महासमुन्द-प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में अवैध गाँजा, ब्रॉउन शुगर,नशीला दवाई, सिरप, टेबलेट जप्त करने व अपराधों के रोकथाम, अन्तर्राजिय गैंग के खिलाफ़ सटीक कार्यवाही करने पर डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक एवम टीम को सम्मानित महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया ।
पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी के द्वारा महासमुंद जिले में विगत वर्ष 2020-21 में कोरोना लॉकडाउन जैसे महामारी में ड्यूटी के दौरान अपराध रोकथाम ,अन्तर्राजिय गिरोह को पकड़ने, पूरे राज्य में सबसे अधिक गांजा अवैध ब्राउन शुगर व नशीली टेबलेट,नशीला सिरप ,अन्य कैप्सूल आदि की तस्करी रोकने में सफलता, अर्जित करने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर आनंद छाबड़ा एवम जिला महासमुंद के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की तारीफ करते हुए इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया ।
जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण कार्ययोजना की हुई समीक्षा
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से
महासमुंद जिले में पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारी जिसमे साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत थाना सिंघोडा प्रभारी चंद्रकांत साहू जिला विशेष शाखा प्रभारी प्रदीप मिंज व मीनेश ध्रुव , संदीप भाई रवि यादव संतोष साँवरा डेविड चंद्राकर श्रीकांत भोई ,सुधीर बेहरा को भी इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया
महासमुंद पुलिस द्वारा कुल 107 प्रकरण में 185 आरोपी की गिरफ्तारी कर 69.58 क्विंटल गाँजा कीमती लगभग 10 करोड़ रुपये व 56.500 किलोग्राम वजनी गाँजा का पौधा एवम 730 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमती1.56 करोड़ रुपये व अलग अलग नशीला दवाई ,सिरप, टेबलेट जप्त कर पूरे राज्य में शीर्ष पर है।
प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान
उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी ,पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह , महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल बैंस,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा जिला रायगढ़ डीएसपी पितांबर पटेल जिला रायगढ़ आदि भी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/