब्‍ध कराना और इनकी समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी उच्‍च प्राथमिकता होगी। केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) से खरीद ऑर्डर मिलना खादी कारीगरों के लिए गर्व का विषय है जो कि देश के जवानों की अपनी तरह से सेवा कर रहे हैं।’’

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices